/sootr/media/media_files/2025/08/05/mahendra-prasad-2025-08-05-13-13-29.jpg)
Photograph: (the sootr)
राजस्थान के जैसलमेर जिले के चांधन क्षेत्र में सोमवार देर रात एक युवक को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के शक में हिरासत में लिया गया। युवक का नाम महेंद्र प्रसाद है, जो उत्तराखंड का रहने वाला है और जैसलमेर स्थित DRDO गेस्ट हाउस में संविदा कर्मचारी के तौर पर कार्यरत था। उसे DRDO और सेना से जुड़ी संवेदनशील जानकारी पाकिस्तान भेजने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
महेंद्र प्रसाद पर जासूसी के गंभीर आरोप
महेंद्र प्रसाद पर आरोप है कि उसने पोकरण फायरिंग रेंज और DRDO से जुड़े अधिकारियों की गतिविधियों की जानकारी पाकिस्तान भेजी। सुरक्षा एजेंसियों को उसके मोबाइल चैट्स से जासूसी से जुड़े अहम सबूत मिलने की संभावना है। इस कारण उसे देर रात हिरासत में लिया गया। अब उससे जॉइंट इंट्रोगेशन कमेटी (JIC) के तहत पूछताछ की जाएगी।
सुरक्षा एजेंसियों की काफी समय से नजर
सूत्रों के मुताबिक, सुरक्षा एजेंसियां महेंद्र की गतिविधियों पर काफी समय से नजर रखे हुए थीं। उसे डिटेन करने से पहले पुख्ता जानकारी मिलने के बाद यह कार्रवाई की गई है। JIC में कई सुरक्षा एजेंसियां जैसे रॉ, आईबी, सीआईडीबीआई, मिलिट्री इंटेलिजेंस, बॉर्डर इंटेलिजेंस, बीएसएफ, पुलिस और अन्य मिलकर पूछताछ करेंगी।
यह खबरें भी पढ़ें...
पाकिस्तानी जासूसी मामले में NIA की बड़ी कार्रवाई... छत्तीसगढ़ में भी ली तलाशी
जासूसी मामले में एमपी के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने उठाए सवाल, लगाए गंभीर आरोप
छत्तीसगढ़ में जासूसी और सट्टे का खतरनाक गठजोड़
चांधन क्षेत्र: सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण इलाका
चांधन क्षेत्र जैसलमेर जिले के मुख्यालय से करीब 45 किलोमीटर दूर स्थित है और यह पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज के पास है। यह इलाका सामरिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है, जहां कई अत्याधुनिक हथियारों के परीक्षण होते हैं। इसीलिए इस क्षेत्र से जुड़ी जानकारी लीक होने की संभावना को लेकर सुरक्षा एजेंसियां सतर्क रहती हैं।
शादी को लेकर युवाओं में डर का माहौल, करवा रहे भावी जीवनसाथी की जासूसी, जानें क्या है पूरा मामला
महेंद्र प्रसाद ने क्या कहा?
महेंद्र प्रसाद ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि 2020 में उसे कॉल आया था और उसने एक पर्ची की फोटो भेजी थी। इसके अलावा उसने और कोई जानकारी नहीं दी। गौरतलब है कि पूर्व में भी कई जासूस चांधन इलाके से पकड़े जा चुके हैं और सामरिक दृष्टि से यह क्षेत्र हमेशा सुरक्षा एजेंसियों की निगरानी में रहता है। अब सवाल यह है कि जासूसी की घटनाओं पर कब तक लगाम लग पाएगी?
FAQ
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स और एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧