/sootr/media/media_files/2025/10/28/lawrence-bishnoi-2025-10-28-16-52-17.jpg)
Photograph: (the sootr)
योगेन्द्र योगी @ जयपुर
क्या लॉरेंस बिश्नोई गैंग अब सिमटने के कगार पर है। क्या पुलिस इस गैंग को नेस्तनाबूद कर पाएगी। कानून-व्यवस्था को चुनौती देते हुए ये सवाल पुलिस के समक्ष अभी भी चुनौती बने हुए हैं। पुलिस लाख हाथ-पैर मारने के बावजूद इस गैंग की गति​विधियों का खत्म करने में नाकाम रही है। लॉरेंस का गैंग राजस्थान ही नहीं, बल्कि हरियाणा, दिल्ली और पंजाब स​हि​त कई राज्यों में आपराधिक वारदातों के कारण सुर्खियों में है।
हाल ही में दो सफलताएं
पुलिस को इस गैंग के खिलाफ गाहे-बगाहे छुटपुट सफलताएं मिलती रही हैं, लेकिन इस गैंग के नेटवर्क को पुलिस पूरी तरह ध्वस्त करने में विफल रही है। लॉरेंस जेल से ही लगातार आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहा है। वह गुजरात की साबरमती जेल में बंद है। हाल ही में इस गैंग के खिलाफ पुलिस को दो सफलताएं मिली हैं। पहली हरियाणा में और दूसरी राजस्थान में।
इतनी गोलियां दागूंगा कि पीढ़ियां याद रखेंगी... लॉरेंस गैंग के हैरी बॉक्सर की बिजनेसमैन को धमकी
लाखा को किया डिपोर्ट
कुख्यात गैंगस्टर लखविंदर कुमार उर्फ लाखा को सीबीआई के को-ऑर्डिनेशन में चलाए गए एक इंटरनेशनल ऑपरेशन के तहत अमेरिका से डिपोर्ट किया गया। इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट दिल्ली पहुंचते ही हरियाणा पुलिस की एसटीएफ ने उसे दबोच लिया। डिपोर्टेशन की यह पूरी प्रक्रिया लगभग एक साल की कानूनी जद्दोजहद और जांच एजेंसियों के बीच निरंतर समन्वय के बाद पूरी हुई है।
लाखा पर 130 से ज्यादा मामले
लखविंदर हरियाणा के कैथल जिले के तितरम गांव का रहने वाला है। वो पिछले दो वर्षों से गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई के निर्देश पर अमेरिका में बैठकर हरियाणा और पंजाब में जबरन वसूली और फायरिंग की घटनाओं को अंजाम दे रहा था। लोगों को डरा-धमका कर रंगदारी वसूल रहा था। पुलिस रिकॉर्ड में उसका नाम करीब 130 से ज्यादा मामलों में दर्ज है।
जल्द ही भारत लाया जाएगा जग्गा
हरियाणा के अलावा राजस्थान पुलिस को लॉरेंस गैंग के खिलाफ बड़ी सफलता मिलने की उम्मीद उस समय जगी, जब गैंग के गैंगस्टर जगदीप सिंह उर्फ जग्गा को अमेरिका में गिरफ्तार कर लिया गया। जग्गा को भी जल्द ही भारत लाया जाएगा। जग्गा पर राजस्थान और पंजाब में कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें मर्डर, साजिश, हथियारों का अवैध व्यापार, जबरन वसूली और गोलीबारी शामिल हैं। इसी वजह से पुलिस काफी समय से उसकी तलाश में थी।
लॉरेंस बिश्नोई गैंग का शेखावाटी में आतंक, कांग्रेस नेता को रंगदारी के लिए दी धमकी
जोधपुर जेल में रहा था जग्गा
जग्गा 2017 में राजस्थान के जोधपुर में मर्डर के मामले में गिरफ्तार भी हुआ था, लेकिन बाद में छूट गया था। जग्गा लॉरेंस का करीबी है। लॉरेंस गैंग की फंडिंग और लॉजिस्टिक्स में उसकी अहम भूमिका थी। जेल से छूटने के बाद वह दुबई भाग गया था। करीब 3 साल पहले वह अवैध तरीके से अमेरिका पहुंच गया था और तब से वहीं रहकर लॉरेंस गैंग की आपराधिक गतिविधियों जैसे वसूली, फंडिंग और लॉजिस्टिक्स का काम कर रहा था।
लगातार मिल रही धमकियां
गैंग के प्रमुख सदस्यों में से एक लॉरेंस बिश्नोई पहले से ही जेल में बंद है। उसका भाई, अनमोल बिश्नोई भी अमेरिका में गिरफ्तार हो चुका है। जयपुर, श्रीगंगानगर, अलवर, बीकानेर और नागौर जैसे शहरों में यह गैंग लगातार सक्रिय है। पुलिस की सख्ती और गिरफ्तारियों के बावजूद गैंग के गुर्गे व्यापारियों और नामी लोगों को निशाना बना रहे हैं।
रंगदारी के लिए धमकियां और हिंसक वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। 7 अक्टूबर को नागौर के कुचामन सिटी में रमेश रूलानिया की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। रमेश को भी रोहित गोदारा के नाम से रंगदारी की धमकी मिली थी। श्रीगंगानगर के डॉक्टर को दी गई धमकी में इस घटना का जिक्र होने से मामला और गंभीर हो गया है।
जेल से भी लगातार सक्रिय गैंग
लॉरेंस गैंग ने कपिल शर्मा के कैफे पर फायरिंग की जिम्मेदारी ली और मुंबई में हमले की धमकी दी। गैंग सोशल मीडिया के जरिए अपनी आपराधिक गतिविधियां का प्रचार करता है और नए गुर्गो को भर्ती करता है। लॉरेंस जेल में बंद होते हुए भी वॉयस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल के जरिए गैंग के ऑपरेशन चलाता है।
लॉरेंस गैंग का नेटवर्क अब जेल या किसी एक जिले तक सीमित नहीं है। विदेश से कॉल, सोशल मीडिया और स्थानीय गुर्गों का जाल पुलिस के लिए चुनौती बन गया है। राजस्थान पुलिस ने साइबर क्राइम यूनिट और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप बनाया है, लेकिन गैंग लगातार नए सदस्य जोड़ रहा है। पुलिस विदेशी कॉल्स के आईपी ट्रेस करने और स्थानीय कनेक्शन की जांच में जुटी है।
इंटरनेशनल क्रिमिनल नेटवर्क
यह गैंग राजस्थान में व्यापारियों और आम लोगों के लिए खतरा बन गया है। लॉरेंस बिश्नोई का खतरनाक गैंग अब एक इंटरनेशनल क्रिमिनल नेटवर्क बन चुका है। गैंग हथियारों की तस्करी, शराब कारोबार, सुपारी किलिंग और धमकी-रंगदारी जैसे अपराधों में सक्रिय है। पुलिस का मानना है कि यह गैंग भारत में 700 से अधिक शूटरों से जुड़ा है और विदेशों में भी इसके गुर्गे फैले हुए हैं। लॉरेंस बिश्नोई गैंग, जो अब महज कोई मामूली गैंगस्टर नहीं, बल्कि सोशल मीडिया पर साइकोलॉजिकल टेरर ब्रांड बन चुका है।
खुलेआम धमकी और जिम्मेदारी
देश से लेकर विदेश तक फायरिंग, धमकी, फिरौती और एक कॉल का खेल... यही है इस गैंग का पूरा मॉडल। सलमान खान को खुलेआम हम मारेंगे... कहने वाला लॉरेंस भले ही जेल में बंद है, पर उसका नेटवर्क राजस्थान से पंजाब और दिल्ली होते हुए मुंबई और विदेशों तक पहुंच चुका है। बात सिर्फ गोलियों की नहीं, इस गैंग ने टेलीग्राम, फेसबुक पोस्ट्स और वीडियो कॉल्स के जरिए अपनी इमेज एक खतरनाक ब्रांड की तरह बना ली है। यह न सिर्फ लोगों को धमकाता-मारता है, बल्कि खुलेआम जिम्मेदारी भी लेता है।
बीकानेर में लॉरेंस गैंग का दुस्साहस, रंगदारी न देने पर कांग्रेस नेता के घर पर की फायरिंग
फैलता जा रहा गैंग बना चुनौती
लॉरेंस गैंग-गैंगस्टर रोहित गोदारा का खौफ पूरे देश में फैला है, व्यापारियों से लेकर बॉलीवुड की नामचीन हस्तियां तक में लॉरेंस का खौफ देखा जा सकता है। यह गैंग एक विस्तृत और प्रभावशाली आपराधिक नेटवर्क चलाता है। भले ही वह जेल में हो, उसकी गैंग की गतिविधियां अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जारी हैं।
उसके संपर्क नेटवर्क में कनाडा, अमेरिका, पाकिस्तान और भारत के कई राज्य शामिल हैं। उसके कई गुर्गे ऐसे हैं, जो एक हुक्म पर जान देने को तैयार रहते हैं। पुलिस काफी समय से इस गैंग के सफाए की कोशिश में जुटी है। पुलिस को आंशिक सफलताएं भी मिली हैं। फिर भी यह गैंग लगातार बड़ा खतरा बना हुआ है। इसके पूरी तरह खात्मे में कितना वक्त लगेगा, यह पुलिस भी नहीं जानती है।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us