/sootr/media/media_files/2025/06/20/indore-yoga-event-scyindia-mayor-2025-06-20-19-44-34.jpg)
Photograph: (The Sootr)
INDORE. इंदौर में 21 जून योग दिवस पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव अपने वार्ड में गोपुर चौराहे पर बड़ा आयोजन कराने जा रहे हैं। इस आयोजन की तैयारी लंबे समय से हो रही थी। बीजेपी के नेता के साथ नगर निगम, शासकीय अमले का भी फोकस वहीं था, लेकिन अब केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के आने से फोकस हट गया है। पूरा फोकस अब शासकीय आयोजन जो राजबाड़ा में होने जा रहा है, उसकी ओर हो चला है।
सरकारी योग आयोजन में सिंधिया अतिथि
मप्र शासन ने भी हर जिले में योग दिवस पर सरकारी आयोजन तय किए हैं और इसी के साथ इसके अतिथि भी तय कर दिए हैं। इंदौर जिले में राजबाड़ा में योग दिवस आयोजन हो रह है, इसमें केंद्रीय मंत्री सिंधिया और मंत्री कैलाश विजयवर्गीय अतिथि है।
इसके लिए पूरा सरकारी अमला तैयारी में जुटा हुआ है। यहां पर सुबह 6.30 से 6.40 तक सीएम डॉ. मोहन यादव का वर्चुअल भाषण होगा, वहीं पीएम नरेंद्र मोदी का वर्चुअल लाइव भाषण सुबह 6.40 से 7 बजे तक होगा।
ये भी पढ़ें...
दागदार डाॅक्टरों के हाथों में इंदौर-भोपाल की सेहत संभालने की कमान
इंदौर के कनाडिया बायपास की कीमती जमीन के लिए महिला को धमकाने वाले बिल्डर पर चार्ज तय
कोर्ट में पेश नहीं हुए नर्सिंग काउंसिल डायरेक्टर और रजिस्ट्रार, कोर्ट की टिप्पणी "हथकड़ी लगाकर लाओ"
MPPSC ने इंटरव्यू बोर्ड पर उठ रहे सवाल को दूर करने लिया बड़ा फैसला, ये सब रहेगा गोपनीय
उधर महापौर ने महिला अदाकारा को बुलाया
उधर महापौर गोपुर चौराहे पर योग दिवस पर आयोजन करने जा रहे हैं। इस आयोजन का भी वही समय है सुबह 6 बजे से जो सरकारी आयोजन राजबाड़ा का है। इस आयोजन में भीड़ जुटाने के लिए केरला स्टोरी फेम अदाकारा अदा शर्मा को बुलाया गया है।
इसे योग विथ मेयर का नाम दिया गया है, लेकिन अब चूंकि राजबाड़ा का आयोजन शासकीय है। इसी आयोजन की मप्र जनसंपर्क से भी प्रेस नोट जारी हुआ है, तो यहीं पर सभी नेता, जनप्रतिनिधि जाने वाले हैं।
thesootr links
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃
🤝💬👩👦👨👩👧👧
इंदौर महापौर | इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव