पिता के हत्यारे CISF जवान का अजीबोगरीब खुलासा, पुलिस से बोला-मैंने नहीं, आत्मा ने मारा

राजस्थान के जोधपुर में पीपाड़ सिटी थाना क्षेत्र के साथीन गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां CISF के एक जवान ने अपने पिता की ही जान ले ली। आरोपी के अजीबो-गरीब बयान सामने आए हैं। आरोपी का कहना है कि उसमें आत्मा घुस गई थी।

author-image
Kamlesh Keshote
New Update
jodhpur

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Jodhpur. राजस्थान के जोधपुर के पीपाड़ सिटी थाना क्षेत्र के साथीन गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां CISF जवान ने अपने ही पिता की गेंती से हत्या कर दी। हत्या के कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाए हैं। लेकिन आरोपी के अजीबो-गरीब बयान सामने आए हैं। आरोपी ने पुलिस को दिए बयान में खुलासा किया कि मैंने नहीं, आत्मा ने पिता को मारा है। इस घटना में बीच-बचाव करने वाले दो लोग भी घायल हो गए। जिनमें एक कृषक और एक पड़ोसी शामिल हैं।

राजस्थान में बिजली उपभोक्ताओं की होगी मौज, सरकार की इस नीति से कम होगा बिजली का बिल

हत्या के बाद आरोपी का बयान  

पुलिस के अनुसार आरोपी प्रकाश जाट CISF में हेड कांस्टेबल के पद पर कार्यरत है। प्रकाश जयपुर में तैनात है। वह छुट्टी लेकर अपने घर गांव आया था। आरोपी ने पुलिस से कहा कि उसने अपने पिता को देशद्रोही बताया और उसी वजह से हत्या की। बाद में वह यह भी कहने लगा कि उसमें आत्मा घुस गई थी। जिससे उसने यह कदम उठाया। हालांकि उसके बयान में लगातार बदलाव आ रहे थे। जिससे हत्या के वास्तविक कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है।

राजस्थान हाईकोर्ट में बम की धमकी के बीच चल रहा मतदान, बार एसोसिएशन के कल आएंगे परिणाम

पिता की मौके पर मौत 

घटना गुरुवार सुबह की है। जब आरोपी प्रकाश अपने पिता रामपाल पिचकिया से झगड़ने के लिए घर लौटा। खेत पर स्थित ढाणी में पहुंचते ही दोनों के बीच विवाद हुआ। आरोपी ने गेंती उठा ली और पिता के सिर पर वार किया। जिससे उनका सिर फट गया और वह खून से लथपथ गिर पड़े। उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

राजस्थान में रिफाइनरी को रेलवे नेटवर्क से जोड़ने की तैयारी, 35 साल बाद दौड़ेगी पचपदरा-बालोतरा रेल

बीच-बचाव में दो लोग घायल 

इस दौरान हो-हल्ला सुनकर पास के कृषक कानसिंह और पड़ोसी बलदेव मदद के लिए पहुंचे। दोनों ने आरोपी को पकड़ने की कोशिश की। लेकिन आरोपी ने उन पर भी गेंती से वार कर दिए। जिससे दोनों घायल हो गए। बलदेव को अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया। जबकि कानसिंह को जोधपुर रेफर किया गया। यह पूरी घटना सिर्फ पांच से छह मिनट में घटित हुई।

तांत्रिक की प्रेम कहानी से जुड़ा है राजस्थान का भानगढ़ किला, एक श्राप से आज तक पड़ा है वीरान

पुलिस कर रही जांच  

पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर जांच की और एफएसएल टीम को बुलाकर साक्ष्य एकत्रित किए। आरोपी प्रकाश को हिरासत में लिया गया और पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के अनुसार आरोपी से अभी भी विभिन्न कारणों के बारे में अलग-अलग बयान मिल रहे हैं। जिससे यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि उसने यह अपराध क्यों किया।

राजस्थान में स्वास्थ्य विभाग ने 19 CMHO को थमाया नोटिस, दवाओं के ऑनलाइन रिकॉर्ड में लापरवाही आई सामने

पिता से होता था अक्सर झगड़ा 

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भोपालसिंह लखावत ने बताया कि मृतक रामपाल के दो बेटे हैं। एक बेटा प्रकाश CISF में है और दूसरा रेलवे में लोको पायलट है। प्रकाश की शादी हो चुकी है और उसके दो बच्चे भी हैं। परिवार में पहले भी झगड़े होते थे। खासकर जब भी प्रकाश छुट्टी पर घर आता था। वह अपने पिता से झगड़ा करता था।

राजस्थान में बिजली उपभोक्ताओं की होगी मौज, सरकार की इस नीति से कम होगा बिजली का बिल

मुख्य बिंदु 

आरोपी के बयान: आरोपी प्रकाश ने पुलिस को बताया कि उसने अपने पिता को देशद्रोही समझकर हत्या की। बाद में उसने यह भी कहा कि उसमें आत्मा घुस गई थी। जिसके कारण उसने यह कदम उठाया। लेकिन कारण अभी पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो पाए हैं।

आत्मा का बहाना: आरोपी प्रकाश ने शुरू में कहा कि उसने पिता को देशद्रोही बताकर मारा। लेकिन बाद में उसने कहा कि वह एक आत्मा के प्रभाव में था। इसके अलावा उसके बयान में समय-समय पर बदलाव भी आया।

पड़ौसी गंभीर: इस घटना में बीच-बचाव करने आए कृषक कानसिंह और पड़ोसी बलदेव घायल हो गए। बलदेव को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। जबकि कानसिंह को जोधपुर रेफर किया गया।

राजस्थान पुलिस अपराध cisf जोधपुर
Advertisment