/sootr/media/media_files/2025/10/21/luteri-dulhan-2025-10-21-14-35-37.jpeg)
Photograph: (the sootr)
राजस्थान की राजधानी जयपुर में लाखों रुपए के गहने और कैश लेकर एक दुल्हन भाग निकली। एक महीने पहले ही उसकी शादी हुई थी। शादी के बाद ही दुल्हन ससुराल में रही और झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर पति और परिजनों को 5 लाख रुपए की मांग रखी। भांकरोटा थाने में पीड़ित दूल्हे ने लुटेरी दुल्हन और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
राजस्थान मौसम अपडेट : दीपावली निकलने के साथ सर्दी बढ़ने के संकेत, गिरेगा तापमान, जाड़ा पकड़ेगा जोर
गरीबी की झूठी कहानी रची
पुलिस ने बताया कि भांकरोटा के रहने वाले 36 साल के युवक ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। रिपोर्ट के मुताबिक, उसके भाई के पड़ोस में रहने वाले दंपती ने धर्म की बहन बताकर परिवादी से शादी की बात की थी। गरीब परिवार की कुंवारी लड़की के माता-पिता की डेथ होना बताकर शादी खर्च उठाने की कहकर उसका रिश्ता करवाया था। जुलाई में परिजन-रिश्तेदारों की मौजूदगी में शादी हो गई। शादी के बाद दुल्हन को लेकर वह घर आ गया।
प्रतिशोध..! TheSootr ने दीया कुमारी की खबरें दिखाईं तो ले गई राजस्थान पुलिस
शारीरिक संबंध बनाने से इनकार किया
आरोप है कि शादी के बाद घर आते ही परंपरा बताकर दुल्हन ने विवाह के एक महीने तक शारीरिक संबंध बनाने से मना कर दिया। छूने की कोशिश करने पर मिर्गी का दौरा आने का नाटक करती रही। घरेलू कामकाज करने का दबाव बनाने पर झूठे केस में फंसाने की धमकी देती। कहती थी कि सुसाइड कर परिवार को फंसा दूंगी।
RAJASTHAN Top News : राजस्थान की बड़ी खबरें
करती रही रुपए की डिमांड
दुल्हन धमकी देकर रुपए की डिमांड करती। पैसे नहीं देने पर घर से बिना बताए चली जाती और फिर वापस लौटकर आ जाती। 9 अगस्त को अलमारी के लॉकर में रखे सोने-चांदी के गहने, 1.90 लाख रुपए और कपड़े और सामान चोरी कर ले गई। घर पर नई नवेली दुल्हन के लापता होने पर परिजनों ने काफी ढूंढा, लेकिन उसका पता नहीं चला।
दीपावली पर प्रदेश को क्रिकेट का तोहफा, रणजी मुकाबले में राजस्थान ने छत्तीसगढ़ को 9 विकेट से हराया
जांच की तो खुला राज
अलमारी संभालने पर गहने-कैश और कीमती सामान गायब मिलने पर लुटेरी दुल्हन के चोरी करने का अहसास हुआ। धर्म की बहन बताकर शादी कराने वाले दंपती से कॉन्टैक्ट करने पर उन्होंने भी झूठे केस में फंसाने की धमकी दी। लुटेरी दुल्हन ने कॉन्टैक्ट कर झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर 5 लाख रुपए की मांग रखी। बार-बार मिल रही धमकियों से परेशान होकर पीड़ित दूल्हे ने भांकरोटा थाने में एफआईआर दर्ज करवाई।