जयपुर की नीरजा मोदी स्कूल की छत से गिरी छठी कक्षा की छात्रा, दर्दनाक मौत ने सुरक्षा पर खड़े किए सवाल

राजस्थान के जयपुर की नीरजा मोदी स्कूल में दर्दनाक हादसा। पांचवीं मंजिल की छत से गिरने से छठी कक्षा की छात्रा की मौत। पुलिस और एफएससल टीम मौके पर जांच में जुटी। छात्रा की मौत ने सुरक्षा पर खड़े किए सवाल।

author-image
Amit Baijnath Garg
New Update
neerja modi school

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Jaipur. राजस्थान के जयपुर के मानसरोवर इलाके में स्थित नीरजा मोदी स्कूल में शनिवार को दर्दनाक हादसा हो गया। स्कूल की पांचवीं मंजिल की छत से एक छात्रा गिर गई। छत से नीचे गिरने से छात्रा की मौत हो गई। हादसे की शिकार छात्रा छठी कक्षा की समायरा पुत्री विजय कुमार है, जो बारह साल की थी।

हादसे की सूचना मिलते ही स्कूल परिसर में अफरा-तफरी मच गई। बच्चे दहशत में आ गए। स्कूल प्रशासन छात्रा को लेकर हॉस्पिटल पहुंचा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई। 

एसआई भर्ती 2025 : राजस्थान हाई कोर्ट की लताड़, भर्ती परीक्षा मामलों में विश्वसनीयता खो चुकी सरकार

सीढ़ियों पर गिरी छात्रा 

पांचवीं मंजिल की छत से गिरी छात्रा नीचे सीढ़ियों के पास गिरी। जानकारी के अनुसार छात्रा सीढ़ियों के पास दीवार पर गिरी। गिरते ही छात्रा की चीख सुनकर स्टाफ और टीचर मौके पर भागे। छात्रा के सिर से खून बह रहा था। उसे तत्काल ही मेट्रो मास हॉस्पिटल लेकर गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया। सीढ़ियों और छत पर कैमरे लगे हुए हैं। पुलिस कैमरों से फुटेज देख रही है। 

राजस्थान हाई कोर्ट की जयपुर बेंच में धमकी भरे मेल से मचा हड़कंप, बम होने की धमकी दी, कोर्ट में सुनवाई रुकी

आला अधिकारी और एफएसएल मौके पर 

छात्रा के छत से गिरने और मौत होने की सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची। घटनास्थल का मौका मुआयना किया। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। शिक्षकों व स्टाफ से पूछताछ की जा रही है, ताकि घटना के सही कारणों का पता लगाया जा सके।

फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि छात्रा का गिरना दुर्घटनावश था या किसी अन्य कारण से। जांच पूरी होने के बाद ही सटीक कारणों का खुलासा हो सकेगा। सीसीटीवी फुटेज से छात्रा के गिरने के हादसे का वास्तविक पता लग पाएगा।

राजस्थान में धर्म परिवर्तन अब अपराध, लव जिहाद की शिकायत मिली तो 20 साल की कैद, बुलडोजर भी चलेगा

घटनास्थल को पानी से किया साफ

पुलिस जब मौके पर पहुंची तो वहां पानी फैला हुआ था। इससे जाहिर है कि पुलिस के आने से पहले ही स्कूल प्रशासन ने सीढ़ियों को साफ कर दिया। वहां लगे खून के छींटों को पानी डालकर हटा दिया। मीडिया में भी क्राइम सीन पर पानी से साफ किए जाने के सबूत दिखाए हैं। स्कूल प्रशासन ने पुलिस के आने से पहले क्राइम सीन को क्यों साफ किया, इस बारे में पूछताछ कर रही है।

राजस्थान हाई कोर्ट : ससुर को हर महीने बहू देगी 20 हजार रुपए, सैलरी से कटकर बैंक खाते में जाएगी रकम

सुरक्षा को लेकर सवाल

छात्रा के छत से गिरने की घटना से सुरक्षा सवाल उठने लगे हैं। सवाल उठ रहे हैं कि रेलिंग के बावजूद छात्रा कैसे गिर गई। क्या यह कोई हादसा है या अन्य कोई कारण। हालांकि पुलिस पड़ताल में लगी है। जल्द ही खुलासा हो जाएगा, लेकिन स्कूल में पांचवीं मंजिल से स्टूडेंट के गिरने की घटना ने बड़ा सुरक्षा सवाल खड़ा कर दिया है।

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल PET/PST की डेट जारी, यहां जानें कब होगी परीक्षा

शिक्षा मंत्री ने दिए जांच के आदेश

छात्रा की मौत के मामले में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने जांच के आदेश दिए हैं। घटना को लेकर शिक्षा मंत्री ने स्कूल में सुरक्षा के व्यापक प्रबंध को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए हैं। सरकार के साथ निजी स्कूल की सुरक्षा इंतजाम सुनिश्चित करवाने के आदेश दिए हैं। उधर, पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज ले लिए हैं। परिजनों को छात्रा के गिरने और मौत होने की सूचना मिली तो वे हॉस्पिटल पहुंचे।

राजस्थान जयपुर नीरजा मोदी स्कूल
Advertisment