/sootr/media/media_files/2025/08/20/pm-fasal-bima-yojana-2025-08-20-19-49-33.jpg)
Photograph: (the sootr)
राजस्थान (Rajasthan) में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) लगातार कार्रवाई कर रहा है, लेकिन भ्रष्ट कर्मचारी रुक नहीं रहे हैं। हाल ही में पीएम फसल बीमा योजना (PM Crop Insurance Scheme) में भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। श्रीगंगानगर के श्रीकरणपुर में एसीबी की टीम ने पटवारी पंखीलाल मीणा को 95,000 रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया।
पटवारी ने क्लेम राशि का 50% रिश्वत में मांगा
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की अतिरिक्त महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि परिवादी की शिकायत पर जांच शुरू की गई। कृषि भूमि पर खरीफ 2024 में मूंग की फसल का बीमा क्लेम लगभग 2.28 लाख रुपए था। पटवारी ने इसका 50% हिस्सा यानी 95,000 रुपए रिश्वत के रूप में मांगे।
एसीबी कोर्ट का फैसला: CBN के डिप्टी कमिश्नर पूर्व IRS सहीराम मीणा और दलाल को तीन-तीन साल की कैद
एसीबी की कार्रवाई और ट्रैप ऑपरेशन
शिकायत के बाद एसीबी ने ट्रैप कार्रवाई की। जांच के दौरान पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया। इसके अलावा, उसके विभिन्न ठिकानों पर भी छापेमारी की संभावना है। एसीबी का कहना है कि इस तरह की कार्रवाई से पीएम फसल बीमा योजना में पारदर्शिता बढ़ेगी और किसानों को सुरक्षित लाभ मिलेगा।
एसआई भर्ती पेपर लीक मामले में आरपीएससी सचिव तलब, भ्रष्टाचार मामले में एसीबी से जवाब मांगा
ध्यान देने योग्य तथ्य
कुल क्लेम राशि : 2.28 लाख रुपए
रिश्वत राशि : 95,000 रुपए
मामला स्थान : श्रीकरणपुर, श्रीगंगानगर
आरोपी : पटवारी पंखीलाल मीणा
एसीबी को देख वकील ने रिश्वत का नोट निगला! एंडोस्कोपी कर पेट से निकाला
PM फसल बीमा योजना में भ्रष्टाचार क्यों बढ़ रहा है?
भ्रष्टाचार की जड़ें कई स्तरों पर फैली हुई हैं। अक्सर स्थानीय अधिकारी क्लेम राशि को नियंत्रित करते हैं और किसानों से अवैध रकम मांगते हैं। बेरोजगार या दबाव वाले कर्मचारी इस अवसर का फायदा उठाकर व्यक्तिगत लाभ कमाते हैं। इससे किसानों का विश्वास योजना पर कम होता है और लाभ सही तरीके से नहीं मिलता।
FAQ
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स और एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧