/sootr/media/media_files/2026/01/05/lawrence-gang-2026-01-05-16-38-20.jpg)
Photograph: (the sootr)
Jaipur. राजस्थान में सीकर के खाटूश्यामजी में एक बार फिर से लॉरेंस गैंग ने फोन पर धमकी देकर 3 करोड़ रुपए की मांग की है। खाटूश्यामजी मंदिर कमेटी के पूर्व कोषाध्यक्ष कालू सिंह के बेटे मानवेंद्र सिंह चौहान से 3 करोड़ रुपये की मांग रखी है। यह धमकी विदेशी नंबर से कॉल करने वाले एक व्यक्ति ने दी, जिसने अपना नाम हरि बॉक्सर बताया और खुद को लॉरेंस गैंग का सदस्य बताया।
खाटूश्याजी के पदाधिकारी के बेटे से 3 करोड़ की मांग
खाटूश्यामजी मंदिर कमेटी के पूर्व कोषाध्यक्ष कालू सिंह के बेटे मानवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि 4 जनवरी को एक विदेशी नंबर से व्हाट्सएप कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को हरि बॉक्सर बताते हुए कहा कि मैं लॉरेंस विश्नोई ग्रुप से बोल रहा हूं। तुमसे 3 करोड़ रुपये की व्यवस्था करने के लिए कहा जा रहा है। यदि ये नहीं हुआ तो मैं तुम्हारे घर पर आकर गोलियों और ग्रेनेड से जान से मार दूंगा। इस बात को हल्के में मत लेना।
पुलिस ने अब लिया एक्शन
मनवेंद्र को मिली इस धमकी के बाद खाटूश्यामजी पुलिस ने जांच शुरू की है। मानवेंद्र की शिकायत पर पुलिस ने संगठित अपराध सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है। खाटूश्यामजी थानाधिकारी इंस्पेक्टर पवन कुमार चौबे ने कहा कि विदेशी नंबर की जांच की जा रही है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।
जैकेट के जरिए कर रहे थे गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का प्रचार, पुलिस ने 35 जैकेट के साथ तीन आरोपी दबोचे
पहले भी मिल चुकी धमकियां
सीकर जिले में लॉरेंस गैंग और रोहित गोदारा गैंग पहले भी कई लोगों को धमकियां दे चुके हैं। खाटूश्यामजी और फतेहपुर में कई व्यापारियों और हाई प्रोफाइल व्यक्तियों को पहले भी रंगदारी की धमकियां मिल चुकी हैं।
क्या पुलिस कर पाएगी लॉरेंस बिश्नोई गैंग का खात्मा, क्या सिमट जाएगा गैंग, इस सवाल को यहां समझिए
गैंगस्टरों को ऐसे मिलते नम्बर
पुलिस ने धमकी के बाद कुछ स्थानीय मीडिएटर्स को हिरासत में लिया है। इनमें वो लोग शामिल हैं जो विदेश में बैठे गैंगस्टरों को कारोबारियों के संपर्क नंबर मुहैया कराते है। यह गैंग उनके नंबरों का इस्तेमाल कर रंगदारी वसूलने की साजिश रचते थे।
इतनी गोलियां दागूंगा कि पीढ़ियां याद रखेंगी... लॉरेंस गैंग के हैरी बॉक्सर की बिजनेसमैन को धमकी
गैंग के खिलाफ सख्त कार्रवाई
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस बार पुलिस मामले को पूरी गंभीरता से ले रही है और गैंग के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। विदेशी नंबर के आधार पर पुलिस जांच को और बढ़ाएगी। साथ ही, इन गैंग्स से जुड़ी अन्य गतिविधियों को भी खंगाला जाएगा।
इस कार्रवाई को लेकर स्थानीय नागरिकों में सुरक्षा को लेकर चिंता बनी हुई है। खाटूश्यामजी थानाधिकारी इंस्पेक्टर पवन कुमार चौबे ने कहा कि जल्द ही इन अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा। आमजन को डरने की जरुरत नहीं है।
weather update: घना कोहरा और शीतलहर... MP, CG और राजस्थान में अभी ठंड से राहत नहीं
गैंग की धमकी से दहशत में लोग
लॉरेंस गैंग से धमकी मिलना राजस्थान में वैसे तो नई बात नहीं है। इससे पहले भी अलग-अलग इलाकों में पूंजीपतियों को रंगदारी के लिए धमकियां मिल चुकी है। लेकिन गैंगस्टर नेटवर्क के लगातार सक्रिय रहने से व्यापारियों और पूंजीपतियों में दहशत साफ देखी जा सकती है।
राजस्थान के सरकारी स्कूलों में अखबार पढ़ना अनिवार्य, जानें क्यों
सुरक्षा तंत्र पर सवाल उठाना
लॉरेंस गैंग ने खाटूश्यामजी मंदिर कमेटी के पूर्व कोषाध्यक्ष के बेटे से 3 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी है। धमकी देने वाले ने खुद को हरि बॉक्सर कहा और लॉरेंस गैंग का सदस्य बताया। उसने गोलियों और ग्रेनेड से जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मामला दर्ज किया और विदेशी नंबर के आधार पर जांच शुरू की। साथ ही, गैंग से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
राजस्थान में बहन से बात करने पर युवक की हत्या, न्यू ईयर पार्टी का दिया लालच
राजस्थान में इन लोगों को दे चुके धमकी
लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने राजस्थान में राजनेताओं से लेकर बड़े व्यापारियों तक कई प्रभावशाली व्यक्तियों को धमकी दी है। हालिया घटनाओं और पिछले कुछ वर्षों के रिकॉर्ड के आधार पर इन लोगों के नाम है।
- मानवेंद्र सिंह चौहान: जनवरी 2026 में खाटूश्यामजी मंदिर कमेटी के पूर्व कोषाध्यक्ष के बेटे मानवेंद्र को गैंग के सदस्य हैरी बॉक्सर ने विदेशी नंबरों से कॉल कर 3 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी और न देने पर ग्रेनेड हमले की धमकी दी।
- जयपुर का खनन कारोबारी: दिसंबर 2025 के अंत में जयपुर के एक खनन व्यापारी से रोहित गोदारा गैंग के नाम पर व्हाट्सएप कॉल और वॉयस नोट के जरिए 5 करोड़ रुपये की मांग की गई।
- अशोक चांडक: श्रीगंगानगर के भाजपा नेता और व्यापारी अशोक चांडक को रोहित गोदारा और हैरी बॉक्सर द्वारा 30 करोड़ रुपये की रंगदारी के लिए धमकाया गया था।
- मुकेश भाकर: लाडनूं (नागौर) से कांग्रेस विधायक मुकेश भाकर को रोहित गोदारा ने जान से मारने की धमकी दी थी।
- गोविंद राम मेघवाल: राजस्थान के पूर्व आपदा प्रबंधन मंत्री को लॉरेंस गैंग के सदस्यों द्वारा 70 लाख रुपये की रंगदारी के लिए धमकी मिली थी।
- यशवंत शर्मा: नवंबर 2025 में, अजमेर के इस व्यापारी को व्हाट्सएप संदेश के जरिए गोली मारने की धमकी दी गई थी।
- सलमान खान: लॉरेंस बिश्नोई ने खुद जोधपुर कोर्ट परिसर में खुलेआम बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी थी, जिसका आधार 1998 का काला हिरण शिकार मामला है।
- जोधपुर, बीकानेर, झुंझुनूं और श्रीगंगानगर के कई अन्य व्यापारियों और ज्वैलर्स को भी इस गैंग द्वारा अंतरराष्ट्रीय नंबरों से फिरौती के कॉल मिले हैं
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us