पहले प्याज ने रुलाया, अब किसानों को रुला सकता है पाला, सरसों के खराबा की आशंका

राजस्थान में अलवर जिले के किसानों को पहले प्याज की पैदावार ने रुलाया, अब पाला सरसों की फसल के लिए नुकसान का कारण बन सकता है। कृषि विभाग ने किसानों को सर्दी से फसल बचाने के लिए उपाय सुझाए हैं।

author-image
Ashish Bhardwaj
New Update
sarso

Photograph: (The sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

सुनील जैन@अलवर
राजस्थान में सरसों पैदावार में अव्वल अलवर जिले में कड़ाके की सर्दी से सरसों की फसल पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। सर्दी की स्थिति यह है कि अलवर में तापमान 2.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। कृषि विशेषज्ञों के अनुसार रबी की फसलों के लिए तापमान छह डिग्री सेल्सियस से कम नहीं होना चाहिए। इससे अलवर जिले में सर्दी और पाले से फसल खराब होने की आशंका बनी हुई है।

RSSB Recruitment 2026: एग्रीकल्चर सुपरवाइजर के 1100 पदों पर निकली भर्ती

डेढ़ लाख हेक्टयर में सरसों की बुवाई

अलवर जिले में करीब डेढ़ लाख हेक्टर क्षेत्र में सरसों की बुवाई हुई है। पाला पड़ने से सरसों में फली के दानों में पानी पड़ने की संभावना बढ़ गई है। साथ ही गलन भरी सर्दी से रबी फसलों और सब्जी की फसलों में भारी नुकसान होने की आशंका है। 
 प्याज की फसल में दामों को लेकर आर्थिक नुकसान झेल चुके किसान अब सर्दी के मौसम की मार से त्रस्त हैं। वहीं, कृषि विभाग ने इस मामले में सर्दी से बचाव के लिए किसानों को सलाह दी है। हालांकि अभी इतना नुकसान नहीं है लेकिन अगर दो-चार दिन यह गलन भरी सर्दी चली तो निश्चित रूप से सरसों की फसल, टमाटर और बैंगन की फसल को भारी नुकसान होगा 

बसंत पंचमी पर भोजशाला में अखंड हवन-पूजन की मांग, आखिर क्या है भोजशाला विवाद, जानें

फसल बचाने के लिए प्रयास शुरू

हालांकि, किसानों ने टमाटर की फसल को पाले से बचाने के लिए उसे कपड़ों से ढका है। लेकिन, यह काम सिर्फ कुछ बड़े किसान ही कर सकते हैं। आम किसान के लिए अपनी फसल को बचा पाना बड़ा मुश्किल है ।

किसान जगदीश शर्मा ने बताया कि पाला पड़ने से सरसों की फसल और सब्जी में नुकसान संभावित है। उसका कहना है कि सरसों में 50 फ़ीसदी नुकसान होने की उम्मीद है। सरसों में फूल आ रहे हैं। अगेती सरसों में फली आ रही हैं। उन्हें भी नुकसान शुरू हुआ है । 

राजस्थान में 20.36 लाख लोगों की पेंशन रोकी, समय पर नहीं हो पाया वेरिफिकेशन

प्याज की फसल में नुकसान से परेशानी

किसान पहले से ही प्याज की फसल में नुकसान से परेशान हैं। अब मौसम की मार भी किसानों को परेशान कर सकती है।किसानों का कहना है कि अगर फसल में खराबा होता है तो सरकार को मुआवजा देना चाहिए।

उमरैण इलाके के किसान बड्डन भड़ाना ने कहा कि पहले प्याज ने रुलाया। अब यह सर्दी किसानों को रुलाने का काम कर रही है। तापमान लगातार घटता जा रहा है। इससे सरसों की फली में पानी पड़ने का खतरा है। 

एमपी और राजस्थान में ठंड ने बरपाया कहर, सीजी में शीतलहर से मिलेगी राहत

सरसों में ज्यादा नुकसान की आशंका

किसान बड्डन भड़ाना ने बताया कि पाला पड़ने से सरसों में ज्यादा नुकसान की आशंका बनी हुई है। गेहूं की फसल में नुकसान अभी नहीं है। लेकिन, टमाटर और बैंगन की फसल पर बर्फ अगर जम गई तो निश्चित रूप से यह बहुत ज्यादा नुकसानदायक होगा। 

यहां के किसानों की आजीविका सरसों और गेहूं के अलावा सब्जी की पैदावार भी है। यह सब्जी शुद्ध पानी से तैयार की जाती है। देश के कई राज्यों में यहां की सब्जी की सप्लाई की जाती है। इसमें खासतौर से टमाटर बैंगन की सब्जी है।

राजस्थान सैनिक स्कूल प्रवेश के लिए आवेदन शुरू, 8 मार्च को है परीक्षा

तापमान में गिरावट से नुकसान

कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक पीसी मीणा ने बताया कि अलवर जिले में डेढ़ लाख हेक्टर में सरसों की बुवाई हुई है। अगर तापमान लगातार गिरता रहा तो निश्चित रूप से नुकसानदायक हो सकता है। 

उन्होंने किसानों को सलाह दी है कि जब भी पाला पड़ने की संभावना हो तो उत्तरी पश्चिमी दिशा में कुछ कूड़ा कचरा डालकर जलाएं। इससे तापमान में बढ़ोतरी हो सकेगी। जिस दिन पाला पड़ने की आशंका हो, उस दिन किसानों को फव्वारा विधि से सिंचाई करनी चाहिए। इससे ढाई डिग्री सेल्सियस तक तापमान बढ़ जाता है। इस तरह गंधक के चूर्ण का पानी में भिगोकर स्प्रे करने से भी तापमान को बढ़ाया जा सकता है।  

अवैध खनन पर बेबस राजस्थान पुलिस, थानाधिकारी ने सुनाई बेबसी की कहानी

मुख्य बिंदू: 

  • किसानों को पाले से बचाने के लिए कूड़ा कचरा जलाने, फव्वारा विधि से सिंचाई करने और गंधक के चूर्ण का स्प्रे करने की सलाह दी गई है।
  • प्याज की फसल में दामों में गिरावट के कारण किसानों को पहले ही आर्थिक नुकसान हो चुका है, और अब सर्दी का मौसम उनकी समस्याओं को बढ़ा सकता है।
  • यदि तापमान गिरता रहा, तो सरसों की फसल में 50% तक नुकसान होने का अनुमान है, खासकर जब पाले का प्रभाव पड़ेगा।
राजस्थान कृषि विभाग प्याज अलवर सरसों की फसल
Advertisment