/sootr/media/media_files/2025/08/28/police-raj-2025-08-28-19-18-11.jpg)
जयपुर में चोरी और भगवान के प्रति श्रद्धा का एक अनोखा मामला सामने आया है। चोरों ने 22 लाख की चोरी की और फिर चोरों ने खाटू श्याम मंदिर में 11 हजार रुपए चढ़ाए । इसके बाद, चोरी की रकम से उन्होंने नशा भी किया और 13 दिनों में करीब 3 लाख रुपए की स्मैक उड़ा दी।
चोरी की वारदात और गिरफ्तारी
जयपुर के करधनी इलाके में करीब 15 दिन पहले 22 लाख रुपए की चोरी हुई थी। पुलिस ने अब इस मामले को सुलझा लिया है और दो चोरों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान राजेश श्रीवास्तव और रणजीत सिंह के रूप में हुई है। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने चोरी की रकम से महंगे कपड़े, जूते और अन्य लग्जरी सामान खरीदे और फिर किराए पर टैक्सी लेकर खाटू श्याम मंदिर गए।
स्मैक की लत और चोरी की रकम का खर्च
पुलिस के अनुसार, दोनों आरोपी स्मैक के आदी हैं और चोरी के बाद लगभग 3 लाख रुपए की स्मैक और 40 हजार रुपए की कोल्ड ड्रिंक खरीदकर पी गए। उन्होंने चोरी की रकम से न केवल नशे की लत पूरी की, बल्कि महंगे होटल में भी खर्च किया। पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों ने 13 दिनों में जयपुर में रहकर हर रोज 25 से 30 हजार रुपए स्मैक पर खर्च किए।
राजस्थान हाईकोर्ट ने रद्द की एसआई भर्ती 2021, परीक्षा के पेपरों की हुई थी खरीद-फरोख्त
राजस्थान कांग्रेस में विभाग-प्रकोष्ठों में कुर्सी पाने की मची होड़, नेता कर रहे दिल्ली तक लॉबिंग
पुलिस कार्रवाई और बरामदगी
पुलिस ने 4 दिन पहले आरोपियों को गिरफ्तार किया, जब वे बिहार के आरा और प्रयागराज से आए थे। गिरफ्तारी के दौरान उनके पास से दो अवैध हथियार और 10 कारतूस भी बरामद किए गए। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने रावण गेट के पास एक मकान में ताले तोड़कर 22 लाख रुपये और ज्वेलरी चुराई थी।
राजस्थान में भाजपा नेता के बेटे पर डीजीजीआई की रेड, 10 करोड़ की जीएसटी चोरी का मामला
चोरी की गई रकम और ज्वेलरी की बरामदगी
पुलिस ने आरोपियों की तलाशी के दौरान राजेश के पास से 3.5 लाख रुपए नकद और चोरी की गई ज्वेलरी भी बरामद की। रणजीत ने बताया कि उसने अपने हिस्से के करीब 3 लाख रुपए उत्तर प्रदेश के अपने दोस्तों के बैंक खातों में जमा करवा दिए।
कई आपराधिक मामले दर्ज
दोनों आरोपी राजेश और रणजीत पर पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। राजेश पर 11 और रणजीत पर 7 आपराधिक मामले पहले से ही दर्ज हैं। पुलिस ने अब इन आरोपियों से जुड़े अन्य पहलुओं की जांच शुरू कर दी है। राजस्थान पुलिस ने ऐसे कई मामलों का खुलासा किया है, जिनमें चोरों को स्मैक की लत रही है| जयपुर में 22 लाख की चोरी के मामलों में पकड़े गए युवकों को भी स्मैक की लत है। इससे राज्य में नशे की बढ़ती प्रवृत्ति का भी पता चलता है।
FAQ
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स औरएजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧👩