/sootr/media/media_files/2025/08/03/naresh-meena-2025-08-03-19-05-03.jpg)
Photograph: (the sootr)
राजस्थान के समरावता में हुए एसडीएम थप्पड़ कांड के बाद जमानत पर जेल से बाहर आए नरेश मीणा की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं। सीजेएम न्यायालय ने नरेश मीणा की जमानत अर्जी खारिज कर दी है। कोर्ट ने उनकी जमानत खारिज करते हुए कहा कि उच्च न्यायालय की शर्तों की अवहेलना की गई है।
सीजेएम कोर्ट ने सुनवाई करते हुए नरेश मीणा को लेकर तल्ख टिप्पणी की। कोर्ट ने कहा कि अभियोजन पक्ष द्वारा पेश दस्तावेजों में आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड साफ दिखाई देता है। ऐसे में जमानत देने से उनकी अन्य अपराधों में संलिप्तता की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। इस आधार पर कोर्ट ने नरेश मीणा और उनके साथियों की जमानत अर्जी खारिज कर दी।
नरेश मीणा का धरना प्रदर्शन और गिरफ्तारी
मनोहरथाना कस्बे के पिपलोदी स्कूल हादसे के बाद नरेश मीणा ने अपने साथियों के साथ मिलकर जिला अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड के बाहर धरना प्रदर्शन किया था। इसके बाद पुलिस ने उन्हें शांति भंग के आरोप में हिरासत में लिया। जिला अस्पताल के डीन और अधीक्षक ने उनके खिलाफ अस्पतालकर्मियों से धक्का-मुक्की, हंगामा और राजकाज में बाधा पहुंचाने का मामला दर्ज कराया, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
यह खबरें भी पढ़ें...
मेडिकल काम में बाधा डालने के आरोप में नरेश मीणा फिर गिरफ्तार, तीन अन्य पर भी कार्रवाई
नरेश मीणा की गुर्जर समाज पर आपत्तिजनक टिप्पणी, एफआईआर दर्ज, समाज में रोष व्याप्त
सरकार ने नरेश मीणा की जमानत पर क्यों दी सहमति, जानिए पूरा हाई प्रोफाइल मामला
राजस्थान समरावता थप्पड़ कांड: आरोपी नरेश मीणा 8 महीने बाद आएंगे जेल से बाहर
निष्पक्ष जांच की मांग
पिपलोदी स्कूल हादसे के बाद नरेश मीणा और उनके साथियों की गिरफ्तारी को लेकर सर्व समाज ने मिनी सचिवालय के बाहर धरना दिया। उन्होंने जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ से मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की। सर्व समाज के प्रतिनिधियों ने कहा कि नरेश मीणा के साथ अन्य दलों के नेता भी मौजूद थे, लेकिन कार्रवाई केवल नरेश मीणा और उनके साथियों पर की गई। कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ ने निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है। अब बड़ा सवाल यह है कि क्या नरेश मीणा जेल से बाहर आ पाएंगे?
FAQ
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स और एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧