वेंटिलेटर पर चल रहे MBBS स्टूडेंट राहुल को एयर एंबुलेंस से लाएंगे जयपुर, SMS अस्पताल में करेंगे भर्ती

ब्रेन हेमरेज के चलते कजाकिस्तान के अस्पताल में वेंटिलेटर पर है राजस्थान के जयपुर निवासी राहुल। दीपावली पर एयर एंबुलेंस से लाया जाएगा। इलाज के लिए एसएमएस अस्पताल में भर्ती किया जाएगा।

author-image
Amit Baijnath Garg
New Update
rahul ghosalya

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Jaipur. एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए कजाकिस्तान गए राजस्थान के जयपुर के रहने वाले राहुल घोसल्या जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं। ब्रेन हेमरेज के बाद राहुल कजाकिस्तान के अस्पताल में वेंटिलेटर पर हैं। उसे जयपुर में लाने के लिए परिजन और राजस्थान सरकार काफी दिनों से लगी हुई है। 

पीएम श्री एयर एंबुलेंस से भोपाल से गुड़गांव एयरलिफ्ट हुई 7 साल की मासूम

एयर एंबुलेंस से लाएंगे

राहुल की सकुशल वापसी के लिए एयर एंबुलेंस के जरिए उसे लाया जाएगा। दीपावली के दिन 20 अक्टूबर को एयर एंबुलेंस के जरिए राहुल को जयपुर लाया जाएगा। जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में उसे एडमिट करके इलाज किया जाएगा। 

अफसर के 2 नवजात बच्चों की जान खतरे में, एयर एंबुलेंस से ले गए हैदराबाद

8 अक्टूबर को ब्रेन हेमरेज

बताया जाता है कि 8 अक्टूबर को कजाकिस्तान में राहुल को ब्रेन हेमरेज हो गया। तब से वे वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं। राहुल को इंडिया लाने के लिए कई दिनों से परिजन, सामाजिक संस्थाएं मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री से मिल चुके हैं। सरकार के प्रयासों से राहुल को एयर एंबुलेंस के जरिए लाया जा रहा है। 

AIIMS BHOPAL: डॉक्टर की जान बचाने के लिए सीएम मोहन यादव ने भेजी एयर एंबुलेंस

बिगड़ती चली गई तबीयत

वर्ष 2021 से राहुल एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए कजाकिस्तान में हैं। 8 अक्टूबर को लाइब्रेरी में पढ़ाई के दौरान उसे उल्टियां होने लगीं और चक्कर आने लगे। उसे तब चिकित्सक को दिखाकर दवाई दी गई, लेकिन तबीयत ठीक नहीं हुई। बाद में उसे मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में ही एडमिट करा दिया। लगातार तबीयत बिगड़ने पर वह वेंटिलेटर सपोर्ट पर आ गया है। 

दीपोत्सव पर पुलिस मुस्तैद : सीसीटीवी और ड्रोन से निगरानी, रोशनी के चलते जयपुर में ट्रैफिक व्यवस्था बदली

जयपुर पहुंचने के बाद होगा इलाज

राजस्थान एसोसिएशन ऑफ नॉर्थ अमेरिका के अध्यक्ष प्रेम भंडारी के मुताबिक, विदेश मंत्रालय, इंडियन कम्युनिटी वेलफेयर फंड, राजस्थान एसोसिएशन ऑफ नॉर्थ अमेरिका और जन सहयोग से कोशिशें कामयाब रही हैं। राहुल दीपावली पर जयपुर आ जाएगा। जयपुर पहुंचने के बाद एसएमएस हॉस्पिटल में इलाज की व्यवस्था भी कर दी गई है।

FAQ

1. राहुल को कजाकिस्तान से जयपुर लाने के लिए कौन सी व्यवस्था की गई है?
राहुल को एयर एंबुलेंस (Air Ambulance) के जरिए 20 अक्टूबर को जयपुर लाया जाएगा, जहां उनका इलाज एसएमएस अस्पताल (SMS Hospital) में किया जाएगा।
2. राहुल की तबियत किस कारण से बिगड़ी?
राहुल को ब्रेन हेमरेज (Brain Hemorrhage) हो गया था, जिसके बाद उनकी स्थिति गंभीर हो गई और उन्हें वेंटिलेटर (Ventilator) सपोर्ट पर रखा गया।
3. राहुल के इलाज के लिए कौन सी संस्थाओं ने मदद की है?
राजस्थान एसोसिएशन ऑफ नॉर्थ अमेरिका (RANA) और कई अन्य सामाजिक संस्थाएं (Social Organizations) ने राहुल के इलाज के लिए मदद की है और उन्हें एयर एंबुलेंस (Air Ambulance) से लाने की व्यवस्था की है।

एमबीबीएस ब्रेन हेमरेज एसएमएस हॉस्पिटल जयपुर राजस्थान राहुल घोसल्या
Advertisment