पूर्व एनएसजी कमांडो गिरफ्तार, तेलंगाना और ओडिशा से ड्रग्स लाकर राजस्थान में करता था सप्लाई

राजस्थान में पूर्व एनएसजी कमांडो बजरंग सिंह को ड्रग्स तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया गया। वह तेलंगाना और ओडिशा से गांजा लाकर राजस्थान में सप्लाई करता था।

author-image
Gyan Chand Patni
New Update
khalnayak
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

राजस्थान ATS और एंटी नॉर्कोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) की संयुक्त टीम ने एक बड़े ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार किया है, जो पूर्व एनएसजी कमांडो है। बजरंग सिंह, जो पहले आतंकवाद से निपटने वाली एनएसजी टीम का हिस्सा था, अब ड्रग्स तस्करी के धंधे में शामिल था। उसे तेलंगाना और ओडिशा से गांजे की तस्करी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।

गांजे की तस्करी का नेटवर्क

बजरंग सिंह पर 25 हजार रुपए का इनाम था और वह राजस्थान में गांजे की बड़ी खेप लाकर उसे छोटे हिस्सों में बांटकर सप्लाई करता था। उसके खिलाफ पहले भी कई केस दर्ज हैं, जिनमें तेलंगाना के हैदराबाद में 2 क्विंटल गांजे की तस्करी का मामला शामिल है। इसके अलावा, सीकर में भी उसके खिलाफ केस दर्ज है, जिसमें कई क्विंटल गांजा बरामद हुआ था।  

ये खबरें भी पढ़ें

राजस्थान के थानों में सुरक्षित नहीं सीसीटीवी की रिकॉर्डिंग, कहीं हार्ड डिस्क चोरी, तो कहीं कैमरे खराब

एनसीआरबी रिपोर्ट 2023 : राजस्थान में नकली नोट के मामलों में बढ़ोतरी, दिल्ली के बाद दूसरा स्थान

शुरू में था बीएसएफ में कॉन्स्टेबल

बजरंग सिंह ने अपनी पढ़ाई 10वीं तक की थी और फिर बीएसएफ में कॉन्स्टेबल के रूप में जॉइन किया। कद-काठी अच्छी होने के कारण वह जल्द ही अधिकारियों की निगाह में आ गया और उसका चयन एनएसजी कमांडो टीम में हो गया। उसने मुंबई में हुए 26/11 आतंकी हमले से निपटने वाली कमांडो टीम का हिस्सा बनकर अपनी सेवाएं दी।

राजनीतिक गतिविधियों में भागीदारी

रिटायरमेंट के बाद NSG कमांडो बजरंग सिंह ने राजनीति में कदम रखा और अपनी पत्नी को प्रधान का चुनाव लड़वाया, हालांकि वह चुनाव हार गई। इसके बाद एक परिचित के जरिए उसे तेलंगाना से गांजे की तस्करी से होने वाले लाभ के बारे में पता चला। उसने ओडिशा में जॉइन की हुई जगह के जरिए इस तस्करी में हाथ डाला और कुछ ही समय में इस काले धंधे का कुख्यात सरगना बन गया।

कुक से जुड़ी जानकारी और गिरफ्तारी

पिछले दो महीनों से एंटी नॉर्कोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) और एटीएस की टीम बजरंग सिंह की तलाश कर रही थी। उन्हें एक महत्वपूर्ण सूचना मिली कि बजरंग सिंह अपने विश्वस्त उड़ीसा के कुक को हमेशा अपने साथ रखता है। कुक का तस्करी से कोई लेना-देना नहीं था, लेकिन वह बजरंग का विश्वस्त सेवक था। ANTF टीम ने कुक के रिश्तेदारों से संपर्क किया और सर्च की दिशा में चुरू के रतनगढ़ तक पहुंचे।

ये खबरें भी पढ़ें

राजस्थान में पति-पत्नी छाप रहे थे नकली नोट, चंडीगढ़ और झालावाड़ पुलिस ने ऐसे दबोचा

राजस्थान में नि:शुल्क दवा योजना पर बार-बार उठ रहे सवाल : पांच साल में 795 सैंपल फेल

पूर्व एनएसजी कमांडो ड्रग्स तस्करी में गिरफ्तार

टीम ने रतनगढ़ में बजरंग सिंह को एक बुलेट बाइक पर आते देखा और उसका पीछा करते हुए उसके छिपने के ठिकाने पर दबिश दी। इस कार्रवाई के दौरान बजरंग सिंह को गिरफ्तार किया गया, और उसके द्वारा किए गए अपराधों का पर्दाफाश हुआ।

खंगाला जा रहा है नेटवर्क  

बजरंग सिंह के गिरफ्तार होने के बाद ANTF और ATS की टीम ने अब तक उसकी आपराधिक गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी इकट्ठा करना शुरू किया है। टीम उसे लेकर और पूछताछ कर रही है, ताकि उसकी तस्करी के नेटवर्क और अन्य अपराधों का खुलासा किया जा सके।

FAQ

1. बजरंग सिंह पहले क्या करता था?
बजरंग सिंह पहले एनएसजी कमांडो था, जिसने देश की सीमा की सुरक्षा और नक्सलवाद से निपटने में मदद की। 
2. बजरंग सिंह ने ड्रग्स तस्करी में क्या भूमिका निभाई थी?
बजरंग सिंह तेलंगाना और ओडिशा से गांजा लाकर राजस्थान में उसे छोटे हिस्सों में बांटकर सप्लाई करता था। वह इस धंधे का कुख्यात सरगना बन चुका था।
3. गिरफ्तारी के बाद क्या जानकारी मिली?
बजरंग सिंह के खिलाफ कई मामलों में जांच की जा रही है, जिसमें तेलंगाना और सीकर के मामले शामिल हैं। ANTF और ATS की टीम अब उससे पूछताछ कर रही है। 

राजस्थान ATS गांजे की तस्करी बीएसएफ पूर्व एनएसजी कमांडो ड्रग्स तस्करी में गिरफ्तार तेलंगाना और ओडिशा से गांजे की तस्करी NSG कमांडो
Advertisment