/sootr/media/media_files/2025/11/03/dumper-2025-11-03-15-33-35.jpeg)
Photograph: (the sootr)
Jaipur. राजस्थान की राजधानी जयपुर में सोमवार को बड़ा सड़क हादसा हो गया है। एक तेज रफ्तार डंपर सामने आई गाड़ियों को टक्कर मारता रहा। टक्कर से 15 से अधिक गाड़ियां चकनाचूर हो गईं। मौके पर ही 14 लोगों की मौत होने की सूचना है। 20 से अधिक गंभीर घायल हो गए हैं। डंपर की चपेट में आए राहगीरों के सड़क पर मरणासन्न पड़े होने के दृश्य देखकर हर किसी की चीख निकल गई।
जयपुर की नीरजा मोदी स्कूल की छत से गिरी छठी कक्षा की छात्रा, दर्दनाक मौत ने सुरक्षा पर खड़े किए सवाल
डंपर चालक को पकड़ा
डंपर चालक को मौके पर ही लोगों ने पकड़ लिया है। उसके साथ मारपीट की। पुलिस ने उसे लोगों से छुड़ाया। वहीं पुलिस और लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया है। गंभीर घायलों की तादाद अधिक होने के चलते मृतकों की संख्या बढ़ने की संभावना है। उधर, सवाई मानसिंह अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में चिकित्सकों की टीम एक्टिव होकर इलाज में जुट गई है।
जयपुर के हरमाड़ा स्थित लोहामंडी क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना में जनहानि अत्यंत दुखद एवं पीड़ादायक है।
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) November 3, 2025
संबंधित अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया है।
ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने परम धाम में स्थान दें व शोकाकुल…
लोहा मंडी के पास हुआ हादसा
यह हादसा जयपुर-सीकर राजमार्ग पर विश्वकर्मा में रोड नम्बर 14 के पास लोहा मंडी में हुआ है। पुलिस ने बताया कि दोपहर करीब 1 बजे तेज रफ्तार डंपर लोहा मंडी पेट्रोल पंप की तरफ से रोड नंबर 14 से होते हुए दिल्ली-अजमेर हाईवे पर चढ़ने के लिए जा रहा था। बताया जा रहा है कि इस दौरान डम्पर के ब्रेक फेल हो गए।
Rajasthan में Congress सरकार के वक्त हुई LDC भर्ती विवादों में ! जयपुर में 145 उम्मीदवारों पर डाउट !
जो मिला, उसको मारी टक्कर
रफ्तार तेज होने के कारण सड़क पर जो भी गाड़ियां सामने आईं, उन्हें वह टक्कर मारता रहा। 15 से अधिक वाहनों को टक्कर मारी। फिर डिवाइडर से टकराकर डंपर रुका। तब तक काफी जनधन की हानि हो गई। पुलिस व स्थानीय लोगों ने घायलों को एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया। वहीं शवों को कब्जे में लेकर कांवटिया हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया है।
300 मीटर दूर से टक्कर मारता आया डंपर
स्थानीय लोगों का कहना है कि टक्कर मारने वाला डंपर खाली था और हाईवे की तरफ जा रहा था। हाईवे से तीन सौ मीटर दूर से ही उसके सामने आ रहे वाहनों को टक्कर मारी। लोगों ने शोर मचाया तो काफी वाहन वाले इधर-उधर हो लिए और राहगीर भी जान बचाने के लिए भागे। चौपहिया और दुपहिया वाहन चालक भी चपेट में आ गए।
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/11/03/1-2025-11-03-15-38-50.jpeg)
नहीं मिली खाली जगह
सड़क के पास मकान होने के कारण डंपर चालक को खाली जगह भी नहीं मिली, जिससे वह ब्रेक फेल डंपर को उस तरफ मोड़ सके। बाद में डिवाइडर से टकराकर डंपर रुका। हादसे के बाद यातायात बाधित हो गया। पुलिस ने ट्रैफिक डायवर्ट किया है। दुर्घटनाग्रस्त वाहनों और डंपर को हटाया गया है।
जयपुर में तेज़ रफ्तार डंपर द्वारा एक के बाद एक कई वाहनों को टक्कर मारने से 11 लोगों की मृत्यु एवं अनेकों लोगों के घायल होने का समाचार अत्यंत दुःखद एवं हृदयविदारक है।
— Tika Ram Jully (@TikaRamJullyINC) November 3, 2025
मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान, शोकाकुल परिजनों को यह असहनीय दुःख…
मेडिकल स्टाफ अलर्ट मोड पर
डंपर हादसे में गंभीर घायलों को एसएमएस हॉस्पिटल के ट्रॉमा सेंटर में लाया जा रहा है। तीन जने गंभीर हैं, जिन्हें सेंटर में रेफर किया है। गंभीर घायलों की संख्या को देखते हुए हॉस्पिटल मैनेजमेंट में डॉक्टर्स और नर्सिंग स्टाफ की टीम भी अलर्ट पर है। हादसे के दौरान कई लोगों के कपड़े तक फट गए। आस-पास के लोगों ने सभी शवों को एक तरफ किया। इसके बाद जिन लोगों के कपड़े फट गए थे, उनके शरीर को गमछों से ढका।
हेरिटेज और धार्मिक स्थल बनेंगे स्मार्ट, नए तरीके से किया जाएगा विकसित, जयपुर स्मार्ट सिटी संवारेगी
बिखर गईं गाड़ियां
हादसे की टक्कर में जो भी गाड़ियां आईं, वे चकनाचूर हो गईं। डंपर की रफ्तार तेज होने के कारण गाड़ियां घिसटती गईं। कई मीटर तक चौपहिया और दुपहिया वाहन घिसटते रहे। हादसे के दौरान पिकअप और कारें आपस में भिड़ गईं। इससे गाड़ियों में बैठे लोग भी फंस गए। लोगों ने फंसे लोगों को बाहर निकाला। टक्कर से गाड़ियों का सामान भी बिखर गया। डंपर के टक्कर मारने के चलते लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया था, जिससे काफी लोग सचेत हो गए थे।
जयपुर की 86 अवैध कॉलोनियां : खाली जमीन को कब्जे में नहीं लेने पर अवमानना कार्यवाही की चेतावनी
राजस्थान में लगातार हादसे
राजस्थान में एक के बाद एक बड़े जानलेवा हादसे हो रहे हैं। रविवार रात को फलोदी के पास पर खड़े ट्रेलर में टेंपो ट्रैवलर ने टक्कर मार दी थी, जिसमें 18 लोगों की मौत हो गई। आज लोहा मंडी में डंपर हादसे में 14 की मौत हो चुकी है। मरने वालों का आंकड़ा बढ़ सकता है। इससे पहले जैसलमेर-जोधपुर राजमार्ग पर कुछ दिनों पहले स्लीपर बस में आग लगने से 28 लोगों की मौत हो गई थी। पांच दिन पहले जयपुर के नजदीक हाईटेंशन लाइन से स्लीपर बस की चपेट में आने से दो की मौत हुई थी।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us