/sootr/media/media_files/2025/09/18/collector-2025-09-18-18-40-37.jpg)
जयपुर पुलिस ने 50 लाख रुपए की साइबर ठगी Cyber fraud करने वाले बदमाश परमिंदर सिंह उर्फ सन्नी को गिरफ्तार किया है। आरोपी का खुलासा हुआ है कि उसने तत्कालीन जयपुर कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा को भी ठगा था। इसके खिलाफ जयपुर शहर में लगभग 80 से 85 साइबर ठगी के मामले दर्ज हैं।
तत्कालीन जयपुर कलेक्टर से ठगी
जयपुर में प्रॉपर्टी ब्रोकर बनकर ठगी करने के मामले में जिस बदमाश को पुलिस ने पकड़ा है, उसने बताया कि वह पूर्व आईएएस अंतर सिंह नेहरा से साइबर ठगी कर चुका है। पुलिस के अनुसार, परमिंदर सिंह ने तत्कालीन कलेक्टर के मकान को किराए पर दिलवाने के नाम पर उनसे 90 हजार रुपए लिए थे। आरोपी ने एक RAS अधिकारी का नाम लेकर कलेक्टर से संपर्क किया था और मकान किराए पर देने का झांसा दिया। बाद में आरोपी ने पैसे लेने के बाद अपना फोन बंद कर दिया। इस मामले में कलेक्टर ने शिप्रापथ थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।
ये खबरें भी पढ़िए
राजस्थान हाई कोर्ट की फटकार : अधिकारी कोर्ट के आदेश को कितने समय तक दबाकर रख सकते हैं?
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/09/18/anter-singh-nehara-2025-09-18-19-10-11.jpg)
बैंककर्मी को ठगने का मामला
इसके बाद, परमिंदर सिंह ने एक बैंककर्मी से फ्लैट दिलवाने के नाम पर ठगी की। उसने एक फ्लैट को किराए पर देने के लिए शिकार बनाए गए व्यक्ति से 36 हजार रुपए व 17,668 रुपए की दो अदायगी की। जब पैसे दे दिए गए, तो आरोपी ने अपना फोन बंद कर दिया और धोखा दे दिया। इस मामले में पीड़ित ने श्याम नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया।
आरोपी का शातिर तरीका
आरोपी परमिंदर सिंह उर्फ सन्नी (43) ने खुद को प्रॉपर्टी ब्रोकर बताकर कई लोगों को ठगा। वह किराए पर मकान दिलवाने के नाम पर लोगों से पैसे ऐंठता था। जांच में यह सामने आया कि उसने तत्कालीन जयपुर कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा को भी धोखा दिया था। उसने कलेक्टर से 90 हजार रुपए ठगे थे, जिनका इस्तेमाल बाद में सट्टे के खातों में किया गया।
पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई
जयपुर पुलिस ने मानसरोवर, शिप्रापथ और श्याम नगर से 6 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने 5 करोड़ रुपए की ठगी की थी। Cyber crime में परमिंदर सिंह भी शामिल था। पुलिस ने आरोपी से 39 एटीएम कार्ड, 6 लैपटॉप, 26 सिम कार्ड, 3 चेकबुक, और 4 लाख 56 हजार रुपए बरामद किए हैं। आरोपी के खिलाफ पहले भी 50 लाख रुपए की साइबर ठगी के मामले दर्ज हो चुके हैं।
ये खबरें भी पढ़िए
राजस्थान में फर्जी मार्कशीट से बनी सरपंच, अब तीन साल गुजरेंगे सलाखों के पीछे
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2025 : आंसर की जारी, ऐसे करें डाउनलोड
साइबर ठगी से जुड़े अन्य मामलों का खुलासा
परमिंदर सिंह ने ऑनलाइन सट्टा खेलने के लिए ठगी से आए पैसे सटोरियों के खातों में जमा करवा दिए थे। इस तरह के साइबर ठगी के मामलों में पुलिस को लगातार बढ़ोतरी हो रही है। आरोपी का नेटवर्क काफी बड़ा था, और उसे गिरफ्तार करने के लिए कई टीमों को लगाना पड़ा।