/sootr/media/media_files/2025/09/08/heavy-rain-alert-rajasthan-september-2025-2025-09-08-07-06-40.jpg)
Photograph: (TheSootr)
Rajasthan Weather Update : राजस्थान में मानसून (Monsoon) सक्रिय है और इसका असर राज्य के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश के रूप में दिखाई दे रहा है। 8 सितंबर 2025 को राज्य के मौसम विभाग ने 12 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। राजस्थान मानसून अलर्ट के अनुसार बाड़मेर, जालोर, सिरोही और उदयपुर में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। जैसलमेर, जोधपुर, बालोतरा, पाली, राजसमंद, डूंगरपुर और बांसवाड़ा में बारिश का ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) औरप्रतापगढ़ जिले में येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया गया है।
इस मौसम के दौरान इन जिलों में मेघगर्जन और वज्रपात की घटनाएँ भी हो सकती हैं, जिससे मौसम में अत्यधिक उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। ऐसे में स्थानीय प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली हैं, ताकि नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
डीग में गिरा मकान, दो बच्चों की मौत
डीग जिले के कामां थाना क्षेत्र के डुबोकर गांव में सोमवार यानि 8 सितंबर 2025 तड़के करीब 3 बजे दो मंजिला मकान भरभराकर गिर पड़ा। घर में पांच बच्चों के साथ सो रही मां परिवार सहित दब गई। दुर्घटना में दो बच्चों की मौत हो गई। डुबोकर का शमीम मेव हैदाराबाद में काम करता है। उनका परिवार डीग के डुबोकर गांव में रहता है। शमीम की पत्नी आयशा मेव अपने पांच बच्चों को लेकर मकान में सो रही थी। दो बच्चे ऊपर वाली मंजिल पर सो रहे थे। बाकी 3 बच्चे अपनी मां के साथ नीचे सो रहे थे। अचानक मकान भरभराकर गिर गया। मलबे में दबने से शमीम की 5 साल की पुत्री जारा मेव की मौत हो गई। हादसे के पांच घायलों को कामां अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें भरतपुर रेफर कर दिया गया। अस्पताल में इलाज के दौरान जारा के भाई सैफ की भी मौत हो गई।
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/09/08/heavy-rain-alert-rajasthan-september-2025-2025-09-08-11-43-00.jpg)
उदयपुर में हाइवे पर लैंडस्लाइड, फंसे वाहन
उधर, बारिश के कारण उदयपुर के झाडोल में नेशनल हाईवे-58 ई पर भारी लैंडस्लाइड हो गया। सोमवार तड़के 4 बजे से झाड़ोल उदयपुर मार्ग पर जाम लग गया। दोनों तरफ वाहनों की लगी लम्बी कतार लग गई।
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/09/08/heavy-rain-alert-rajasthan-september-2025-2025-09-08-09-42-24.jpg)
यह खबर भी देखें ...
राजस्थान भाजपा में नहीं सबकुछ ठीक! लंबे समय से अटकी कार्यकारिणी की घोषणा पर सबकी नजर
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/09/08/heavy-rain-alert-rajasthan-september-2025-2025-09-08-07-34-06.jpg)
राजस्थान के आठ जिलों में स्कूलों की छुट्टी
राजस्थान के कई जिलों में भारी बारिश के अलर्ट के बाद स्कूलों में छुट्टियां घोषित की गई हैं। 8 सितंबर 2025 को सिरोही, जालोर, बाड़मेर, डूंगरपुर, बालोतरा, बांसवाड़ा और सलूम्बर के सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में अवकाश रहेगा। उदयपुर जिले के नगर निगम क्षेत्र के बाहर सभी स्कूलों में अवकाश रहेगा। सिर्फ विद्यार्थियों को ही अवकाश मिलेगा, जबकि स्टाफ को विद्यालय में उपस्थित रहना होगा।
यह खबर भी देखें ...
राजस्थान में सिस्टम बीमार! कहां जाएं साइबर ठगी के शिकार, एक फीसदी भी दर्ज नहीं होती एफआईआर
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/09/08/heavy-rain-alert-rajasthan-september-2025-2025-09-08-07-34-53.jpg)
मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिणी राजस्थान में विशेष रूप से वेल मार्क लो तीव्र होकर अवदाब (Low-Pressure Area) में बदल चुका है, जो राजस्थान और गुजरात के कुछ हिस्सों पर प्रभाव डाल रहा है। इसके परिणामस्वरूप, दक्षिणी राजस्थान में भारी से अत्यधिक भारी बारिश (Heavy to Very Heavy Rainfall) हो रही है।
7 सितंबर 2025 को राजस्थान में कितनी बारिश हुई?
रविवार, 7 सितंबर 2025 को राजस्थान के विभिन्न जिलों में भारी बारिश हुई, जिसमें तेज हवाओं के साथ कई स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा हुई। सांचौर में 8 इंच बारिश दर्ज की गई, जबकि माउंट आबू में 6 इंच और अजमेर में 61 मिमी बारिश हुई। इसके अलावा, पिलानी में 38 मिमी, डबोक में 52 मिमी, संगरिया में 57 मिमी और जालौर में 66 मिमी बारिश दर्ज की गई। राजस्थान के कुछ अन्य हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश का दौर रहा।
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/09/08/heavy-rain-alert-rajasthan-september-2025-2025-09-08-07-35-50.jpg)
मानसून ट्रफ क्या है?
| |
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/09/08/heavy-rain-alert-rajasthan-september-2025-2025-09-08-07-36-48.jpg)
मानसून की रिकॉर्ड तोड़ बारिश
इस साल मानसून के दौरान राजस्थान ने रिकॉर्ड तोड़ बारिश की है। राजस्थान में मानसून की स्थिति को देखें तो पिछले तीन महीने में अब तक के आंकड़े बताते हैं कि प्रदेश के 10 जिलों में 1000 मिमी से अधिक बारिश हो चुकी है। इस वर्ष टोंक, धौलपुर, सवाई माधोपुर, दौसा, बारां, बूंदी, झालावाड़, कोटा, बांसवाड़ा और प्रतापगढ़ में 1000 मिमी से अधिक बारिश दर्ज की गई है।
पिछले वर्ष केवल चार जिलों में ऐसी बारिश हुई थी। इस वर्ष के आंकड़े बताते हैं कि 26 जिलों में असामान्य बारिश, 16 जिलों में सामान्य से अधिक बारिश और 1 जिले में सामान्य बारिश दर्ज की गई है।
यह खबर भी देखें ...
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/09/08/heavy-rain-alert-rajasthan-september-2025-2025-09-08-07-38-00.jpg)
दक्षिणी राजस्थान में तेज बारिश का अनुमान
मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान मानसून पूर्वानुमान के मुताबिक सोमवार को पश्चिमी राजस्थान में तेज बारिश के आसार हैं। विशेष रूप से, सांचौर में पिछले 24 घंटों में 210 मिमी बारिश दर्ज की गई है। माउंट आबू में 32 घंटे के अंदर 8 इंच बारिश हुई। इस समय के मौसम की स्थिति को देखते हुए, विशेष तौर पर इन क्षेत्रों में सावधानी बरतने की जरूरत है।
यह खबर भी देखें ...
REET 2021 : पेपर लीक मामले में सरकारी स्कूल का वाइस प्रिंसीपल गिरफ्तार, जानें कैसे कसा SOG ने शिकंजा
बाड़मेर में गिरी स्कूल की चारदीवारी, छुट्टी से टला बड़ा हादसा
वहीं, बाड़मेर जिले के सेड़वा उपखंड में भारी बारिश के कारण रविवार यानि 7 सितंबर 2025 को सरकारी हायर सेकेंडरी स्कूल पांधी का निर्वाण की चारदीवारी गिर गई। दीवार की ऊंचाई करीब 15 फीट थी। रविवार को स्कूल की छुट्टी होने के कारण कोई हादसा नहीं हुआ। पीईईओ सीताराम ने बताया कि स्कूल की 2 बिल्डिंग है। पुरानी बिल्डिंग में 8वीं तक क्लास चलती है और नई बिल्डिंग में 9 से 12वीं की क्लास चलती है। कुल 550 बच्चे अध्ययनरत हैं। नई बिल्डिंग की चारदीवारी का निर्माण करीब 2 साल पहले हुआ था, लेकिन बीते 2 दिनों से बारिश के चलते रविवार को दोपहर 12 बजे दीवार भरभराकर गिर गई।
FAQ
thesootrlinks
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩👦👨👩👧👧