/sootr/media/media_files/2025/09/05/cyber-crime-2025-09-05-17-53-03.jpg)
अलवर पुलिस ने साइबर फ्रॉड का अब तक का सबसे बड़ा मामला पकड़ने में सफलता हासिल की है। एक आरोपी ने 6 महीने के भीतर देशभर के नागरिकों से ठगी कर 19 करोड़ रुपए की रकम अपने आठ बैंक खातों में जमा करवाई। यह मामला वैशाली नगर पुलिस द्वारा उजागर किया गया है। इस ठगी में विभिन्न राज्यों के लोग शिकार हुए हैं और यह रकम उनके खातों से साइबर ठगों ने हड़प ली थी।
साइबर ठगों ने इस प्रकार किया फ्रॉड
आरोपी ने लोगों से अलग-अलग तरीके अपनाकर उनकी मेहनत की कमाई ठग ली। लोगों ने आरोपी के झांसे में आकर अपनी निजी जानकारी और बैंक डिटेल्स दे दी, जिसके बाद आरोपी ने कई बैंक खातों में लाखों रुपये जमा किए। अब तक इस मामले में पुलिस को 32 शिकायतें मिली थीं, जिनमें अलग-अलग राज्यों से लोगों ने शिकायत की थी।
पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार
पुलिस ने जब जांच की तो उसे आरोपी के 8 बैंक खातों से जुड़ी जानकारी मिली, जिसके बाद वैशाली नगर थाना पुलिस ने आरोपी बरकत को 3 सितंबर को गिरफ्तार कर लिया। बरकत रैणी थाने में तैनात कॉन्स्टेबल शौकत का भाई है। पुलिस ने आरोपी के घर से बड़ी मात्रा में बैंक डॉक्यूमेंट्स, चेकबुक्स, एटीएम कार्ड्स, पासपोर्ट, आधार कार्ड और पैन कार्ड जैसे दस्तावेज बरामद किए।
ये खबरें भी पढ़ें
खाद्य सुरक्षा योजना : राजस्थान में कार-फर्म वाले भी खा रहे मुफ्त का गेहूं, गरीब हलकान
19 करोड़ की ठगी के दस्तावेज
आरोपी के घर से पुलिस ने बरामद की बैंक पासबुक और कई चेक बुक। कई एटीएम कार्ड के साथ दो स्वाइप मशीन भी बरामद की गई हैं। जांच में 19 करोड़ 45 लाख रुपए की ठगी का खुलासा हुआ है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी के दो पत्नियां हैं, जो अलग—अलग रहती हैं। वह पिछले कुछ सालों से अलवर में रह रहा था, लेकिन पिछले 6 महीने से उसने साइबर ठगी Cyber fraud का काम शुरू किया था। अधिकांश रकम पिछले छह महीनों में ही ठगी के जरिए आई थी।
ये खबरें भी पढ़ें
FAQ
पीएम मोदी 20 सितंबर को आ सकते हैं राजस्थान, आदिवासी वोट बैंक पर नजर, बदलेगी सियासी गणित!
फर्म के खाते में मोटी रकम
आरोपी के पास एक फर्म भी थी, जिसके खाते में बड़ी रकम जमा हो रही थी। इसके अलावा, आरोपी क्रिप्टोकरेंसी का भी इस्तेमाल कर रहा था। पुलिस इन सभी लेन-देन की जांच कर रही है ताकि ठगी के बारे में और जानकारी मिल सके।
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स और एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें 📢 🔃 🤝💬👩👦👨👩👧👧