/sootr/media/media_files/2025/08/27/rajasthan-top-news-27-aug-2025-08-27-20-06-03.jpg)
एसआई भर्ती 2021 में असफल रहे अभ्यर्थियों को 2025 की भर्ती में आयु सीमा में छूट देने के निर्देश, हाईकोर्ट का अहम फैसला
राजस्थान हाईकोर्टने सब - इंस्पेक्टर भर्ती - 2021 की भर्ती परीक्षा में असफल रहने वाले 12 आवेदकों को आयु सीमा में छूट देकर भर्ती प्रक्रिया में शामिल करने के निर्देश दिए हैं। जस्टिस आनंद शर्मा ने यह आदेश रामगोपाल व 11 अन्य की याचिका पर दिए। एडवोकेट हरेंद्र नील ने बताया कि एसआई भर्ती 2021 के पेपर लीक होने के कारण बड़ी संख्या में कैंडिडेट भर्ती प्रक्रिया में सफल नहीं हुए थे। इस भर्ती में हुई गड़बड़ियों की जांच एसओजी कर रही है और अब तक ट्रेनिंग ले रहे 54 कैंडिडेट सहित 122 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। इस भर्ती को रद्द करवाने के लिए दायर याचिकाओं पर हाईकोर्ट सुनवाई पूरी कर फैसला रिजर्व कर चुका है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
राजस्थान में खाद की कमी पर सियासी तकरार: गहलोत ने बताई कमी, सीएम भजनलाल शर्मा ने बताया भरपूर भंडार
राजस्थान में खाद की कमी को लेकर सियासी तकरार लगातार बढ़ रही है। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य में किसानों की खाद की भारी कमी का आरोप लगाया। उधर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने खाद के पर्याप्त भंडार का दावा करते हुए सरकार के प्रबंधन की सराहना की।
अशोक गहलोत ने राजस्थान की डबल इंजन सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि राज्य में यूरिया और DAP की भारी कमी है। इस वजह से किसान परेशान हैं। हालत यह है कि मुख्यमंत्री के गृह जिले भरतपुर में भी किसान खाद के लिए घंटों तक लाइन में खड़े रहते हैं, फिर भी उनको निराशा ही मिलती है। इसके साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा चुनाव के दौरान किसान हितैषी होने का दावा करती है, लेकिन जरूरत के समय किसानों को मदद नहीं मिलती। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
राजस्थान में आवारा कुत्तों को लेकर नए निर्देश : फीडिंग पॉइंट तय, नसबंदी और रेबीज टीकाकरण के निर्देश
सुप्रीम कोर्ट Supreme Court के आदेश के बाद राजस्थान सरकार ने आवारा कुत्तों की संख्या को नियंत्रित करने के लिए काम करना शुरू कर दिया है। इसके तहत सभी नगर निगम, परिषद और पालिकाओं को आवारा कुत्तों से जुड़ी योजनाओं को लागू करने का निर्देश दिया गया है। अब प्रत्येक क्षेत्र में कुत्तों के लिए विशेष भोजन स्थल (फीडिंग पॉइंट) बनाए जाएंगे। इन स्थलों की व्यवस्था के लिए नगरीय निकाय स्थानीय रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन और पशु कल्याण संगठनों से भी संपर्क करेंगे। राजस्थान में आवारा कुत्तों की नसबंदी और टीकाकरण शुरू होने से लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
RPSC भर्ती परीक्षा: 415 अभ्यर्थियों पर आजीवन बैन, 109 पर पांच साल की रोक , जानिए क्या है मामला
राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने भर्ती परीक्षाओं में फर्जीवाड़े पर बड़ी कार्रवाई की है। आयोग ने कुल 524 अभ्यर्थियों को डिबार कर दिया है। इनमें 415 को आजीवन और 109 को एक से पांच वर्ष के लिए परीक्षा से प्रतिबंधित किया गया है। आयोग की जांच में फर्जी डिग्री, गलत दस्तावेज और डमी अभ्यर्थी के मामले सामने आए। फर्जी डिग्री और दस्तावेज: 157 मामले, अनुचित साधन (Unfair Means): 148 मामले, डमी अभ्यर्थी (Dummy Candidates): 68 मामले, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का उपयोग: 38 मामले, पेपर/ओएमआर शीट गड़बड़ी: 62 मामले, अन्य गलत जानकारी: 51 मामले। सबसे ज्यादा मामले जालौर, बांसवाड़ा और डूंगरपुर जिलों से सामने आए हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
तीन साल से बंद पुलिया पर ले गया गूगल मैप, वैन नदी में गिरी, बच्ची की मौत, 3 महिलाएं लापता
आजकल गूगल मैप्स (Google Maps) हमारे जीवन का अहम हिस्सा बन चुका है। यह हमें रास्ते दिखाने और अनजाने स्थानों पर मार्गदर्शन करने के लिए एक प्रभावी उपकरण साबित हुआ है। लेकिन कभी-कभी इसका अत्यधिक और बिना सोच-समझे उपयोग खतरनाक (Dangerous) हो सकता है। राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले (Chittorgarh District, Rajasthan) में एक परिवार के साथ हुई दर्दनाक घटना (Tragic Incident) ने इस तथ्य को स्पष्ट कर दिया है। यह घटना एक चेतावनी है कि गूगल मैप पर आँख बंद कर भरोसा करना कितना खतरनाक (Dangerous) हो सकता है। यह दुर्घटना (Accident) 26 अगस्त 2025 को रात लगभग 1 बजे चित्तौड़गढ़ जिले के राशमी थाना क्षेत्र में घटित हुई। भीलवाड़ा से लौट रहे एक परिवार की वैन गूगल मैप के बताए रास्ते पर जा रही थी। गूगल मैप ने उन्हें एक मार्ग दिखाया, लेकिन इस मार्ग में एक खतरनाक और बंद पुलिया थी। अंधेरे में चालक को कोई खतरा दिखाई नहीं दिया और वैन पुलिया पर चढ़ते ही गहरे गड्ढे में गिर गई। इस हादसे में 4 साल की बच्ची की मौत हो गई, जबकि तीन महिलाएं लापता हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
राजस्थान विधानसभा सत्र एक सितम्बर से, पक्ष-विपक्ष दोनों बना रहे रणनीति, हावी रहेंगे ये मुद्दे
राजस्थान में 16वीं विधानसभा का चौथा सत्र एक सितंबर 2025 से शुरू होने जा रहा है। इस सत्र को लेकर विपक्ष (Opposition) ने अपनी रणनीति तैयार करना शुरू कर दिया है। सत्तापक्ष को घेरने के लिए विपक्ष ने कुछ प्रमुख मुद्दों को छेड़ने का निर्णय लिया है। इन मुद्दों में सड़क निर्माण (Road Construction), किसानों की समस्याएं (Farmers' Issues), स्वामी विवेकानंद छात्रवृत्ति योजना (Swami Vivekananda Scholarship Scheme) में कटौती, आतिवृष्टि और फसल खराबी (Heavy Rain and Crop Damage) जैसे संवेदनशील विषय शामिल हैं। विपक्षी पार्टी कांग्रेस (Congress) विधानसभा सत्र के दौरान इन मुद्दों को जोर-शोर से उठाने की तैयारी कर रही है। कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक इन मुद्दों पर सरकार से सख्त सवाल पूछने के लिए तैयार हैं। विपक्षी नेताओं ने सत्र के पहले दिन ही विधायक दल की बैठक बुलाने की योजना बनाई है, जिसमें यह निर्णय लिया जाएगा कि कौन सा मुद्दा किस विधायक द्वारा उठाया जाएगा। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
राजस्थान में नेताजी पर कानून का शिकंजा, फिलहाल राहत की नहीं उम्मीद
राजस्थान हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व मंत्री महेश जोशी (Former Minister Mahesh Joshi) के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले में राहत देने से इनकार किया। यह मामला उन पर लगे आरोपों के तहत दर्ज किया गया था। महेश जोशी पर आरोप था कि उन्होंने भ्रष्ट तरीके से राज्य के विकास कार्यों में गड़बड़ी की थी। इसके अलावा, आरएलपी के तत्कालीन दो विधायकों (Two RLP Former MLAs) पर भी भीड़ उकसाकर दंगा भड़काने (Inciting Riot by Provoking Crowd) का आरोप था। इन मामलों में सरकार ने केस वापस लेने की कोशिश की थी, लेकिन उच्च न्यायालयों ने इस पर सख्त रुख अपनाया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा स्थगित, जानें नया शेड्यूल और अन्य पूरी जानकारी
राजस्थान में ग्राम विकास अधिकारी (VDO) बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए एक महत्वपूर्ण खबर सामने आई है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (Rajasthan Staff Selection Board) ने 31 अगस्त 2025 को प्रस्तावित ग्राम विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा (VDO Exam) को स्थगित कर दिया है। अब यह परीक्षा 2 नवंबर 2025 को आयोजित की जाएगी। राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी परीक्षा यह बदलाव उम्मीदवारों के लिए एक अहम जानकारी है, क्योंकि 5 लाख से ज्यादा आवेदन प्राप्त हो चुके थे। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा यह निर्णय लिया गया कि एक ही दिन में सभी 5 लाख से अधिक उम्मीदवारों की परीक्षा कराना कठिन होगा। इस वजह से परीक्षा को 2 नवंबर तक स्थगित करने का फैसला लिया गया। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
राजस्थान की खबरें
RAJASTHAN Top News