/sootr/media/media_files/2025/10/16/cyber-fraud-2025-10-16-18-06-59.jpg)
Photograph: (the sootr)
आजकल साइबर ठगों के जाल में फंसना कोई नई बात नहीं है। इंटरनेट के जरिए ठगी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। हाल ही में राजस्थान के कोटा जिले में एक महिला की सुसाइड ने इस समस्या को और गंभीर बना दिया है। महिला ने पहले ठगों से पैसे डबल करने का लालच खाया और फिर करीब 5 लाख रुपए की रकम गंवाने के बाद ठगों से अपना पैसा वापस मांगने की कोशिश की। जब उसे कोई जवाब नहीं मिला, तो उसने अपने जीवन को समाप्त कर लिया।
फंदे का फोटो भेजा, नहीं आया तरस
महिला को टेलीग्राम के जरिए गोदरेज प्रॉपर्टीज नामक एक अकाउंट से जोड़ा गया था, जहां उसे पैसे डबल करने का झांसा दिया गया। महिला ने धीरे-धीरे छोटे निवेश से शुरुआत की और बाद में 5 लाख रुपए निवेश कर दिए, लेकिन जब उसे कोई मुनाफा नहीं मिला, तो उसने ठगों से पैसे वापस मांगने की कोशिश की। उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया और परेशान होकर महिला ने अपनी सुसाइड की फोटो भेजी, लेकिन फिर भी ठगों पर कोई असर नहीं पड़ा। इस घटना ने सभी को ऑनलाइन ठगी से बचने की चेतावनी दी है।
अजमेर में रेलवे कर्मचारी के साथ साइबर ठगी, फर्जी एप को जरिया बनाया और 26 लाख रुपए का निवेश कराया
पति की रिपोर्ट पर मामला दर्ज
महिला के पति हरीश वर्मा ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई, जिसमें बताया गया कि उनकी पत्नी पिछले दो महीने से टेलीग्राम पर ऑनलाइन निवेश कर रही थी। पहले छोटे निवेश किए गए थे, लेकिन जैसे-जैसे मुनाफा बढ़ा, महिला ने और अधिक पैसे लगाना शुरू किया। जब निवेश का कोई रिटर्न नहीं मिला, तो वह बेहद तनाव में आ गई थी। हरीश के अनुसार, उनकी पत्नी ने ठगों से पैसे वापस करने की कई बार विनती की। यहां तक कि उसने यह भी कहा था कि अगर पैसे नहीं लौटाए गए, तो वह आत्महत्या कर लेगी।
rajasthan cyber crime साइबर फ्रॉड गिरोह का पर्दाफाश, एक्सिस बैंक का पूर्व कर्मचारी भी गिरफ्तार
मां बोली-ठगी ने ली बेटी की जान
महिला की मां नीता ने कहा कि ऑनलाइन ठगी ने उसकी बेटी की जान ले ली। उन्होंने पुलिस से अनुरोध किया कि साइबर ठगी करने वाले अपराधियों को जल्द पकड़ा जाए और कड़ी सजा दी जाए, ताकि अन्य लोगों की जान बचाई जा सके। पुलिस अधिकारियों ने मामले की गंभीरता को समझते हुए जांच शुरू कर दी है और साइबर अपराधियों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है।
साइबर ठगी : राजस्थान में 9 महीने में 338 करोड़ की ठगी, रिफंड हुए मात्र 2 करोड़, एफआईआर भी केवल 265
महिला ने दो महीने तक किया था निवेश
महिला ने दो महीने तक ऑनलाइन निवेश किया था, शुरुआत में छोटे अमाउंट से निवेश किया गया, जैसे 1000, फिर 1500 और धीरे-धीरे यह बढ़कर 5 लाख रुपए हो गया। इस दौरान महिला को कुछ छोटे-छोटे लाभ भी मिले थे, जिससे उसे यह विश्वास हो गया था कि उसे अच्छा मुनाफा मिलेगा। पर जब पैसा नहीं लौटा, तो उसे अहसास हुआ कि उसने ठगों के जाल में फंसकर अपनी पूरी जमा-पूंजी खो दी थी।