राजस्थान को रेलवे की साैगात, नई ट्रेनों के साथ बढ़ाए कई ट्रेनों के स्टॉपेज

रेलवे आने वाले दिनों में राजस्थान के यात्रियों को दो नई सुपरफास्ट ट्रेनों की सौगात देने जा रहा है। यह सुपर फास्ट ट्रेनें 13 जुलाई से अजमेर से बांद्रा टर्मिनल्स के बीच चलाई जा रही है।

author-image
Sanjay Dhiman
New Update
gift by indian ralwey

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

भारतीय रेलवे ने राजस्थान के हजारों यात्रियों को आगामी त्यौहारी सीजन को देखते हुए नई ट्रेनों की सौगात दी है। इसके साथ ही कई ट्रेनों के स्टापेज भी बढ़ाए गए है। यह नई ट्रेनें 13 जुलाई से चलाई जा रही है। इन ट्रेनों के कारण यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी। यात्री ट्रेनों के स्टापेज भी अस्थायी तौर पर बढ़ाए गए है।

अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन की साैगात 

रेलवे ने अतिरिक्त यातायात को ध्यान में रखते हुए अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू किया है। यह ट्रेन 13 जुलाई से हर रविवार को अजमेर से सुबह 06:35 बजे रवाना होगी। इस ट्रेन का 12 ट्रिप के लिए संचालन होगा और यह 28 सितम्बर तक चलेगा। ट्रेन जयपुर में 9:00 बजे पहुंचेगी और फिर 9:10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सोमवार को बान्द्रा टर्मिनस पहुँच जाएगी। 

यह खबरें भी पढ़ें... 

राजस्थान में 29 जिलों में बारिश का अलर्ट, अगले पांच दिन भारी बारिश का अनुमान

राजस्थान में स्मार्ट मीटरों से बढ़ता रोष: जनता में बेचैनी, हो रहे हैं विरोध प्रदर्शन

तीन राज्यों को कवर करेगी नई ट्रेन

रेलवे द्वारा 13 जुलाई से प्रारंभ की जा रही अजमेर-बांद्रा टर्मिनल सुपर फास्ट ट्रेन राजस्थान के साथ ही गुजरात व महाराष्ट्र राज्य को कवर करेगी। इस ट्रेेन से राजस्थान के 7 जिले, गुजरात के 5 व महाराष्ट्र के तीन प्रमुख शहर तक की यात्रा सुगमता से की जा सकेंगी। इस ट्रेन में अलग-अलग श्रेणी के 20 कोच रहेंगे। यह ट्रेन दोनों ओर के रूट पर 12-12 फेरे लगाएगी। जिसे आगे मांग के अनुरूप बढ़ाया जा सकेगा। 

यह खबरें भी पढ़ें... 

राजस्थान में RGHS योजना का भुगतान रोका, प्राइवेट अस्पतालों ने 15 जुलाई से इलाज रोकने का किया ऐलान

राजस्थान में एक सप्ताह नहीं टिका करोड़ों का ब्रिज, कांग्रेस-भाजपा के नेता एक-दूसरे पर फोड़ रहे ठीकरा

राजस्थान में ट्रेन का रूट और स्टॉपेज

अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस सुपरफास्ट ट्रेन के स्टॉपेज की सूची में प्रमुख स्टेशन शामिल हैं, इन स्टेशनों पर यह नई ट्रेनें 2 मिनिट से 10 मिनिट तक का स्टापेज दिया गया है। इस ट्रेन के संचालन से सबसे अधिक फायदा राजस्थान के व्यापारी वर्ग को होने जा रहा है; उन्हें लगातार व्यापार के सिलसिले में जयपुर से मुंबई तक की यात्राएं करनी पड़ती है। 

  • किशनगढ़

  • जयपुर

  • सवाईमाधोपुर

  • कोटा

  • रामगंजमंडी

  • भवानीमंडी

  • विक्रमगढ़ आलोट 

    ट्रेनें जिनके स्टापेज बढ़ाए गए है

    यात्रियों की लगातार बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे द्वारा कुछ ट्रेनों के अस्थायी स्टापेज भी बढ़ाए गए है। नई जगह स्टापेज होने से यात्रियों को परेशानियों का सामना नहीं करना पडे़गा। 

    • भगत की कोठी-विशाखापट्टनम-भगत की कोठी एक्सप्रेस: इस ट्रेन का अशोक नगर स्टेशन पर ठहराव बढ़ाया गया है।

    • तिरुच्चिरापल्ली-भगत की कोठी हमसफर एक्सप्रेस: यह ट्रेन भी प्रभावित हुई है।

    • उदयपुर सिटी-शालीमार-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस: इस ट्रेन के मुंगावली स्टेशन पर ठहराव समय में बढ़ोतरी की गई है।

    • दुर्ग-अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस: इस ट्रेन का ठहराव भी मुंगावली स्टेशन पर बढ़ाया गया है।

    • हैदराबाद-हिसार एक्सप्रेस: इस ट्रेन के खिरकिया स्टेशन पर ठहराव समय में वृद्धि की गई है।

    यह अस्थायी बदलाव रेलवे अधिकारियों द्वारा अतिरिक्त यातायात को ध्यान में रखते हुए किया गया है ताकि यात्रियों को अधिक सुविधा मिले और किसी प्रकार की असुविधा न हो। 

इस खबर को 5 बिंदुओं में समझिऐ.

  1. अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस सुपरफास्ट ट्रेन की शुरुआत: रेलवे ने 13 जुलाई से अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू किया है, जो हर रविवार को अजमेर से रवाना होगी और 28 सितंबर तक चलेगी।

  2. अस्थायी स्टॉपेज टाइम बढ़ोतरी: रेलवे ने चार जोड़ी ट्रेनों के स्टॉपेज समय में अस्थायी बढ़ोतरी की घोषणा की है, ताकि अतिरिक्त यातायात को समायोजित किया जा सके। इन ट्रेनों में भगत की कोठी-विशाखापट्टनम, तिरुच्चिरापल्ली-भगत की कोठी हमसफर, उदयपुर सिटी-शालीमार और दुर्ग-अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस शामिल हैं।

  3. ट्रेन के स्टॉपेज: अजमेर-बान्द्रा सुपरफास्ट ट्रेन के प्रमुख स्टॉपेज में किशनगढ़, जयपुर, सवाईमाधोपुर, कोटा, रतलाम, वडोदरा, सूरत, वलसाड, वापी और बोरीवली शामिल हैं।

  4. कोच और सुविधाएं: इस ट्रेन में कुल 20 कोच होंगे, जिनमें सेकंड एसी, थर्ड एसी, शयनयान और सामान्य श्रेणी के कोच शामिल हैं। यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए सभी कोचों की व्यवस्था की गई है।

  5. ट्रेन का समय और रूट: अजमेर से बान्द्रा टर्मिनस के बीच ट्रेन सुबह 06:35 बजे रवाना होगी और अगले दिन बान्द्रा टर्मिनस पहुंचकर समाप्त होगी। वहीं, बान्द्रा से अजमेर के लिए ट्रेन सोमवार को 9:35 बजे रवाना होगी।

 

 

 

राजस्थान जयपुर महाराष्ट्र भारतीय रेलवे गुजरात ट्रेन रेलवे