RAJASTHAN Top News : राजस्थान की बड़ी खबरें

नमस्कार, राजस्थान की बड़ी खबरों में आपका स्वागत है। 7 विश्वविद्यालयों में नए कुलगुरु नियुक्त। राहुल को एयर एंबुलेंस से लाएंगे जयपुर। धनतेरस-छोटी दीपावली पर 50 हजार करोड़ का कारोबार। हताश नजर आ रहे नरेश मीणा। चुनाव लड़ने के लिए कोर्ट की शरण में डॉक्टर...

author-image
Amit Baijnath Garg
New Update
Rajasthan top news 19 oct

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

18 देशों में निर्यात होता है अलवर में बना सजावटी सामान, एक से बढ़कर एक हजारों तरह के उत्पाद

राजस्थान के अलवर का बाजार पहले केवल राखियों के लिए जाना जाता था, लेकिन अब सजावटी सामान के मामले में भी शहर का नाम रोशन हो रहा है। सबसे बड़ी बात यह है कि 8 से 10 हजार परिवार पूरे साल मेहनत कर अपना यह सामान व्यवसायियों के माध्यम से 18 देशों तक पहुंचाते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित देश के तमाम मंत्री, नेता, अभिनेता सभी स्वदेशी सामान को अपनाने की अपील कर चुके हैं। अब दीपावली के मौके पर इसका असर भी नजर आने लगा है। सजावटी सामान का नाम आते ही अलवर की चर्चा होने लगती है। अलवर से सजावटी सामान देश-दुनिया में सप्लाई होते हैं। हजारों तरह के बंदरवाल, लटकन, झालर, रंगोली, माला, स्टीकर सहित तरह-तरह की चीज अलवर में तैयार होती हैं। करीब एक हजार से भी ज्यादा तरह के सजावटी सामान अलवर से देश सहित दुनिया के 18 देशों में निर्यात हो रहे हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

दीपावली पर प्रदेश को क्रिकेट का तोहफा, रणजी मुकाबले में राजस्थान ने छत्तीसगढ़ को 9 विकेट से हराया

राजस्थान की रणजी टीम ने दीपावली पर प्रदेश के क्रिकेट जगत को बड़ा तोहफा दिया है। नाथद्वारा के मिराज स्टेडियम में खेले गए इस सत्र के अपने पहले ही रणजी मुकाबले में राजस्थान ने छत्तीसगढ़ को नौ विकेट से रौंद दिया। मैच के अंतिम दिन राजस्थान को 56 रन का साधारण लक्ष्य मिला, जो उसने एक विकेट खोकर हासिल कर लिया। राजस्थान की जीत के हीरो मानव सुथार रहे, जिन्होंने पहली पारी में तीन विकेट लेने के बाद दूसरी पारी में आठ विकेट हासिल किए। एक तरफ राजस्थान क्रिकेट को संभालने वाले एडहॉक कमेटी के सदस्य आपस में विवाद की पिच पर खेल रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ मैदान के खिलाड़ी दमदार जीत हासिल कर रहे हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

अंता उपचुनाव लड़ने के लिए सरकारी डॉक्टर ने मांगा वीआरएस, सरकार ने मना किया तो ले ली कोर्ट की शरण

राजस्थान के जयपुर स्थित एसएमएस हॉस्पिटल के डॉ. विनय मल्होत्रा अंता विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ना चाहते हैं। वे बारां जिले की अंता सीट पर हो रहे उपचुनाव में विधायकी का चुनाव लड़ना चाहते हैं। इसके लिए उन्होंने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (वीआरएस) के लिए आवेदन किया है, लेकिन सरकार ने उनके आवेदन पर कोई निर्णय नहीं किया है। इसके चलते उनके चुनाव लड़ने की संभावना नहीं है। अंता उपचुनाव में 21 अक्टूबर नामांकन की अंतिम तारीख है। अगर सरकार ने फैसला नहीं किया, तो वह नामांकन भरने से वंचित रह जाएंगे। गौरतलब है कि डॉ. मल्होत्रा अभी नेफ्रोलॉजी विभाग में सीनियर प्रोफेसर हैं। वे सुपर स्पेशिलिटी ब्लॉक के मौजूदा अधीक्षक भी हैं। इससे पहले वे कुछ समय के लिए एसएमएस अस्पताल के अधीक्षक भी रह चुके हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

वेंटिलेटर पर चल रहे MBBS स्टूडेंट राहुल को एयर एंबुलेंस से लाएंगे जयपुर, SMS अस्पताल में करेंगे भर्ती

एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए कजाकिस्तान गए राजस्थान के जयपुर के रहने वाले राहुल घोसल्या जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं। ब्रेन हेमरेज के बाद राहुल कजाकिस्तान के अस्पताल में वेंटिलेटर पर हैं। उसे जयपुर में लाने के लिए परिजन और राजस्थान सरकार काफी दिनों से लगी हुई है। राहुल की सकुशल वापसी के लिए एयर एंबुलेंस के जरिए उसे लाया जाएगा। दीपावली के दिन 20 अक्टूबर को एयर एंबुलेंस के जरिए राहुल को जयपुर लाया जाएगा। जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में उसे एडमिट करके इलाज किया जाएगा। बताया जाता है कि 8 अक्टूबर को कजाकिस्तान में राहुल को ब्रेन हेमरेज हो गया। तब से वे वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

दीपोत्सव पर पुलिस मुस्तैद : सीसीटीवी और ड्रोन से निगरानी, रोशनी के चलते जयपुर में ट्रैफिक व्यवस्था बदली

धनतेरस से छह दिवसीय दीपोत्सव की तैयारी शुरू हो गई है। बाजार रोशनी से सराबोर हो चुके हैं। जमकर खरीदारी हो रही है। लाखों लोग बाजार में खरीदारी और घूमने के लिए आ रहे हैं। लोगों के उमड़ने से हर बाजार और गली में जाम के हालात हैं। ऐसे में कानून व्यवस्था संभालने और यातायात पर नजर रखने के लिए पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद है। चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी तैनात हैं। धनतेरस से रोशनी शुरू होने से बाजार में ट्रैफिक की अलग व्यवस्था की है। 19 से 22 अक्टूबर तक शहर में यातायात नियमों में बदलाव किए गए हैं। परकोटा में 19 से 22 अक्टूबर तक भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह बंद रहेगा। इस दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने और आपराधिक वारदातों पर लगाम के लिए पुलिस भी पूरी तरह से मुस्तैद है। व्यवस्था संभालने के लिए अतिरिक्त जाब्ता तैनात किया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

धनतेरस-छोटी दीपावली पर खिले बाजार, प्रदेश में 50 हजार करोड़ तो जयपुर में 7 हजार करोड़ का कारोबार

धनतेरस और छोटी दीपावली पर जयपुर सहित राजस्थान भर के बाजार चमक उठे। अच्छी खरीदारी से हर बाजार में रौनक देखी गई। चाहे वह सोने-चांदी की दुकान हो या कपड़े, मिठाई, पटाखे के प्रतिष्ठान। सजावट और दूसरे सामान की दुकानों पर भी ग्राहकों की भीड़ रही। फुटपाथ पर सामान बेचने वालों के अच्छी खरीदारी से चेहरे खिले हुए दिखे। धनतेरस पर सोने चांदी और बर्तनों की दुकानों पर पैसा बरसा तो छोटी दीपावली पर पटाखे, कपड़े, मिठाई, मेवे समेत घर-प्रतिष्ठान की सजावट सामग्री पर खूब बिक्री हुई। हजारों चौपहिया और दुपहिया भी बिके। जयपुर ही नहीं उदयपुर, जोधपुर, कोटा समेत प्रमुख शहरों और कस्बों के बाजार गुलजार रहे। ज्वैलरी मार्केट से लेकर कार-बाइक और टीवी-फ्रिज के शोरूम में सुबह से लोग खरीदी के लिए पहुंचने लगे। इस साल जयपुर में चांदी के सिक्कों के साथ 20 ग्राम के चांदी के लक्ष्मी-गणेश भी डिमांड में रहे। चांदी के मछली-हाथी भी ट्रेंड में रहे। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

दीपावली और छठ पूजा पर चलेंगी 44 जोड़ी स्पेशल ट्रेन, प्लेटफॉर्म टिकट पर अस्थायी रोक, मिलेगी सुविधा

दीपावली और छठ पूजा के मद्देनजर यात्रियों की बढ़ती भीड़ को नियंत्रित करने के लिए उत्तर-पश्चिम रेलवे ने खास इंतजाम किए हैं। राजस्थान के जयपुर जोन के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि दीपावली और छठ पर्व के दौरान यात्रियों के आवागमन को सुगम बनाने के लिए 44 जोड़ी विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं। उत्तर-पश्चिम रेलवे ने उच्च मांग वाले स्टेशनों जैसे राजस्थान, मुंबई, पुणे, हावड़ा और बिहार के आस-पास के क्षेत्रों के लिए 44 जोड़ी विशेष ट्रेनें चलाई हैं। इसके अलावा, 60 नियमित ट्रेनों में यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए 174 अतिरिक्त कोच जोड़े गए हैं। इन ट्रेनों के माध्यम से लाखों यात्री त्योहारों के समय यात्रा कर पाएंगे। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

राजस्थान के 7 विश्वविद्यालयों को मिल गए नए कुलगुरु, राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने जारी किए आदेश

राजस्थान के उच्च शिक्षा क्षेत्र में बड़ा कदम उठाते हुए राज्यपाल और कुलाधिपति हरिभाऊ बागडे ने सात विश्वविद्यालयों के लिए नए कुलगुरुओं की नियुक्ति की है। शनिवार को जारी आदेशों में राज्य सरकार के परामर्श से यह नियुक्तियां की गईं। इससे लंबे समय से खाली पड़े कई प्रमुख विश्वविद्यालयों के शीर्ष पद अब भर गए हैं। राज्यपाल ने कृषि विश्वविद्यालय, कोटा में डॉ. बिमला डूंकवाल, कृषि विश्वविद्यालय, जोधपुर में डॉ. वीरेंद्र सिंह जेतावत, श्री कर्ण नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय, जोबनेर में प्रो. पुष्पेंद्र सिंह चौहान, महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर में डॉ. प्रताप सिंह, जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर में प्रो. पवन कुमार शर्मा, डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन आयुर्वेद विश्वविद्यालय, जोधपुर में प्रो. गोविंद सहाय शुक्ला और राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय, कोटा में प्रो. निमित रंजन चौधरी को कुलगुरु नियुक्त किया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

अंता उपचुनाव : सियासी संग्राम में कमजोर-निराश नजर आ रहे नरेश मीणा, बोले-भाया के सामने मैं फीका

राजस्थान की अंता विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर राजनीतिक माहौल गरमाया हुआ है। कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियां मैदान में पूरी ताकत झोंक रही हैं, लेकिन इस बार चर्चा का केंद्र बने हैं निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा। कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने पर नरेश मीणा ने पार्टी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रमोद जैन भाया के आगे मेरी चमक फीकी पड़ गई है। नरेश मीणा ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा पर खुला हमला बोला। एक यूट्यूब इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि सुना है कुछ कांग्रेसी नेताओं के घर की दाल-रोटी प्रमोद जैन भाया के पैसों से चलती है। उन्होंने यह भी दावा किया कि भाया ने कांग्रेस कार्यालय के निर्माण के लिए बड़ी रकम दान दी थी। नरेश के इन बयानों ने कांग्रेस के भीतर खलबली मचा दी है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

दीपावली पर दुल्हन की तरह सजे बाजार, लुभा रहे हैं रंग-बिरंगी लाइटिंग और आकर्षक स्वागत द्वार

दीपावली से पहले जयपुर के बाजार दुल्हन की तरह सज गए हैं। रंग-बिरंगी झालरें और एलआईडी लाइटें चारों तरफ रोशनी बिखरने लगी हैं। सभी बाजारों में रोशनी शुरू हो गई है। धनतेरस से परकोटे और बाहरी शहरों में एक साथ रोशनी शुरू हो गई। इस बार सजावट स्वदेशी थीम पर है। कोई भी सामान विदेशी नहीं है। सभी सजावट और रोशनी के आइटम लोकल लगाए हैं। चाइनीज रोशनी नहीं लगाई गई है। सबसे पहले जयपुर के सबसे पॉश बाजार में शुमार एमआई रोड पर सजावट का स्विच ऑन हुआ और इसके साथ यह बाजार पूरी तरह से रंग-बिरंगी रोशनी से जगमगा उठा। यहां सबसे बड़ा आकर्षण विशिंग लैंप और छतरियां हैं। गवर्नमेंट हॉस्टल चौराहे से लेकर अजमेरी गेट तक जापानी थीम पर 22 हजार विशिंग लैंप लगाए हैं, जो रात में चमकते दिखाई दे रहे हैं। वहीं एमआई रोड की शान पांच बत्ती चौराहे को आकर्षक रंग-बिरंगी रोशनी और झालरों से सजाया गया है। बाजारों को रंग-बिरंगी राजस्थानी रंगों और अंब्रेलों से खूबसूरती से सजाया गया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

राजस्थान टॉप न्यूज
राजस्थान की खबरें

सजावटी सामान अलवर रणजी एसएमएस हॉस्पिटल राजस्थान सरकार राहुल घोसल्या दीपोत्सव धनतेरस रेलवे उत्तर-पश्चिम रेलवे छठ पूजा राजस्थान कुलगुरु कांग्रेस नरेश मीणा अंता उपचुनाव अंता विधानसभा सीट जयपुर दीपावली राजस्थान की खबरें राजस्थान टॉप न्यूज
Advertisment