/sootr/media/media_files/2025/11/02/neerja-modi-school-2025-11-02-16-06-45.jpg)
Photograph: (the sootr)
Jaipur. राजस्थान के जयपुर के मानसरोवर की नीरजा मोदी स्कूल में चौथी कक्षा की छात्रा अमायरा की मौत के मामले में स्कूल प्रबंधन का लापरवाह रवैया सामने आया है। वह पुलिस, शिक्षा विभाग की जांच टीम को जांच में सहयोग नहीं कर रही है। उलटे छात्रा जिस जगह पर गिरी, वहां से भी खून के धब्बों को पानी डालकर साफ कर दिया। एक तरह से स्कूल प्रबंधन ने क्राइम सीन से सबूत मिटाने का कृत्य किया है।
जयपुर की 86 अवैध कॉलोनियां : खाली जमीन को कब्जे में नहीं लेने पर अवमानना कार्यवाही की चेतावनी
स्कूल टीम का व्यवहार ठीक नहीं
वहीं शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के निर्देश पर स्कूल में जांच के लिए पहुंची शिक्षा विभाग के अधिकारियों की टीम के साथ व्यवहार ठीक नहीं रहा। प्राचार्या और दूसरे अधिकारियों ने जांच टीम से मुलाकात नहीं की और ना ही जांच टीम को किसी तरह से सहयोग किया, बल्कि मैन गेट पर दरवाजा बंद करके जांच टीम को अंदर आने से रोक दिया गया।
जयपुर की नीरजा मोदी स्कूल की छत से गिरी छठी कक्षा की छात्रा, दर्दनाक मौत ने सुरक्षा पर खड़े किए सवाल
मान्यता रद्द करने के संकेत
शिक्षा विभाग की जांच टीम स्कूल पहुंची तो स्कूल की प्रिंसिपल पूनम दवे मौके पर थीं। उन्होंने किसी से मुलाकात नहीं की। पूरा दिन बीत जाने के बाद भी अपना पक्ष रखने के लिए सामने नहीं आईं। शिक्षा मंत्री दिलावर के आदेश पर 6 अधिकारियों का दल शनिवार दोपहर करीब 3 बजे स्कूल पहुंचा था। स्कूल प्रबंधन से कोई उनसे मिलने नहीं आया।
स्कूल पर होगी कार्रवाई
जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) रामनिवास शर्मा ने चपरासी कल्पेश से प्रिंसिपल तक विभाग की टीम के आने की सूचना देने को कहा, लेकिन न तो वह आया और ना ही प्राचार्या आई। स्कूल प्रबंधन के व्यवहार को देखते हुए शर्मा ने कहा कि स्कूल प्रबंधन ने जांच में सहयोग नहीं किया। ऐसे में स्कूल प्रबंधन पर कार्रवाई करेंगे। मान्यता रद्द की जाएगी। पूरे मामले में स्कूल प्रबंधन की तरफ से कोई बयान नहीं आया है।
माता-पिता बदहाल
बच्ची की मौत की सुनते ही उनके माता-पिता, दादी और अन्य परिजनों का हाल बेहाल रहा। मेट्रो मास हॉस्पिटल की इमरजेंसी में मां शिवानी बच्ची से मिलाने और उसे घर ले चलने कहती नजर आई। तुम सब रोना बंद करो। कोई नहीं रोएगा। घरवाले और रिश्तेदार उन्हें संभालने की कोशिश कर रहे थे।
Rajasthan में Congress सरकार के वक्त हुई LDC भर्ती विवादों में ! जयपुर में 145 उम्मीदवारों पर डाउट !
मैंने बच्ची को मारा...
शिवानी बार-बार एक ही बात दोहरा रही थी, मैंने मेरी बच्ची को मारा। एक छोटी सी बात पर मैंने उसे मारा, इसलिए मेरी बच्ची मुझसे रूठ गई। मैंने उसे मार दिया। मैंने अपनी बच्ची को मार दिया। आई हैव किल्ड हर। मैं बहुत गंदी मम्मा हूं। पूरा इमरजेंसी वार्ड शिवानी की चीखों से गूंज रहा था। वहीं अमायरा के पिता विजय चुपचाप बैठे थे।
स्कूल प्रबंधन-टीचर्स पर एफआईआर
बच्ची के पिता ने पुलिस को शिकायत दी है। शिकायत में बताया है कि बच्ची के छत से कूदने के बारे में स्कूल प्रबंधन से पूछा गया, लेकिन उन्होंने कुछ नहीं बताया। न ही घटना स्थल दिखाया। मेरी बच्ची की मौत स्कूल में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है, जिसमें स्कूल प्रबंधन और टीचरों की भूमिका संदिग्ध है।
स्कूल जाने से पहले ठीक थी अमायरा
मेरी बच्ची जब स्कूल गई, तब स्वस्थ और सामान्य थी। स्कूल प्रबंधन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उच्च स्तरीय जांच कर न्याय दिलवाया जाए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज जब्त कर लिए हैं। एफएसएल से जांच करवाई गई है। रविवार को छात्रा का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कर अंतिम संस्कार होगा।
सुरक्षा को लेकर सवाल
छात्रा के छत से गिरने की घटना से सुरक्षा सवाल उठने लगे हैं। सवाल उठ रहे हैं कि रेलिंग के बावजूद छात्रा कैसे गिरी। क्या यह कोई हादसा है या अन्य कोई कारण। हालांकि पुलिस पड़ताल में लगी है। जल्द ही इसे लेकर खुलासा हो जाएगा। पर नामचीन स्कूल में पांचवीं मंजिल से स्टूडेंट के गिरने की घटना ने बड़ा सुरक्षा सवाल खड़ा कर दिया है।
हेरिटेज और धार्मिक स्थल बनेंगे स्मार्ट, नए तरीके से किया जाएगा विकसित, जयपुर स्मार्ट सिटी संवारेगी
शिक्षा मंत्री छात्रा के परिजनों से मिले
स्कूल की छत से कूदने वाली 9 साल की छात्रा अमायरा के परिजनों से शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने रविवार को मुलाकात की। उन्होंने परिजनों से ढांढस बंधाते हुए कहा कि इस दुख की घड़ी में सभी आपके साथ हैं। इस मामले के सभी पहलुओं पर जांच की जाएगी। जो भी दोषी होगा, उस पर सख्त एक्शन लिया जाएगा।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us