झुंझुनूं की शहीद पत्नी ने मांगी इच्छा मृत्यु, कहा-अब मेरी न्याय की उम्मीद पूरी तरह टूट चुकी

राजस्थान के झुंझुनूं जिले की शहीद पत्नी ओम कंवर ने अपने कब्जे की जमीन पर दबंगों के कब्जे और न्याय की अनदेखी पर कलेक्टर से इच्छा मृत्यु की अनुमति मांगी है।

author-image
Amit Baijnath Garg
New Update
om kanwar

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

राजस्थान के झुंझुनूं जिले की वीरांगना ओम कंवर ने जिला कलेक्टर कार्यालय में एक ज्ञापन सौंपकर इच्छा मृत्यु की अनुमति मांगी है। उनका कहना है कि पिछले आठ महीने से उनके खेत पर दबंगों ने कब्जा कर रखा है और वे बार-बार पुलिस थानों के चक्कर काटने के बावजूद न्याय प्राप्त नहीं कर पा रही हैं। इस निरंतर हो रही प्रताड़ना और न्याय की अनदेखी से वह इतनी टूट चुकी हैं कि उन्होंने अब इच्छा मृत्यु की मांग की है।

पड़ोसियों ने किया हमला

19 जुलाई, 2025 को ओम कंवर के पड़ोसियों विकेंद्र सिंह, आनंद सिंह, राजू कंवर और सुरज्ञान कंवर ने उनके खेत पर कब्जा करने की कोशिश की। जब उन्होंने इसका विरोध किया, तो उन्हें मुंह दबाकर खेत से बाहर फेंक दिया गया। ओम कंवर ने इस घटना की शिकायत बगड़ थाने में की और एफआईआर भी दर्ज करवाई, लेकिन पुलिस ने मामले को गवाह न मिलने के कारण टाल दिया। ओम कंवर का आरोप है कि उनके पास गवाह लाने का कोई साधन नहीं है और पुलिस ने उनका साथ नहीं दिया।

झूठे आरोप और मुकदमा

घटना के दो दिन बाद ओम कंवर के जेठ के बेटे विक्रम सिंह पर छेड़छाड़ का झूठा मुकदमा दर्ज किया गया। ओम कंवर का कहना है कि यह सब उन्हें और परेशान करने के लिए किया गया है। उन्होंने लिखा है कि वह पूरी तरह से टूट चुकी हैं और अब न्याय की उम्मीद छोड़ चुकी हैं। जमीन पर कब्जा किए जाने के बावजूद, उनकी विरोध करने पर धमकी दी जाती है कि जमीन हमारे नाम कर दो, वरना जान से मार देंगे।

यह खबरें भी पढ़ें...

कारगिल​ विजय दिवस : आज भी शहीद बेटे का आखिरी पत्र पढ़ भीग जाती हैं मां की पलकें

शहीद ASP आकाश राव केस में बड़ी सफलता: IED ब्लास्ट में शामिल एक नक्सली गिरफ्तार

शहीद ASP आकाश राव केस: SIA ने 7 संदिग्धों को लिया हिरासत में,मोबाइल से मिली बड़ी जानकारी

छत्तीसगढ़ कैबिनेट का फैसला : अब शहीद जवानों के परिजन को मिलेगी मनपसंद विभाग में अनुकंपा नियुक्ति

नक्सली हमले में शहीद पुलिस जवानों के परिजनों को दूसरे विभागों में भी मिलेगी अनुकंपा नियुक्ति

अब बस इच्छा मृत्यु का विकल्प

ओम कंवर ने जिला कलेक्टर से कहा है कि यदि उन्हें न्याय नहीं मिलता, तो उनके पति शहीद सुरेंद्र सिंह के नाम से बने विद्यालय का नाम भी हटाया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि उनका बेटा नरपत सिंह, जो गुलमर्ग में पोस्टेड है, उसे उनसे मिलने की अनुमति दी जाए। साथ ही मेरा अंतिम संस्कार मेरे खेत में किया जाए। ओम कंवर का कहना है कि वह आठ महीने से न्याय की तलाश में भटक रही हैं और अब उनके पास इच्छा मृत्यु के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है। सवाल यह है कि क्या शहीद पत्नी ओम कंवर को न्याय का हक मिलेगा? क्या ओम कंवर की जमीन से दबंगों का कब्जा हट पाएगा?

FAQ

1. ओम कंवर ने इच्छा मृत्यु क्यों मांगी?
ओम कंवर ने अपनी ज़मीन पर कब्जे और लगातार पुलिस से न्याय न मिलने के कारण इच्छा मृत्यु की मांग की। उनका कहना है कि वह आठ महीने से न्याय की उम्मीद में भटक रही हैं और अब कोई रास्ता नहीं बचा है।
2. किसे ओम कंवर ने अपनी समस्या के बारे में बताया था?
ओम कंवर ने अपनी समस्या को लेकर जिला कलेक्टर से संपर्क किया और ज्ञापन सौंपा, जिसमें उन्होंने इच्छा मृत्यु की अनुमति की मांग की। इसके अलावा, उन्होंने अपने बेटे की मुलाकात की अनुमति भी मांगी है।
3. क्या ओम कंवर के खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई की गई है?
ओम कंवर के खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई है, बल्कि उनकी शिकायत के बावजूद प्रशासन और पुलिस की तरफ से कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं। उनका आरोप है कि पुलिस ने मामले को लटकाया और न्याय नहीं दिया।

thesootr links

 सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

राजस्थान झुंझुनूं शहीद पत्नी ओम कंवर इच्छा मृत्यु दबंगों का कब्जा न्याय का हक ओम कंवर की जमीन से दबंगों का कब्जा हट पाएगा