बाप विधायक के खिलाफ अगले हफ्ते चार्जशीट, सवाल वापस लेने के बदले मांगी थी रिश्चत

राजस्थान विधानसभा में सवाल वापस लेने के बदले रिश्वत लेने के मामले में बागीदौरा से बीएपी विधायक जयकृष्ण पटेल बुधवार को सदाचार कमेटी के समक्ष पेश हुए। इसके साथ ही एसीबी के जांच अधिकारी एएसपी संदीप सारस्वत भी कमेटी के सामने हाजिर हुए।

author-image
Mukesh Sharma
New Update
jaykrishna patel

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Jaipur. राजस्थान विधानसभा में सवाल वापस लेने के बदले रिश्वत लेने के मामले में भारत आद‍िवासी पार्टी (बाप) विधायक जयकृष्ण पटेल बुधवार को सदाचार कमेटी के समक्ष पेश हुए। साथ ही एसीबी में इस मामले की जांच कर रहे एएसपी संदीप सारस्वत भी कमेटी के सामने हाजिर हुए। 

राजस्थान कृषि पर्यवेक्षक भर्ती: 1100 पदों पर सरकारी नौकरी का मौका

कमेटी ने किए सवाल

सदाचार कमेटी ने एएसपी संदीप सारस्वत से इस मामले से संबंधित कई प्रकार की जानकारी प्राप्त की है। उन्होंने मीड‍िया को बताया कि सदाचार कमेटी ने सबूत देने के लिए बुलाया था। इस मामले में आवश्यक सबूत कमेटी को सौंप दिए है।

विधानसभा का बजट सत्र 28 जनवरी से, 11 फरवरी को राजस्थान का बजट पेश होने की संभावना

अगले हफ्ते चार्जशीट पेश करेंगे  

विधायक जयकृष्ण पटेल आरोपों से इनकार करते रहे है। एएसपी संदीप सारस्वत का कहना है कि प्रत्येक व्यक्ति को अपना बचाव करने का अधिकार है। इस मामले में अगले सप्ताह चार्जशीट भी पेश होनी है। इसमें दो आरोपियों को नवंबर—2025 में ही गिरफ्तार किया जा चुका है। 

weather update: एमपी, सीजी और राजस्थान में घना कोहरा और ठिठुरन भरी रहेगी रात

रिश्वत लेते हुए ऐसे पकड़ा था विधायक

बागीदौरा से बाप विधायक जयकृष्ण पटेल ने करौली जिले की खान के संबंध में विधानसभा में कुछ सवाल लगाए थे। खान संचालक रविंद्र सिंह ने जब पटेल से संपर्क किया तो सवाल वापस लेने के बदले ढ़ाई करोड़ रुपए में सौदा तय हुआ। चार अप्रेल, 2025 को परिवादी रविंद्र सिंह ने एसीबी में शिकायत की थी। एसीबी ने 5 अप्रेल को शिकायत का सत्यापन किया और पटेल का फोन सर्विलांस पर लिया। 

विधायक निधि में कमीशन: तीनों विधायक फिर सदाचार कमेटी के सामने पेश

इसके बाद तीन मई को विधायक पटेल ने शिकायतकर्ता को फोन करके अगले दिन 4 मई को पैसे लेकर जयपुर बुलाया। हालांकि, इससे पहले 15 अप्रेल को शिकायकर्ता ने बागीदौरा में पटेल को एक लाख रुपए दिए थे। 4 मई,2025 को एसीबी ने पटेल को विधायक निवास की अंडरग्राउंड पार्किंग में 20 लाख रुपए लेते हुए रंगे हाथों पकड़कर गिरफ्तार कर लिया था। विधायक का एक साथी रुपए लेकर फरार हो गया था। लेकिन रुपयों के बैग में लगी ​चिप के कारण बैग बरामद हो गया था।

कमीशनखोरी : विधायकों के बाद अब अफसरों की खुली करतूत, 5 से लेकर 40 फीसदी तक मांग रहे हिस्सा

जांच रिपोर्ट में अभी लग सकता है समय...

बीएपी विधायक जयकृष्ण पटेल से सदाचार कमेटी पूछताछ पूरी कर चुकी है। हालांकि कमेटी ने अभी अपनी रिपोर्ट नहीं दी है। सभापति ने ये भी स्पष्ट नहीं किया है कि रिपोर्ट कब तक पेश होगी। इसलिए यह माना जा रहा है कि आवश्यकता पड़ने पर पटेल को फिर पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है। लेकिन इस बात की पूरी संभावना है कि   रिपोर्ट देने में अभी और समय लग सकता है। बुधवार को भी विधायक ने अपनी ओर से तथ्य और सबूत पेश करने का दावा किया। उनका भी समिति अपने स्तर पर परीक्षण करवाएगी। 

विधायक निधि में भ्रष्टाचार : सदाचार कमेटी के सामने तीनों विधायक पेश, कमीशन मांगने के नहीं दे पाए सबूत

सभापति बोले अभी कानूनी राय भी लेंगे.... 

सदाचार कमेटी के सभापति कैलाश वर्मा ने कहा कि कमेटी की कार्यवाही गोपनीय है। मामले में कमेटी पहले भी जांच कर चुकी है और अभी भी जांच जारी है। मामले की जांच में जो तथ्य सामने आए हैं उनकी जांच हो रही है। जांच अधिकारी और विधायक जयकृष्ण पटेल को कमेटी के सभी सदस्यों ने सुना है। कमेटी के समक्ष पेश तथ्यों का अध्ययन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विधायक पर बहुत ही गंभीर आरोप हैं। कमेटी ने तथ्यों के आधार पर जांच की है व अनुसंधान अधिकारी से भी बात की है। जरूरत पड़ी तो विधिक राय भी लेंगे और विधायक को फिर पूछताछ के लिए भी बुला सकते हैं।

कल तीन विधायक हुए थे पेश...

मंगलवार को विधायक निधि से खरीद के लिए पैसा देने के बदले कमीशन लेने के मामले में फंसे तीन विधायक विधानसभा की सदाचार कमेटी के समक्ष पेश हुए थे। तीनों ही विधायकों ने अपने-अपने पक्ष में दस्तावेजी सबूत पेश किए। गौरतलब है कि नागौर के खींवसर से भाजपा विधायक रेवंतराम डांगा,भरतपुर के बयाना से निर्दलीय विधायक ऋतु बानावत के पति को तथा हिंडौन से कांग्रेस विधायक अनीता जाटव को स्टिंग ऑपरेशन में 40 फीसदी कमीशन लेने की बातचीत करते हुए रिकार्ड किया था।

मुख्य बिंदू :

  • बागीदौरा विधायक जयकृष्ण पटेल पर सवाल वापस लेने के बदले रिश्वत लेने का आरोप है, जो एसीबी की जांच के दौरान पकड़ा गया।
  • विधायक पटेल को 4 मई 2025 को जयपुर में 20 लाख रुपये लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया था।
  • इस मामले की जांच एसीबी (ACB) और सदाचार कमेटी (Ethics Committee) द्वारा की जा रही है।
  • बाप विधायक के खिलाफ अगले हफ्ते चार्जशीट पेश की जा सकती है। 
राजस्थान बागीदौरा विधायक जयकृष्ण पटेल विधानसभा की सदाचार कमेटी सभापति कैलाश वर्मा बाप विधायक के खिलाफ अगले हफ्ते चार्जशीट
Advertisment