शिक्षा विभाग ने किए ताबड़तोड़ तबादलें, बोर्ड एग्जाम से पहले 406 प्रिंसिपल इधर-उधर

राजस्थान में माध्यमिक शिक्षा विभाग ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा से ठीक एक महीने पहले प्रिंसिपल के ट्रांसफर किए हैं। दो दिन में 406 प्रिंसिपल की ट्रांसफर लिस्ट जारी हुई है।

author-image
Ashish Bhardwaj
New Update
SMS Stadium jaipur

Photograph: (The sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Jaipir: राजस्थान के माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की 10वीं और 12वीं कक्षा के  एग्जाम 12 फरवरी से शुरू होने वाले हैं। इन महत्वपूर्ण परीक्षाओं से ठीक एक महीने पहले शिक्षा विभाग ने प्रिंसिपल के ट्रांसफर की लिस्ट जारी कर दी है। ये ट्रांसफर  बड़ी प्रशासनिक चुनौती साबित हो सकती है, क्योंकि इसमें 406 प्रिंसिपल के ट्रांसफर किए  हैं। 

राजस्थान कृषि पर्यवेक्षक भर्ती: 1100 पदों पर सरकारी नौकरी का मौका

कितने हुए प्रिंसिपल के ट्रांसफर  

माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीताराम जाट के अनुसार  ट्रांसफर लिस्ट को शिक्षा निदेशालय से जयपुर सचिवालय भेजा गया था। 5 जनवरी को सचिवालय ने ट्रांसफर की स्वीकृति दी और इसके बाद मंगलवार को लिस्ट जारी की गई। इस लिस्ट में कुल 39 प्रिंसिपल के नाम हैं, जबकि दूसरी लिस्ट में 78 प्रिंसिपल का ट्रांसफर किया गया है। वहीं तीसरी व चौथी लिस्ट में 61 और 228 प्रिंसिपल के ट्रांसफर किए गए। ध्यान देने वाली बात यह है कि इन ट्रांसफरों में 50% से अधिक ट्रांसफर एक जिले से दूसरे जिले में किए गए हैं।

विधानसभा का बजट सत्र 28 जनवरी से, 11 फरवरी को राजस्थान का बजट पेश होने की संभावना

टीए-डीए की स्थिति

जिन प्रिंसिपल ने अपने ट्रांसफर के लिए आवेदन किया था,उन सभी को टीए और डीए (ट्रैवल अलाउंस और डेली अलाउंस) नहीं दिया जाएगा। वहीं, कुछ प्रिंसिपल के ट्रांसफर बिना आवेदन के हुए हैं, जिनके लिए टीए और डीए का भुगतान किया जाएगा। इन प्रिंसिपल को बीच सत्र में स्कूल छोड़कर अन्य स्कूलों में स्थानांतरित किया गया है।

weather update: एमपी, सीजी और राजस्थान में घना कोहरा और ठिठुरन भरी रहेगी रात

रिटायरमेंट से पहले एडवांस ट्रांसफर

इस बार के ट्रांसफर में एक और खास बात यह है कि जिन प्रिंसिपल की 31 जनवरी को रिटायरमेंट होनी है, उनके स्थान पर पहले ही नए प्रिंसिपल का ट्रांसफर कर दिया गया है। इन ट्रांसफरों के आदेश एक फरवरी से प्रभावी होंगे। ऐसे 5 से अधिक प्रिंसिपल का ट्रांसफर किया गया है।

5 नहीं, 7 प्रतिशत पानी भी देंगे; राजस्थान डिजिफेस्ट में सीएम मोहन यादव का बड़ा ऐलान

जयपुर से किए ट्रांसफर 

ट्रांसफर की पूरी प्रक्रिया जयपुर स्थित शिक्षा संकुल से की गई, जबकि बीकानेर में यह फाइल केवल हस्ताक्षर के लिए आई थी। निदेशालय स्तर पर केवल यह चेक किया गया कि लिस्ट में कोई खामी तो नहीं है। आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया कि ट्रांसफर राज्य सरकार से प्राप्त पत्र के आधार पर किए गए हैं।

हाईकोर्ट ने कहा- सत्र के बीच शिक्षकों के तबादले गलत, ट्रांसफर पॉलिसी न होने पर भी उठाए सवाल

ट्रांसफर प्रक्रिया पर उठा सवाल  

शिक्षा विभाग की ट्रांसफर प्रक्रिया में पारदर्शिता की कमी को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं। प्रिंसिपलों के ट्रांसफर सिफारिशों और विभागीय दबाव के कारण किए गए हैं। इससे कई शिक्षक और प्रिंसिपल असंतुष्ट हैं, क्योंकि उनकी इच्छाओं और जरूरतों को नजरअंदाज किया गया है। इसके बावजूद, विभाग ने इसे एक सामान्य प्रशासनिक कार्यवाही के रूप में प्रस्तुत किया है।

राजस्थान के सरकारी स्कूलों में अखबार पढ़ना अनिवार्य, जानें क्यों

कोर्ट ने की निंदा 

राजस्थान हाई कोर्ट ने इस पर टिप्पणी करते हुए कहा है कि देश के अधिकांश राज्यों में न तो कोई व्यापक ट्रांसफर पॉलिसी है न ही शिक्षक सहित कर्मचारियों के ट्रांसफर को नियंत्रित करने का कोई विशेष नियम है। राज्य से संवैधानिक प्रावधानों के अनुसार शासन को बढ़ावा देने की अपेक्षा की जाती है।

राजस्थान हाई कोर्ट ने रद्द की असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा, एग्जाम से पहले सिलेबस जारी करने के निर्देश

मुख्य बिंदु

  • प्रिंसिपल के ट्रांसफर से स्कूलों में प्रशासनिक बदलाव हो सकता है, जो परीक्षा की व्यवस्था पर असर डाल सकता है। हालांकि, अगर ट्रांसफर सही समय पर किए जाएं तो इसके नकारात्मक प्रभाव को कम किया जा सकता है।
  • अधिकांश ट्रांसफर प्रिंसिपल द्वारा किए गए आवेदन पर आधारित होते हैं। इसके अलावा, कुछ ट्रांसफर बिना आवेदन के भी होते हैं, जिनके लिए टीए और डीए का भुगतान किया जाता है।
  • जिन प्रिंसिपल की 31 जनवरी को रिटायरमेंट होनी है, उनके स्थान पर नए प्रिंसिपल को पहले से ही ट्रांसफर कर दिया गया है, ताकि सत्र के अंत से पहले प्रशासनिक कामों में कोई रुकावट न हो।
शिक्षा विभाग राजस्थान हाई कोर्ट प्रिंसिपलों के ट्रांसफर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर जयपुर सचिवालय
Advertisment