खाटूश्यामजी में भक्तों से लूटने वाली गैंग एक्टिव, 10 महिलाओं सहित 18 गिरफ्तार

राजस्थान में सीकर के खाटूश्याम में भक्तों को लूटने वाली एक ऐसी गैंग सक्रिय हो गई है, जिसमें महिलाएं अपने ससुर और बेटे के साथ मिलकर भक्तों को निशाना बनाती थी। अब तक पुलिस ने 10 महिलाओं सहित कुल 18 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

author-image
Thesootr Network
New Update
khatushyam

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Jaipur. राजस्थान पुलिस ने सीकर के खाटूश्याम में आने वाले लाखों भक्तों को लूटने के लिए सक्रिय एक गैंग पकड़ी है। इसके सदस्यों में महिलाएं भी शामिल है। महिलाएं अपने ससुर और बेटे के साथ मिलकर भक्तों को निशाना बनाती थी। अब तक पुलिस ने 10 महिलाओं सहित कुल 18 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

राजस्थान में ईवीएम से ही होंगे पंचायत चुनाव, खास रंग की मंगवाई मशीन

खाटूश्याम में रहे सावधान

अगर आप खाटूश्यामजी के भक्त है और परिवार के साथ यहां दर्शन पाकर खुशहाल होने का प्लान बना रहे है तो सावधान हो जाइए। अगर आप हाथों में सोने की अंगूठियां और गले में सोने-चांदी के जेवर पहनने का शौक रखते है तो आपका पूरी तरह से चौकन्ना होना जरूरी है। क्योंकि, हारे की सहारे की इस नगरी में भक्तों को लूटने के लिए पति, पुत्र और मां की एक ऐसी सक्रिय गैंग पुलिस के हत्थे चढ़ी है। पुलिस की पूछताछ में अब तक चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं।

खाटूश्यामजी मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए नई सुविधाएं, दर्शन के लिए समय स्लॉट बुकिंग की व्यवस्था

लूटने का शातिर तरीका  

राजस्थान के सीकर जिले में खाटूश्यामजी मंदिर, जिसके भक्त देश-दुनिया में हैं। यहां पर लूटेरों के एक गिरोह के 18 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें पति-पत्नी और रिश्तेदार शामिल हैं। सभी आरोपी मिलकर एक गिरोह के रूप में काम करते हैं।

खाटूश्यामजी मंदिर अब इत्र और कांटेदार गुलाब की महक से दूर, दुकानदारों के बेचने पर प्रतिबंध

भीड़ में शिकार पर निशाना 

बताया जाता है कि गैंग से जुड़ी महिला सदस्य तो एक ग्रुप बनाकर मौका देखकर टारगेट के चारों ओर फैल जाती है। जैसे ही मौका मिलता है, वैसे ही भक्त के गले से सोने की चैन, जेवरात छीनकर फरार हो जाती हैं। कई बार तो वारदात करने के तुरंत बाद ये महिलाएं अपने पुरुष साथियों को सामान सौंप देती हैं। ऐसे में यदि महिलाएं पकड़ी भी जाएं तो उनसे चेन बरामद न हो सके। पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में भीड़ से इन सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

दिल्ली से खाटूश्यामजी-सालासर बालाजी के लिए हेलीकॉप्टर सेवा शुरू, कुमार विश्वास बने पहले यात्री

फिल्मी स्टाइल में पुलिस की प्लानिंग  

थानाधिकारी पवन कुमार चौबे ने बताया कि एकादशी और मासिक मेले के दौरान चैन स्नेचिंग और जेब काटने की कई घटनाएं सामने आईं थीं। ऐसे में इस बार नए साल के मौके पर स्पेशल टीम (DST) के इंचार्ज वीरेंद्र यादव, कैलाश चंद यादव के साथ मिलकर गिरोह को पकड़ने की प्लानिंग की गई। 

खाटूश्यामजी भक्तों के लिए रेलवे का तोहफा, चलाएगी दो स्पेशल ट्रेनें, शनिवार और रविवार को मिलेगी भीड़ से मुक्ति

पुलिस की गिरफ्त में गैंग

खाटूश्यामजी में भक्तों से लूटने वाली गैंग एक्टिव के 18 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें ज्यादातर सदस्य हरियाणा के रहने वाले हैं। यह गिरोह पिछले सात-आठ महीनों से सीकर जिले के खाटूश्याम में सक्रिय था। गिरोह के सदस्य हर महीने एकादशी जैसे भीड़भाड़ वाले दिनों में वारदात करने के लिए किराए की गाड़ी लेकर खाटूश्यामजी आते थे। वारदात को अंजाम देने के बाद तुरंत फरार हो जाते थे। खाटू में अत्यधिक भीड़ के कारण इन आरोपियों का पता लगाना मुश्किल हो जाता था।

राजस्थान के वृद्धजन को हर महीने मिलती है इतनी पेंशन, ऐसे उठाएं CM Pension Yojana का लाभ

मुख्य बिंदू :

  • खाटूश्यामजी में चैन स्नेचिंग गैंग की में महिलाएं और पुरुषों का एक समूह था, जो भक्तों को घेरकर उनके गहनों को चुरा लेता था। 
  • महिलाएं गिरोह के पुरुष सदस्यों को चोरी के गहने देतीं, ताकि पकड़े जाने पर कोई ठोस सबूत न मिले। 
  • पुलिस ने सादा वर्दी में कर्मचारियों को तैनात किया और संदिग्ध गतिविधियों को ट्रैक किया। गिरोह के सदस्य जैसे ही पकड़े गए, उन्होंने अपनी जुर्म कबूल किया और पुलिस के द्वारा फिल्मी स्टाइल में गिरफ्तार किया गया।
  • पुलिस ने 18 आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनमें 10 महिलाएं और पुरुष सदस्य भी शामिल हैं।
  • इस गैंग में आरोपी ज्यादातर हरियाणा और आसपास के इलाकों से थे और पिछले सात-आठ महीनों से खाटूश्याम मंदिर में सक्रिय थे।
राजस्थान सीकर खाटूश्यामजी मंदिर खाटूश्यामजी में चैन स्नेचिंग गैंग खाटूश्यामजी में भक्तों से लूटने वाली गैंग एक्टिव
Advertisment