/sootr/media/media_files/2025/10/26/khelo-india-university-games-2025-2025-10-26-23-46-55.jpg)
Photograph: (The Sootr)
JAIPUR. खेलों को आगे बढ़ाने की भारत की मुहिम अब एक कदम और आगे बढ़ रही है। पांचवें खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स (KIUG 2025) की तारीखों का ऐलान हो गया है। इस बार खेलों का यह महाकुंभ राजस्थान में सजने वाला है।
यह आयोजन 24 नवंबर से शुरू होकर 5 दिसंबर 2025 तक चलेगा। राजस्थान के सात बड़े शहर जयपुर, अजमेर, उदयपुर, जोधपुर, बीकानेर, कोटा और भरतपुर इन गेम्स की मेजबानी करेंगे। 12 दिनों तक चलने वाले इस मेगा इवेंट में देश भर से 5 हजार से भी ज्यादा एथलीटों के शामिल होने की उम्मीद है। ये गेम्स भारतीय विश्वविद्यालय संघ के सहयोग से आयोजित किए जा रहे हैं।
खेल मंत्री ने KIUG को बताया 'पहला कदम'
युवा मामले एवं खेल मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया KIUG 2025 को पहला कदम बताया है। उन्होंने कहा कि भारत के खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स स्पोर्ट्स के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाला है। उन्होंने जोर देकर कहा कि दुनिया भर में बड़े चैंपियन यूनिवर्सिटीज से ही निकलते हैं। यह प्लेटफॉर्म युवा एथलीटों को राष्ट्रीय स्तर पर अपनी क्षमता दिखाने का मौका देता है।
खेल मंत्री मंडाविया ने कहा कि यह गेम्स उन सभी खिलाड़ियों के लिए गौरव की दिशा में पहला कदम साबित होगा, जो आगे चलकर इंटरनेशनल लेवल पर भारत को रिप्रेजेंट करना चाहते हैं। उनका यह भी मानना है कि KIUG 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' की भावना को भी मजबूत करेगा।
ये खबर भी पढ़ें...मध्य प्रदेश के 170 कॉलेजों में बंद होगा वाट्सएप! अब इस स्वदेशी एप का होगा उपयोग
ये खबर भी पढ़ें...मोन्था तूफान से निपटने के लिए सेना स्टैंडबाय पर, राजस्थान और मध्यप्रदेश में भारी बारिश
ये खबर भी पढ़ें...पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने में राजस्थान तीसरे नंबर पर, मध्यप्रदेश में 500 तो छत्तीसगढ़ में 350 फीसदी का इजाफा
पहली बार जुड़े ये नए खेल
इस बार के KIUG में कुल 23 मेडल स्पोर्ट्स और एक डेमोंस्ट्रेशन स्पोर्ट (खो-खो) शामिल होंगे। इस साल पहली बार बीच वॉलीबॉल, कैनोइंग, कयाकिंग और साइकिलिंग को मेडल स्पोर्ट्स के रूप में KIUG 2025 में शामिल किया गया है। इसका मतलब है कि खिलाड़ियों के लिए अब और भी ज्यादा मौके उपलब्ध होंगे।
चौथे KIUG इवेंट में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी चैंपियन बनी थी। वहीं, लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी और गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी को दूसरा और तीसरा स्थान मिला था। अब देखना यह है कि राजस्थान में होने वाले इस पांचवें संस्करण में कौन सी यूनिवर्सिटी अपना झंडा बुलंद करती है।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us