/sootr/media/media_files/2025/12/03/khelo-games-2025-12-03-16-43-00.jpg)
Photograph: (the sootr)
Jaipur. राजस्थान की राजधानी जयपुर में आयोजित खेलो इंडिया गेम्स को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। करोड़ों का बजट खर्च करने के बावजूद इस आयोजन में न तो खिलाड़ी पहुंचे और ना ही दर्शक। इस खेल महाकुंभ की भव्यता पर खिलाड़ियों और दर्शकों की अनुपस्थिति का असर भारी पड़ रहा है।
MP-राजस्थान और बिहार में शीतलहर का अलर्ट, कोहरे से परेशानियां बढ़ी
400 मीटर दौड़ में मनीषा अकेले दौड़ी
खेलो इंडिया गेम्स के महिला 400 मीटर दौड़ के फाइनल में सिर्फ एक खिलाड़ी मनीषा अकेले दौड़ी। वह कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी से आई हैं। आयोजन में कोई अन्य महिला खिलाड़ी शामिल नहीं हुई, जिससे यह आयोजन सवालों के घेरे में आ गया। फाइनल राउंड में सलेक्ट होने के बावजूद अन्य खिलाड़ी ने हिस्सा नहीं लिया, जिससे इस खेल के आयोजन को लेकर गंभीर चिंताएं उठने लगीं।
एमपी में होगी राजस्थान पुलिस के जवानों की ट्रेनिंग, ये है वजह
हर्डल्स रेस में अकेले रुचित मोरी का प्रदर्शन
वहीं पुरुषों की 400 मीटर हर्डल्स रेस के फाइनल में भी कोई खास दृश्य नहीं दिखा। इस इवेंट में 8 एथलीटों का दौड़ना तय था, लेकिन जब रेस की बारी आई तो सिर्फ एक खिलाड़ी रुचित मोरी दौड़े। इस पर आयोजकों की तैयारी और खिलाड़ियों के प्रति अपील पर सवाल उठने लगे हैं।
करोड़ों खर्च मगर न दर्शक, ना खिलाड़ी
खेलो इंडिया गेम्स के आयोजनों के लिए सरकार ने भारी-भरकम बजट आवंटित किया था, लेकिन यह आयोजन पूरी तरह से विफल साबित हुआ है। न तो खिलाड़ियों ने अपने कार्यक्रम में हिस्सा लिया और ना ही दर्शकों ने इन इवेंट्स में रुचि दिखाई। ऐसे में आयोजकों की तैयारी पर सवाल उठते हैं, खासकर उस पैमाने पर जिस पर इस इवेंट को प्रस्तुत किया गया था।
बदलाव : राजभवन का नाम बदलकर किया गया लोकभवन, ऐसा करने वाला राजस्थान 9वां राज्य बना
समिति पर उठ रहे सवाल
जयपुर में आयोजित खेलो इंडिया गेम्स में इस तरह की लापरवाही और असफलता से आयोजन समिति और प्रशासन की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े हो गए हैं। आयोजकों ने करोड़ों रुपए खर्च किए, लेकिन आयोजनों का प्रभाव नकारात्मक ही रहा।
जयपुर में करोड़ो का बजट खर्च करके हो रहे खेलो इंडिया गेम्स में न दर्शक आ रहे हैं न ही खिलाड़ी।
— ReporteR Sahab (@ReporterSahab) December 3, 2025
400 मीटर महिला दौड़ में कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी की मनीषा अकेले दौड़ी।फाइनल राउंड में सलेक्ट होने के बावजूद खिलाड़ी नहीं पहुंचे।
पुरुषों की 400 मीटर हर्डल्स रेस के फाइनल में 8 एथलीटों… pic.twitter.com/S3dIWIkhsU
सरकार और आयोजकों से अपेक्षाएं
इस मामले में अब सरकार और आयोजकों से यह अपेक्षाएं की जा रही हैं कि भविष्य में इस तरह के आयोजनों के लिए बेहतर तैयारी की जाए और खिलाड़ियों के साथ ही दर्शकों को भी आकर्षित किया जाए। इसके अलावा आयोजकों को यह सुनिश्चित करना होगा कि हर इवेंट में सटीक रूप से प्रतियोगिता हो और सभी खिलाड़ी समय पर पहुंचे।
Career in Sports : खेलकूद या गेम्स में है इंट्रेस्ट, तो स्पोर्ट्स में बना सकते हैं करियर
गेम्स के मुख्य बिंदु
- खेलो इंडिया गेम्स में करोड़ों का बजट खर्च हुआ।
- महिला 400 मीटर रेस में केवल एक खिलाड़ी ने दौड़ लगाई।
- पुरुष 400 मीटर हर्डल्स रेस में सिर्फ एक खिलाड़ी ने भाग लिया।
- आयोजन में न खिलाड़ी पहुंचे, ना ही दर्शक।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us