/sootr/media/media_files/2025/09/05/rajasthan-food-scheme-fraud-25-lakh-turnover-2025-2025-09-05-14-32-28.jpg)
Photograph: (TheSootr)
केंद्र सरकार के सार्वजनिक वितरण विभाग की एक रिपोर्ट में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। रिपोर्ट के अनुसार, राजस्थान (Rajasthan) में खाद्य सुरक्षा योजना के तहत गरीबों के राशन का फायदा वे लोग उठा रहे थे, जिनका सालाना कारोबार 25 लाख रुपये से ज्यादा था और जिनके पास स्कॉर्पियो और थार जैसे महंगे वाहन थे। यह खुलासा देशभर के सार्वजनिक वितरण प्रणाली में हो रही अनियमितताओं को लेकर एक बड़ा मुद्दा बन गया है। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि इस घोटाले में कारोबारियों, ठेकेदारों, कंपनियों के मालिक और महंगी गाड़ियों वाले लोग भी शामिल थे।
यह खबर भी देखें ....
राजस्थान में एनएच 148 बना मौत का हाईवे, साढ़े चार साल में गईं 267 जानें
गरीबों का राशन खा रहे अमीर लोग
रिपोर्ट के अनुसार, राजस्थान में अब तक लगभग 30 लाख अपात्र लोगों के नाम खाद्य सुरक्षा योजना से हटा दिए गए हैं। इन अपात्र लोगों में कारोबारी, ठेकेदार, कंपनियों के निदेशक और ऐसे लोग शामिल हैं जिनकी सालाना आय 6 लाख रुपए से ज्यादा है या जिनके पास महंगी गाड़ियां हैं। यह चौंकाने वाला खुलासा प्रशासन के लिए एक गंभीर चुनौती है, क्योंकि इस योजना के तहत गरीबों को राशन दिया जाता है, लेकिन इसमें अमीर और उच्च आय वाले लोग भी शामिल हो गए थे।
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/09/05/rajasthan-food-scheme-fraud-25-lakh-turnover-2025-2025-09-05-14-56-47.jpg)
खाद्य सुरक्षा योजना से हटाए गए 30 लाख अपात्र लोग
राजस्थान में खाद्य सुरक्षा योजना के तहत 30 लाख अपात्र लोगों के नाम हटाए जाने का काम गिवअप अभियान के तहत किया गया था। राज्य सरकार ने इस अभियान के तहत उन लोगों की पहचान की, जो इस योजना का गलत तरीके से लाभ उठा रहे थे। इनमें मुख्य रूप से कारोबारी, ठेकेदार, कंपनियों के निदेशक और महंगे वाहन मालिक शामिल थे। इन लोगों ने सरकारी राशन योजनाओं का फायदा उठाया और गरीबों के हक को मारा।
यह खबर भी देखें ....
महिलाओं के लिए सुरक्षित नहीं राजस्थान, सरकार खुद खोल रही महिला उत्पीड़न की पोल
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/09/05/rajasthan-food-scheme-fraud-25-lakh-turnover-2025-2025-09-05-14-57-13.jpg)
केन्द्र की रिपोर्ट में सामने आई राजस्थान के 24 जिलों की हकीकत
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
राजस्थान में खाद्य सुरक्षा योजना का दुरुपयोग
झुंझुनूं जिला रसद अधिकारी निकिता राठौड़ ने बताया कि केंद्र के सर्वे और डेटा एनालिसिस के अनुसार, 25 लाख रुपए से ज्यादा का सालाना कारोबार करने वाले कारोबारी, कंपनियों के निदेशक, 6 लाख रुपए से अधिक आय वाले परिवार और हजारों वाहन मालिक भी मुफ्त का अनाज ले रहे थे। राठौड़ ने यह बताया कि जिन लोगों के नाम पर जीएसटी रजिस्टर्ड फर्में थीं और जो लाखों का कारोबार करते थे, वे भी राशन के कार्ड लेकर अनाज उठा रहे थे।
खाद्य सुरक्षा योजना से जुड़े व्यापारियों और ठेकेदारों के मामले
केस 1
सुभाष, जो जयपुर (Jaipur) में मिठाई का बड़ा कारोबारी (Sweet Businessman) है, पिछले 8 सालों से खाद्य योजना में गेहूं (Wheat) उठा रहा था। उसकी सालाना आय (Annual Income) 25 लाख रुपये से ज्यादा है, फिर भी वह योजना का लाभ उठा रहा था।
केस 2
बाबूलाल के पास चार डंपर (Dumpers) हैं और वह इनसे 25 लाख रुपये से ज्यादा की आय (Income) कमाता है। बाबूलाल पिछले 10 सालों से मुफ्त राशन (Free Ration) उठा रहा था, जबकि उसकी आय योजना के दायरे से बाहर है।
केस 3
जगदीश प्रसाद ने मेडिकल एजेंसी (Medical Agency) खोल रखी है और उसकी सालाना आय 25 लाख रुपये से अधिक है। बावजूद इसके, वह भी पिछले 10 साल से अनाज ले रहा था।
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/09/05/rajasthan-food-scheme-fraud-25-lakh-turnover-2025-2025-09-05-14-57-39.jpg)
खाद्य सुरक्षा योजना की खामियां
खाद्य सुरक्षा योजना का उद्देश्य गरीबों (Poor) को मुफ्त अनाज प्रदान करना था, लेकिन इस योजना का दुरुपयोग बड़े पैमाने पर हो रहा था। राज्य सरकार और केंद्र सरकार को इस पर सख्त कदम उठाने की आवश्यकता है। योजना में सुधार (Reforms) की आवश्यकता है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि इसका लाभ केवल असली जरूरतमंदों तक पहुंचे।
यह खबर भी देखें ....
RSS : अखिल भारतीय समन्वय बैठक शुरू, मोहन भागवत, नड्डा समेत कई नेता ले रहे भाग
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/09/05/rajasthan-food-scheme-fraud-25-lakh-turnover-2025-2025-09-05-14-58-05.jpg)
यह खबर भी देखें ....
राजस्थान में कांग्रेस लाएगी विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव! डोटासरा ने दिए संकेत
FAQ
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स औरएजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧