/sootr/media/media_files/2025/12/31/jaisalmer-2025-12-31-14-48-35.jpg)
Photograph: (the sootr)
Jaipur/Jaisalmer. राजस्थान में पर्यटन सीजन के दौरान जैसलमेर में सैलानियों को नो-रूम की स्थिति का सामना करना पड़ा। प्रदेश में न्यू ईयर जश्न के चलते अधिकतर पर्यटन स्थल हाउसफुल हैं। पर्यटकों को रेलवे स्टेशन और पार्क में रात बितानी पड़ी है। महंगे कमरे और असुविधाओं को लेकर पर्यटकों में नाराजगी है।
पर्यटन सीजन में समस्याएं
प्रमुख पर्यटन स्थल जैसलमेर इस समय अपने उच्च पर्यटन सीजन से गुजर रहा है। होटल, रिसॉर्ट, गेस्ट हाउस और होम-स्टे पूरी तरह से हाउसफुल हो चुके हैं। विशेषकर न्यू ईयर के दौरान यहां लाखों सैलानी आए थे। इस दौरान जैसलमेर में लगभग 70,000 पर्यटकों के आने से स्थिति बिगड़ गई। महंगे कमरों और ठहराव की व्यवस्था में असुविधाओं के कारण कई पर्यटकों को रेलवे स्टेशन और पार्कों में रात बितानी पड़ी।
पर्यटन विभाग की लापरवाही
पर्यटकों के आने की पूरी जानकारी होने के बावजूद पर्यटन विभाग ने कोई वैकल्पिक इंतजाम नहीं किए थे। परिणाम यह हुआ कि पधारो म्हारे देश का स्लोगन भी झूठा प्रतीत हुआ। विभाग का गैर-जिम्मेदाराना रवैया राज्य की पर्यटन छवि को नुकसान पहुंचा रहा है। कमरों की कमी और महंगे किराए के कारण सैलानियों में गुस्सा है। कई पर्यटकों ने सोशल मीडिया पर नाराजगी जताई है और महंगे कमरों और ठगी के आरोप लगाए हैं।
सर्दी की चपेट में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान, जानें ताजा हाल
महंगे कमरे और ठगी
पर्यटकों को अधिकतर समय महंगे कमरे मिल रहे हैं, जिनकी कीमतें सामान्य से तीन से चार गुना तक बढ़ चुकी हैं। पहले 4,000 रुपए में मिलने वाला कमरा अब 25,000 रुपए में मिल रहा है। सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो में एक महिला पर्यटक ने बताया कि एक छोटा सा कमरा जो 10,000 रुपए में किराए पर दिया जा रहा है, वह पहले से ही पूरी तरह बुक हो जाता है।
5 स्टार होटलों की पसंद बना राजस्थान, 3 साल में 10 हजार करोड़ का निवेश
सस्ती सुविधाएं भी अब महंगी
जैसलमेर के सम और खुहड़ी सेंड ड्यून्स में ठहराव और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की कीमतों में भी भारी बढ़ोतरी हुई है। पहले जहां एक सफारी, सांस्कृतिक कार्यक्रम और एक रात का ठहराव मिलाकर पैकेज का खर्च 4,000-5,500 रुपए था, वहीं अब यह पैकेज 15,000 से 25,000 रुपए तक पहुंच चुका है।
15 साल बाद शुरू होगा मध्य प्रदेश बस सेवा का सफर, राजस्थान, उत्तराखंड सहित छह राज्यों तक 389 रूट तय
उत्सव और अंतरराष्ट्रीय पर्यटक
जैसलमेर के सम और खुहड़ी के धोरों पर दोपहर 4 बजे से रात 2 बजे तक उत्सव का माहौल रहेगा। पर्यटकों के लिए कई रोमांचक गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं, जैसे कैमल और जीप सफारी, क्वाड बाइक, पैरामोटरिंग और पैरासेलिंग। इस बार फ्रांस, जर्मनी, इटली, स्पेन, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, बेल्जियम और इजराइल सहित कई देशों के पर्यटक भी जैसलमेर के रेगिस्तान में नया साल मनाने पहुंचे हैं।
इस सीजन की खास बातें
1. इस साल जैसलमेर में लगभग 70,000 पर्यटकों का आगमन हुआ। इससे पर्यटन स्थलों पर भारी भीड़ और जाम की स्थिति पैदा हो गई।
2. जैसलमेर में होटल और रिसॉर्ट्स के रूम की कीमतें अब तीन से चार गुना बढ़ गई हैं। जहां सामान्य सीजन में 4,000 रुपए में रूम मिल रहा था, अब वही रूम 25,000 रुपए तक मिल रहा है।
3. जैसलमेर में सम और खुहड़ी सेंड ड्यून्स पर कैमल और जीप सफारी, क्वाड बाइक, पैरामोटरिंग और पैरासेलिंग जैसी रोमांचक गतिविधियाँ आयोजित की जा रही हैं।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us