क्लैट-2026 टॉपर गीताली गुप्ता क्यों है विवाद में, जिनका नाम कोचिंग संस्थान ने लिखा दिया एफआईआर में

राजस्थान के जोधपुर में क्लैट-2026 की टॉपर गीताली गुप्ता को लेकर दो कोचिंग संस्थानों में विवाद छिड़ गया है। यह विवाद टॉपर गीताली के क्रेडिट को लेकर है। इस विवाद में एक कोचिंग संस्थान ने अपने विरोधी संस्थान के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है।

author-image
Ashish Bhardwaj
New Update
CLAT

Photograph: (The Sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Jodhpur: राजस्थान में क्लैट-2026 की टॉपर का क्रेडिट लेने को लेकर दो कोचिंग संस्थानों में जंग छिड़ गई हैं। नौबत एफआईआर तक पहुंच गई है। मामला जोधपुर में क्लैट एग्जाम की तैयारी कराने वाली दो कोचिंग संस्थानों के बीच है। क्लैट-2026 टॉपर गीताली गुप्ता ने यहीं से तैयारी की थी। लेकिन वह अब इन कोचिंग संस्थानों की आपसी लड़ाई का शिकार हो गई है। एक कोचिंग संस्थान ने दूसरे संस्थान के चार निदेशकों के साथ ही गीताली को भी आरोपी बनाया है।

विधानसभा का बजट सत्र 28 जनवरी से, 11 फरवरी को राजस्थान का बजट पेश होने की संभावना

इस कोचिंग संस्थान के खिलाफ एफआईआर

दरअसल, जोधपुर के कोचिंग संस्थान लॉ प्रेप ट्यूटोरियल (एलपीटी एडुटेक प्रा. लि.) के अतिरिक्त निदेशक जसाराम पुत्र कलाराम चौधरी ने कोचिंग संस्थान लीगल एज टॉप रैंकर्स के निदेशक हर्ष गगरानी, करण मेहता, निमिशा नागर शेखर और गौरव मेहता, क्लैट टॉपर गीताली गुप्ता (निवासी सादुलशहर, श्रीगंगानगर) और उसके पिता जगदीश कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। इसमें कोचिंग संस्थान की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने, धमकियां देने, जालसाजी और साजिश रचने के आरोप लगाए गए हैं।

एमपी-सीजी और राजस्थान में 8 जनवरी की रात: कड़ाके की सर्दी और कोहरे का असर

छात्रा का दो संस्थानों से जुड़ाव!

आरोप है कि गीताली गुप्ता लॉ प्रेप ट्यूटोरियल की ऑनलाइन छात्रा थी। उसे कोचिंग सामग्री भेजी गई थी। उसने विभिन्न मॉक टेस्ट दिए और ऑनलाइन कक्षाओं में भी उपस्थित रही। 16 दिसम्बर को आए परिणाम में गीताली ने क्लैट-2026 में टॉप रैंक हासिल की थी। शिकायत में कहा कि 16 दिसम्बर की रात छात्रा के पिता ने लॉ प्रेप ट्यूटोरियल के अतिरिक्त निदेशक को फोन कर बताया कि लीगल एज टॉप रैंकर्स ने उनसे संपर्क किया। इस संस्थान ने बड़ी राशि के बदले गीताली को अपनी छात्रा बताने का प्रस्ताव दिया है। पिता ने कहा कि उन्हें प्रलोभन दिया गया है कि गीताली सार्वजनिक मंच पर आकर लॉ प्रेप से जुड़ाव के दावे को झूठा बताए।

5 नहीं, 7 प्रतिशत पानी भी देंगे; राजस्थान डिजिफेस्ट में सीएम मोहन यादव का बड़ा ऐलान

​एक करोड़ की मांग का आरोप

 बताया जाता है कि गीताली के पिता ने कहा कि वे लीगल एज का प्रस्ताव स्वीकार कर रहे हैं। यदि लॉ प्रेप कोई अन्य प्रस्ताव देता है तो उस पर विचार किया जा सकता है। लॉ प्रेप के अतिरिक्त निदेशक ने इससे इनकार कर दिया। 
 शिकायत में कहा गया कि एक करोड़ देने पर छात्रा लॉ प्रेप की छात्रा होने का नाम लेगी। शिकायतकर्ता ने छात्रा और उसके पिता पर षडयंत्र में शामिल होकर भ्रमित करने, लालच और दबाव बनाने का आरोप लगाया। कहा कि छात्रा से भ्रामक वीडियो बनवाए, जिसमें उसने कहा कि उसका लॉ प्रेप ट्यूटोरियल से कोई संबंध नहीं है। 

आईपीएस राकेश अग्रवाल को मिली अहम जिम्मेदारी, राजस्थान से है खास रिश्ता

अब सवाल गीताली से, जिसका जवाब आना चाहिए 

  1.  इस एफआईआर के बाद गीताली को यह स्पष्ट करना चाहिए कि क्लैट-2026 की तैयारी के लिए उसकी असली कोचिंग संस्थान कौन सी थी।
  2. अगर एफआईआर में आरोप गलत हैं तो उसे यह स्पष्ट करना चाहिए कि उसके परिजनों ने इस मामले में पैसे का कोई  लेनदेन नहीं किया।
  3. गीताली को यह भी बताना चाहिए कि उसे दो कोचिंग संस्थानों की लड़ाई का किरदार क्यों बनाया गया।

    5 स्टार होटलों की पसंद बना राजस्थान, 3 साल में 10 हजार करोड़ का निवेश

सोशल मीडिया और विज्ञापनों से प्रचार

​ एफआईआर में कहा है कि लीगज एज के चारों निदेशक ने छात्रा की ओर से सोशल मीडिया, डिजिटल प्लेटफॉर्म पर वीडियो जारी कराया। इसमें दावा किया गया कि वह लीगल एज की कोचिंग छात्रा है। 

आरोप है कि विज्ञापन प्रकाशित कर यह दर्शाने का प्रयास किया कि वह लीगल एज से जुड़ी थी और अन्य दावे झूठे हैं। लॉ प्रेप का कहना है कि छात्रा उनके संस्थान से भी जुड़ी थी और जारी किए गए विज्ञापन व वीडियो आम जनता को गुमराह करने वाले थे।

Jaipur में पथराव, इंटरनेट बंद, पुलिस ने छोड़ी आंसू गैस | Rajasthan News

टॉपर आने के बाद करते हैं सौदेबाजी

 बताया जाता है कि किसी भी एग्जाम में टॉपर आने के बाद कोचिंग संस्थान उसके परिजनों को प्रलोभन देकर उसे अपने संस्थान की छात्र या छात्रा होने का दावा करते हैं। राजस्थान में कोचिंग संस्थानों के बीच यह प्रैक्टिस आम बात है। बाद में संबंधित कोचिंग संस्थान अपने विज्ञापनों में टॉपर को ​प्रदर्शित कर वाहवाही बटोरते हैं। माना जाता है कि टॉपर को देखकर अन्य छात्र उस कोचिंग संस्थान में प्रवेश के लिए आकर्षित होते हैं। जोधपुर के इस मामले में भी ऐसा ही हुआ।

5 स्टार होटलों की पसंद बना राजस्थान, 3 साल में 10 हजार करोड़ का निवेश

गीताली को मिली पहली रैंक 

राजस्थान में श्रीगंगानगर के सादुलशहर की 17 वर्षीय गीताली गुप्ता  'क्लैट-2026' की परीक्षा में बैठी। घोषित परिणाम में उसने अखिल भारतीय स्तर पर पहली रैंक हासिल की। उसके 119 में से 112.75 अंक आए। परीक्षा में करीब 70 हजार अभ्यर्थी बैठे। गीताली को टॉपर आने पर श्रीगंगानगर के कलेक्टर ने भी सम्मानित किया।  

Jaipur के पॉश-इलाके में बन रही होटल को JDA ने गिराया, उठ रहें हैं सवाल ?


मुख्य बिंदु

  • जोधपुर में क्लैट-2026 में टॉप रैंक हासिल करने वाली छात्रा को लेकर दो कोचिंग संस्थानों के बीच विवाद बढ़ गया है, जिसके बाद शास्त्रीनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है।
  • लॉ प्रेप ट्यूटोरियल के अतिरिक्त निदेशक जसाराम ने लीगल एज टॉप रैंकर्स के निदेशकों पर प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने, धमकियां देने, जालसाजी और साजिश रचने के आरोप लगाए हैं।
  •  छात्रा और उसके पिता पर आरोप है कि उन्होंने भ्रामक वीडियो बनवाए और दावा किया कि छात्रा का लॉ प्रेप ट्यूटोरियल से कोई संबंध नहीं है, जबकि लॉ प्रेप का कहना है कि छात्रा उनके संस्थान से जुड़ी थी।
  • एफआईआर में आरोप लगाया गया है कि लीगल एज टॉप रैंकर्स के निदेशकों ने छात्रा के नाम से सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर वीडियो और विज्ञापन जारी किए, जिससे यह प्रचारित किया गया कि छात्रा उनका हिस्सा थी।
  •  लॉ प्रेप ट्यूटोरियल ने आरोप लगाया कि छात्रा के द्वारा किए गए दावे झूठे हैं और विज्ञापनों के माध्यम से आम जनता को गुमराह करने का प्रयास किया गया।

क्लैट-2026 कोचिंग संस्थान सादुलशहर क्लैट-2026 टॉपर गीताली गुप्ता लीगल एज टॉप रैंकर्स
Advertisment