वैष्णो देवी लैंडस्लाइड, राजस्थान के 4 ज्वेलर भाइयों की मौत: श्रीनगर घूमने के बाद माता के दर्शन करने निकले थे

राजस्थान के 4 ज्वेलर भाइयों की वैष्णो देवी ट्रैक पर लैंडस्लाइड में मौत हो गई। हादसा अर्धकुमारी के पास हुआ। मृतकों के परिजनों को वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की तरफ से पांच-पांच लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा।

author-image
Gyan Chand Patni
New Update
death raj
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

वैष्णो देवी मंदिर के ट्रैक पर हुए लैंडस्लाइड में राजस्थान के चार ज्वेलर भाइयों की दर्दनाक मौत हो गई। इन मृतकों में तीन सुजानगढ़ (चूरू) के निवासी थे और एक नागौर का रहने वाला था। इस हादसे में दो सगे भाई थे और दो रिश्ते में भाई थे।

श्रीनगर घूमने के बाद माता वैष्णो देवी के दर्शन करने निकले थे  

परिवार के मुताबिक, चारों युवक सात दिन पहले श्रीनगर घूमने गए थे। श्रीनगर से लौटने के बाद, उन्होंने माता वैष्णो देवी के दर्शन करने का निश्चय किया और मार्ग पर स्थित अर्धकुमारी के पास मंगलवार, 26 अगस्त को यह हादसा हो गया।

 लैंडस्लाइड और पत्थरों में दबकर हुई मौत  

इस दुखद घटना में चारों श्रद्धालु बड़े-बड़े पत्थरों के नीचे दब गए।  चश्मदीदों के अनुसार, अचानक बहुत बड़े पत्थर गिरने से ये लोग उसकी चपेट में आ गए।

राजस्थान में भाजपा नेता के बेटे पर डीजीजीआई की रेड, 10 करोड़ की जीएसटी चोरी का मामला

आसाराम 30 अगस्त को होगा जेल की सलाखों के पीछे, जानें राजस्थान हाईकोर्ट ने याचिका खारिज कर क्या कहा

मृतकों का परिचय और व्यवसाय  

हादसे में जिन चार लोगों की मौत हुई है, उनमें सुजानगढ़ के अरविंद (35), अनिल (43) और गजानंद (32) शामिल हैं। जबकि नागौर के संदीप (35) की भी जान गई। अरविंद और अनिल सगे भाई थे, जिनकी ज्वेलरी की दुकान सुजानगढ़ के इंदिरा प्लाजा मार्केट में थी। वहीं, गजानंद की दुकान सारोठिया मार्केट में थी और संदीप नागौर में ज्वेलरी शॉप में काम करता था।

vaishno devi
Photograph: (AI)

भारी बारिश से बिगड़े हालात  

मंगलवार को जम्मू में 24 घंटे में 250 मिमी से ज्यादा बारिश हुई, जिसके चलते कई इलाके बाढ़ से घिर गए थे। इस भारी बारिश का असर कई घरों और खेतों पर पड़ा। वैष्णो देवी लैंडस्लाइड में राजस्थान के 4 भाइयों की मौत से हालात की गंभीरता पता चलता है।

जनगणना 2027 : राजस्थान के चार जिलों में शुरू होगा प्री-टेस्ट, जाति गणना भी होगी शामिल

राजस्थान हाईकोर्ट का अहम फैसला, प्लेसमेंट एजेंसी से नियुक्त कर्मचारियों को भी मिलेंगे लाभ, जानें पूरा मामला

मुआवजा और सरकारी सहायता 

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने अस्पताल में भर्ती घायलों से मुलाकात की और यह कहा कि यह घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण थी। मृतकों के परिजनों को वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की तरफ से पांच-पांच लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा। इसके अलावा, डिजास्टर मैनेजमेंट से चार-चार लाख रुपये की मदद भी की जाएगी।

FAQ

1. वैष्णो देवी ट्रैक पर लैंडस्लाइड में राजस्थान के कितने लोग मारे गए?
वैष्णो देवी ट्रैक पर हुए लैंडस्लाइड में राजस्थान के 4 ज्वेलर भाइयों की मौत हो गई।
2. लैंडस्लाइड कब हुआ था?
उत्तर: यह लैंडस्लाइड 26 अगस्त को अर्धकुमारी के पास हुआ था, जिसमें चार ज्वेलर भाइयों की जान चली गई।
3. मृतकों के परिजनों को कितनी सहायता दी गई है?
मृतकों के परिजनों को वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड द्वारा पांच-पांच लाख रुपए और डिजास्टर मैनेजमेंट से चार-चार लाख रुपए की मदद दी जाएगी।

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट केसाथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢

🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

Keywords or Tags

वैष्णो देवी लैंडस्लाइड (Vaishno Devi Landslide)

राजस्थान ज्वेलर (Rajasthan Jewelers)

माता वैष्णो देवी (Mata Vaishno Devi)

लैंडस्लाइड में मौत (Death in Landslide)

कश्मीर बाढ़ (Kashmir Flood)

Focus Keyword:

वैष्णो देवी लैंडस्लाइड (Vaishno Devi Landslide)

वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड लैंडस्लाइड में मौत वैष्णो देवी लैंडस्लाइड में राजस्थान के 4 भाइयों की मौत राजस्थान वैष्णो देवी