/sootr/media/media_files/2026/01/10/maheswari-mahakumbh-2026-01-10-16-15-46.jpg)
Photograph: (The Sootr)
Jodhpur: राजस्थान में जोधपुर के पोलिटेक्निक कॉलेज परिसर में चल रहे माहेश्वरी ग्लोबल कन्वेंशन में शनिवार को सियासी नेताओं का जमावड़ा रहा। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार रात जोधपुर पहुंचे और सुबह इस कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे। उन्होंने कहा कि माहेश्वरी समाज ने हर क्षेत्र में तरक्की की हैं। शाह ने गुजरात में बोली जाने वाली कहावत 'जहां न पहुंचे रेलगाड़ी, वहां पहुंचे मारवाड़ी' का जिक्र किया।
राजस्थान के 18 शहरों की जहरीली हवा, देश के टॉप-50 प्रदूषित शहरों में भिवाड़ी आगे
शाह शुक्रवार को पहुंचे जोधपुर
शाह ने कहा कि माहेश्वरी समाज की हर क्षेत्र में भागीदारी हैं। उन्होंने समाज के अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि जो भाषा सीखनी हो या जो भाषा बोलनी हो, उसे सीखो। जितनी भाषाएं सीखनी पड़े, सीखिए। लेकिन घर में स्वभाषा में ही बात करिए। भाषा ही समाज को आगे बढ़ाती है।
ठंड ने फिर से पकड़ी रफ्तार, एमपी-सीजी और राजस्थान में कड़ी सर्दी का अलर्ट
लोकसभा अध्यक्ष ने किया उद्घाटन
इससे पहले, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शुक्रवार को दीप प्रज्ज्वलित कर इस तीन दिवसीय महाधिवेशन का उद्घाटन किया था। बिरला ने अपने संबोधन में कहा कि माहेश्वरी समाज ने हमेशा देश के आर्थिक और सामाजिक बदलाव में अग्रणी भूमिका निभाई है। उन्होंने समाज से आह्वान किया कि वे 'वैदिक भारत से वैश्विक भारत' के निर्माण में अपना योगदान दें।
राजस्थान कृषि पर्यवेक्षक भर्ती: 1100 पदों पर सरकारी नौकरी का मौका
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किया संबोधन
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय माहेश्वरी महाधिवेशन और ग्लोबल एक्सपो राजस्थान की सांस्कृतिक चेतना से ओतप्रोत तथा मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर भारत की भावना का प्रदर्शन है। यह आयोजन समाज की एकता और सामाजिक प्रतिबद्धता का जीवंत प्रमाण है। उन्होंने कहा कि माहेश्वरी समाज अपनी जड़ों से जुड़ा हुआ है और राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देने के लिए तत्पर है।
विधानसभा का बजट सत्र 28 जनवरी से, 11 फरवरी को राजस्थान का बजट पेश होने की संभावना
गजेंद्र सिंह शेखावत पढ़ा मोदी का सन्देश
केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने माहेश्वरी समाज सम्बोधित करते हुए कहां कि माहेश्वरी समाज भारत माता के प्रति पूर्ण रूप से समर्पित है। यह समाज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के संदेश का वाचन भी किया।
5 नहीं, 7 प्रतिशत पानी भी देंगे; राजस्थान डिजिफेस्ट में सीएम मोहन यादव का बड़ा ऐलान
नेताओं का रहा जमावड़ा
कार्यक्रम में शनिवार को केंद्रीय मंत्री अमित शाह, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और राज्य तथा केंद्र सरकार के कई मंत्री उपस्थित रहे।
हाई कोर्ट के दो जज भी आवारा कुत्तों के हुए शिकार, एक तो रीढ़ की चोट से जूझ रहे
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। पॉलिटेक्निक कॉलेज और उसके आसपास के इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया था। यह कार्यक्रम बड़े राजनीतिक और सामाजिक महत्व का था, इसलिए सुरक्षा के सभी पहलुओं का ध्यान रखा गया था।
हाईकोर्ट ने खारिज की क्रिकेटर यश दयाल की याचिका, हो सकती है जल्द गिरफ्तारी
माहेश्वरी ग्लोबल कन्वेंशन के मुख्य बिंदू
- अमित शाह ने माहेश्वरी समाज से 'विजन-2047' के तहत राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का आह्वान किया और समाज के महत्व को उजागर किया।
- कन्वेंशन में दिग्गज उद्योगपतियों ने 'फाइनांशियल डिसिप्लिन' और 'पारिवारिक व्यापार का विस्तार' जैसे विषयों पर अपने अनुभव साझा किए और युवाओं को मार्गदर्शन किया।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us