/sootr/media/media_files/2025/09/05/univercity-2025-09-05-14-53-15.jpg)
राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क यानी NIRF रैंकिंग 2025 में राजस्थान के सरकारी विश्वविद्यालयों का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। यह रैंकिंग केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की ओर से जारी की जाती है। राज्य के किसी भी सरकारी विश्वविद्यालय को टॉप-100 की सूची में जगह नहीं मिली। इससे इन विश्वविद्यालयों की सही तस्वीर सामने आ गई है। कुछ निजी विश्वविद्यालयों ने जरूरअच्छा प्रदर्शन किया।
NIRF रैंकिंग 2025 में BITS पिलानी का 16वां स्थान
राजस्थान के बिड़ला इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस (BITS) पिलानी ने इस बार 16वां स्थान प्राप्त कर राज्य का मान बढ़ाया है। पिछली बार 23वें स्थान पर रहने के बाद इस बार BITS ने अपनी रैंकिंग में छलांग लगाई है। इसके अलावा, आईआईटी जोधपुर 66वें स्थान पर और मालवीय राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (MNIT) जयपुर 77वें स्थान पर रहा। मणिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर ने 98वां स्थान हासिल किया।
राज्य विश्वविद्यालयों का प्रदर्शन
राज्य के 28 से अधिक विश्वविद्यालयों में से किसी भी सरकारी विश्वविद्यालय को टॉप-100 में जगह नहीं मिल पाई। निराशा की बात यह है कि स्टेट पब्लिक यूनिवर्सिटीज कैटेगरी में भी राज्य के विश्वविद्यालयों को विशेष सफलता नहीं मिल पाई। उदयुपर के मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय और महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय ने 51-100 के रैंकिंग बैंड में जगह जरूर बनाई है।
ये खबरें भी पढ़ें
जलवायु परिवर्तन से राजस्थान में बदला बारिश का पैटर्न, पूरब से अधिक पश्चिम में बरस रहा पानी
राजस्थान में एनएच 148 बना मौत का हाईवे, साढ़े चार साल में गईं 267 जानें
एम्स जोधपुर में गिरावट, आईआईएम उदयपुर में सुधार
मेडिकल संस्थानों में जोधपुर एम्स 16वें स्थान से 19वें स्थान पर आ गया। वहीं, आईआईएम उदयपुर ने मैनेजमेंट कैटेगरी में एक पायदान ऊपर चढ़ते हुए 21वां स्थान हासिल किया है।
सरकारी संस्थानों को सुधार की जरूरत
ताजा रैकिंग से यह साफ हो गया है कि राज्य के कुछ निजी संस्थान राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं, जबकि सरकारी विश्वविद्यालयों को अपनी गुणवत्ता सुधारने के लिए अभी गंभीर प्रयास करने होंगे। इससे यह भी स्पष्ट होता है कि राजस्थान के सरकारी विश्वविद्यालयों को इस दिशा में अधिक मेहनत करनी होगी।
ये खबरें भी पढ़ें
महिलाओं के लिए सुरक्षित नहीं राजस्थान, सरकार खुद खोल रही महिला उत्पीड़न की पोल
राजस्थान में कांग्रेस लाएगी विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव! डोटासरा ने दिए संकेत
FAQ
thesootr links
- मध्यप्रदेशकी खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स और एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧