जैसलमेर में पकड़ा गया जासूस, DRDO और सेना की खुफिया जानकारी भेज रहा था पाकिस्तान
राजस्थान के जैसलमेर के DRDO गेस्ट हाउस के संविदा कर्मचारी पर जासूसी का आरोप। कर्मचारी महेंद्र प्रसाद को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में हिरासत में लिया गया।
राजस्थान के जैसलमेर जिले के चांधन क्षेत्र में सोमवार देर रात एक युवक को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के शक में हिरासत में लिया गया। युवक का नाम महेंद्र प्रसाद है, जो उत्तराखंड का रहने वाला है और जैसलमेर स्थित DRDO गेस्ट हाउस में संविदा कर्मचारी के तौर पर कार्यरत था। उसे DRDO और सेना से जुड़ी संवेदनशील जानकारी पाकिस्तान भेजने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
महेंद्र प्रसाद पर जासूसी के गंभीर आरोप
महेंद्र प्रसाद पर आरोप है कि उसने पोकरण फायरिंग रेंज और DRDO से जुड़े अधिकारियों की गतिविधियों की जानकारी पाकिस्तान भेजी। सुरक्षा एजेंसियों को उसके मोबाइल चैट्स से जासूसी से जुड़े अहम सबूत मिलने की संभावना है। इस कारण उसे देर रात हिरासत में लिया गया। अब उससे जॉइंट इंट्रोगेशन कमेटी (JIC) के तहत पूछताछ की जाएगी।
सुरक्षा एजेंसियों की काफी समय से नजर
सूत्रों के मुताबिक, सुरक्षा एजेंसियां महेंद्र की गतिविधियों पर काफी समय से नजर रखे हुए थीं। उसे डिटेन करने से पहले पुख्ता जानकारी मिलने के बाद यह कार्रवाई की गई है। JIC में कई सुरक्षा एजेंसियां जैसे रॉ, आईबी, सीआईडीबीआई, मिलिट्री इंटेलिजेंस, बॉर्डर इंटेलिजेंस, बीएसएफ, पुलिस और अन्य मिलकर पूछताछ करेंगी।
चांधन क्षेत्र जैसलमेर जिले के मुख्यालय से करीब 45 किलोमीटर दूर स्थित है और यह पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज के पास है। यह इलाका सामरिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है, जहां कई अत्याधुनिक हथियारों के परीक्षण होते हैं। इसीलिए इस क्षेत्र से जुड़ी जानकारी लीक होने की संभावना को लेकर सुरक्षा एजेंसियां सतर्क रहती हैं।
महेंद्र प्रसाद ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि 2020 में उसे कॉल आया था और उसने एक पर्ची की फोटो भेजी थी। इसके अलावा उसने और कोई जानकारी नहीं दी। गौरतलब है कि पूर्व में भी कई जासूस चांधन इलाके से पकड़े जा चुके हैं और सामरिक दृष्टि से यह क्षेत्र हमेशा सुरक्षा एजेंसियों की निगरानी में रहता है। अब सवाल यह है कि जासूसी की घटनाओं पर कब तक लगाम लग पाएगी?
JIC में रॉ, आईबी, सीआईडीबीआई, मिलिट्री इंटेलिजेंस, बॉर्डर इंटेलिजेंस, बीएसएफ, पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां मिलकर पूछताछ करेंगी।
3. चांधन क्षेत्र को सामरिक दृष्टि से क्यों महत्वपूर्ण माना जाता है?
चांधन क्षेत्र पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज के पास स्थित है, जहां अत्याधुनिक हथियारों का परीक्षण किया जाता है, जिससे यह क्षेत्र सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है।