/sootr/media/media_files/2026/01/06/mla-lad-scam-2026-01-06-18-10-53.jpg)
Photograph: (the sootr)
Jaipur. विधायक निधि से अनुशंषा करने के बदले कमीशन मांगने के मामले में तीन विधायक मंगलवार को विधानसभा की सदाचार कमेटी के समक्ष फिर पेश हुए। खींवसर से भाजपा विधायक रेवंतराम डांगा, हिंडौन से विधायक अनीता जाटव और बयाना से निर्दलीय विधायक ऋतु बानावत ने कमेटी के समक्ष बयान दर्ज करवाए। तीनों विधायकों ने अपने बचाव में दस्तावेजी सबूत भी पेश किए। कमेटी इससे पहले दो बार इन विधायकों से पूछताछ कर चुकी है।
विधानसभा का बजट सत्र 28 जनवरी से, 11 फरवरी को राजस्थान का बजट पेश होने की संभावना
बारी-बारी से पहुंचे तीनों विधायक
बयाना से निर्दलीय विधायक ऋतु बानावत मंगलवार को सबसे पहले सुबह 11 बजे विधानसभा में कमेटी के समक्ष पेश हुई। उनके बाद करीब 12 बजे अनीता जाटव और रेवंतराम डांगा विधानसभा पहुंचे। डांगा दोपहर एक बजे बाहर निकले, लेकिन मीडिया से बात किए बिना सीधे चले गए। बनावत ने खुद को बेकसूर बताते हुए कहा कि सच्चाई को दबाया जा सकता है, लेकिन मिटाया नहीं जा सकता है। कमेटी के सामने मैंने अपनी बात मजबूती से रखी है। झूठी खबर फैलाकर छवि धूमिल करने वालों को माफी मांगनी चाहिए।
नेता प्रतिपक्ष ने जताई आपत्ति
उधर, राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने सदाचार कमेटी की बैठक की जानकारी सार्वजनिक करने पर आपत्ति जताई है। उन्होंने इसे नियमों और संसदीय परंपराओं के विपरीत बताया। उन्होंने कहा कि जब स्पीकर ने सभी कमेटियों को पाबंद कर दिया ​है तो जानकारी क्यों सार्वजनिक हो रही हैं।
कमीशनखोरी पर एक्शन में सरकार : विधायकों से 10 प्रतिशत कमीशन मांगने वाले दोनों अधिकारी सस्पेंड
कानूनी राय लेकर करेंगे फैसला
सदाचार कमेटी के अध्यक्ष कैलाश वर्मा ने कहा कि हमने दोनों पक्षों की सुनवाई की है। कमेटी स्टिंग ऑपरेशन करने वाले पत्रकार और तीनों विधायकों को सुनने के बाद पूरे प्रकरण का विस्तृत अध्ययन करेगी। कानूनी राय लेने के बाद ही कमेटी किसी निर्णय पर पहुंचेगी।
रिपोर्ट देने की समय सीमा के सवाल पर वर्मा ने कहा कि इसमें कई पेचीदगियां है। कई बातों का परीक्षण करना होता है और इसके बाद नियमों को भी देखना होता है। तीनों विधायकों के इलाकों से सरकार और कमेटी दोनेां ही अपने-अपने स्तर पर फैक्ट्स जुटा रहे हैं। फैक्ट्स का समग्र रुप से अध्ययन करने के बाद ही रिपोर्ट दी जा सकेगी।
कांग्रेस विधायक अनीता जाटव के खिलाफ खोला मोर्चा, लगाए गए कमीशन खोर, गद्दी छोड़ वाले होर्डिंग्स
ऐसे फंसे तीन विधायक जाल में
तीनों विधायकों के विधायक निधि से कमीशन मांगने का मामला स्टिंग ऑपरेशन में उजागर हुआ था। विधायकों से स्कूलों में विधायक निधि से दरी-पट्टी सप्लाई करने के लिए अनुशंषा करने की बात हुई। खींवसर विधायक रेवंतराम डांगा ने 40 फीसदी कमीशन मांगा और 50 फीसदी एडवांस देने केा कहा। उनके बेटे ने 10 लाख रुपए एडवांस भी ले लिए।
हिंडौन विधायक ​अनीता जाटव ने भी 40 फीसदी कमीशन के बदले अनुशंषा का पत्र दे दिया और 50 हजार रुपए टोकन के रुप में ले लिए। बयाना से निर्दलीय विधायक ऋतु बनावत के पति ऋषि बंसल ने 40 फीसदी कमीशन के बदले अनुशंषा पत्र दे दिया। लेकिन,टोकन के रुप में दिए 50 हजार रुपए लौटा दिए थे।
5 नहीं, 7 प्रतिशत पानी भी देंगे; राजस्थान डिजिफेस्ट में सीएम मोहन यादव का बड़ा ऐलान
विधायक निधि से कमीशन मांगने का मामला
- 40% कमीशन: खींवसर विधायक रेवंतराम डांगा ने 40% कमीशन मांगा था।
- 50 हजार रुपए टोकन: हिंडौन विधायक अनीता जाटव ने 50 हजार रुपए टोकन के रूप में लिए थे।
- स्टिंग ऑपरेशन: विधायकों के कमीशन मांगने का मामला स्टिंग ऑपरेशन में सामने आया।
- कमेटी की जांच: सदाचार कमेटी मामले की विस्तृत जांच कर रही है।
राजस्थान के सरकारी स्कूलों में अखबार पढ़ना अनिवार्य, जानें क्यों
मुख्य बिंदू:
- विधायक निधि में कमीशन का यह मामला स्टिंग ऑपरेशन में सामने आया था, जिसमें तीन विधायकों से विधायक निधि से कमीशन मांगने की बात हुई।
- मंगलवार को तीनों विधायक फिर सदाचार कमेटी के सामने पेश हुए । सदाचार कमेटी ने तीनों विधायकों के बयान दर्ज किए और मामले की जांच के लिए कानूनी राय (Legal Opinion) लेने की योजना बनाई है।
- विधायकों ने विधायक निधि से कमीशन के बदले अनुशंषा पत्र दिए और इसके लिए एडवांस और टोकन के रूप में पैसे लिए थे।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us