आरएसएमएमएल में पेंशन घोटाला, दो-दो जगह से ली जा रही पेंशन

राजस्थान में आरएसएमएमएल पेंशन घोटाले का खुलासा, दोहरा पेंशन लाभ लेने से सरकार पर 510 करोड़ रुपए का अतिरिक्त बोझ। आरएसएमएमएल और राज्य सरकार जिम्मेदार।

author-image
Gyan Chand Patni
New Update
rajasthan pension
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

राजस्थान स्टेट माइंस एंड मिनरल्स लिमिटेड (RSMML) में एक बड़े पेंशन घोटाला उजागर हुआ है। इस घोटाले के तहत 600 से अधिक पेंशनर्स, जो कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) से पेंशन ले रहे थे, उन्हें फिर भी पुरानी पेंशन योजना (OPS) का लाभ दिया गया। यह घोटाला pension-scam एक शिकायत के आधार पर की गई ऑडिट रिपोर्ट में सामने आया है। 

ऑडिट रिपोर्ट में खुलासा

पिछले महीने वित्त विभाग की टीम ने आरएसएमएमएल की पेंशन योजना की ऑडिट की थी। रिपोर्ट में सामने आया कि आरएसएमएमएल ने  पेंशन योजना को मंजूरी दी और 17 जुलाई 2023 को ओपीएस को लागू किया। इस दौरान 586 सेवानिवृत्त और 325 सेवारत कर्मचारियों ने भी ओपीएस का विकल्प चुन लिया। इस तरह मिल रहा है दोहरा पेंशन लाभ।

राजस्थान में  PTI भर्ती फर्जीवाड़ा  : 2,000 से अधिक लोगों की नियुक्ति संदेह के दायरे में, शिक्षा विभाग की भर्ती शाखा पर भी सवाल

राजस्थान यूनिवर्सिटी में रैगिंग : सीनियर छात्रों ने 35 नए विद्यार्थियों को 7 दिन तक परेशान किया

दोहरा पेंशन लाभ 

ऑडिट के बाद यह खुलासा हुआ कि कई सेवानिवृत्त कर्मचारी दोनों योजनाओं के तहत एक साथ पेंशन ले रहे थे।  यह तथ्य सामने आया कि दोहरे पेंशन लाभ से कंपनी पर सालाना 55 करोड़ रुपए का अतिरिक्त बोझ बन रहा है। यह बोझ समय के साथ 510 करोड़ रुपए  तक पहुंच सकता है।

एनआईए कर रहा है प्राचीन भारतीय औषधि से जुड़ी जांच, इससे होगी आयुर्वेद की आसान पहुंच

ईपीएफओ और राज्य सरकार में तालमेल की कमी

इस मामले की एक बड़ी कमी यह है कि न तो ईपीएफओ को इस बारे में सूचित किया गया और न ही राज्य सरकार से पत्राचार किया गया। नियमों के अनुसार, कर्मचारियों को ईपीएफ का लाभ छोड़कर ही ओपीएस लेना था, लेकिन इस मामले में जिम्मेदार अधिकारियों ने इसे नजरअंदाज किया। इस वजह से कुछ कर्मचारियों को पेंशन का दोहरा लाभ मिल रहा है।  

राजस्थान में डॉग बाइट के बढ़ते मामले और निराश्रित पशुओं से सड़क हादसे, हाईकोर्ट ने कहा सड़कें आमजन के लिए असुरक्षित

 

पारदर्शिता पर सवाल

राजस्थान की पिछली कांग्रेस सरकार ने विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना का विकल्प देने का निर्णय लिया था। इसके तहत कई सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने ओपीएस का लाभ लिया और साथ ही वे ईपीएफ से भी पेंशन ले रहे हैं। इस मामले में राज्य सरकार और ईपीएफओ के बीच समन्वय की कमी ने पेंशन प्रणाली की पारदर्शिता  पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

जो कर्मचारी ईपीएफओ से पेंशन पाने योग्य हैं, उन्हें पेंशन मिलना गलत नहीं है, लेकिन यदि वे ओपीएस का लाभ भी ले रहे हैं तो इसके लिए आरएसएमएमएल और राज्य सरकार जिम्मेदार हैं।
अजय कुमार यादव, ईपीएफओ, रीजनल कमिश्नर (पेंशन)

--

हमने पहले ईपीएफओ को लिख दिया था। पेंशन प्रक्रिया अभी ट्रांजेक्शन फेस में है, लेकिन हम राज्य सरकार से पत्राचार कर रहे हैं। मार्गदर्शन मिलने पर हम आगे की कार्रवाई करेंगे।  
 
सुरेश जैन, वित्तीय सलाहकार, आरएसएमएमएल 

FAQ

1. आरएसएमएमएल में पेंशन घोटाला कैसे हुआ?
आरएसएमएमएल के कर्मचारियों को एक साथ दो पेंशन योजनाओं का लाभ मिला, जिसमें उन्होंने कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) से पेंशन ले रहे थे और पुरानी पेंशन योजना (OPS) का भी लाभ लिया।  
2. क्या पेंशन योजनाओं के लाभ लेने में कोई नियमों का उल्लंघन हुआ?
हां, नियमानुसार कर्मचारियों को ईपीएफ से पेंशन का लाभ छोड़कर ओपीएस का लाभ लेना चाहिए था, लेकिन कई कर्मचारियों ने दोनों योजनाओं से पेंशन का लाभ लिया।
3. घोटाले के लिए कौन जिम्मेदार है?
इस घोटाले के लिए आरएसएमएमएल और राज्य सरकार जिम्मेदार हैं।

SEO Keywords (SEO Keywords)
पेंशन घोटाला (Pension Scam)

आरएसएमएमएल पेंशन घोटाला (RSMML Pension Scam)

दोहरा पेंशन लाभ (Dual Pension Benefit)

पुरानी पेंशन योजना (Old Pension Scheme - OPS)

ईपीएफओ और ओपीएस समन्वय (EPFO and OPS Coordination)

Main Keyword/Tag
पेंशन घोटाला (Pension Scam)

राजस्थान EPFO Pension Scam ops आरएसएमएमएल पेंशन घोटाला मिल रहा है दोहरा पेंशन लाभ