राजस्थान सैनिक स्कूल प्रवेश के लिए आवेदन शुरू, 8 मार्च को है परीक्षा

राजस्थान सरकार ने सीकर और बीकानेर में बालिका सैनिक स्कूलों के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। छात्राओं के अभिभावक 20 जनवरी तक अप्लाई करें।

author-image
Manya Jain
New Update
rajasthan-girls sainik school admission 2026 application starts
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

राजस्थान सरकार ने बालिका सैनिक स्कूलों में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू कर दी है। ये स्कूल सीकर और बीकानेर में स्थापित होंगे। इन स्कूलों में प्रवेश के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी। इस कदम से लड़कियों के लिए रक्षा क्षेत्र में नए अवसरों के द्वार खुलेंगे। अब महिलाएं भी इस क्षेत्र में अपनी पहचान बना सकेंगी। इस परीक्षा के लिए 20 जनवरी तक अप्लाई कर सकते हैं। 

girls sainik school selection test on march 8

girls sainik school selection test on march 8

girls sainik school selection test on march 8

ये भी पढ़ें...Career Option after 12th : इंजीनियरिंग या मेडिकल, कौन सा करियर आपके लिए है परफेक्ट?

बालिका सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा की जानकारी

पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं, राजस्थान (Rajasthan News) द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, इस चयन परीक्षा के माध्यम से प्रथम चरण में दो प्रमुख स्कूलों में प्रवेश दिया जाएगा।

स्कूलों के नाम

1. पूज्या रामीदेवी रामनारायण राठी बालिका सैनिक स्कूल, बीकानेर

2. महाराव शेखाजी बालिका सैनिक स्कूल, सीकर

कुल सीटें160 (80 सीटें प्रत्येक स्कूल में)
आवेदन की अंतिम तिथि20 जनवरी 2026
परीक्षा की तिथि8 मार्च 2026
परीक्षा का स्तरराज्य स्तरीय (सभी जिला मुख्यालयों पर)

ये भी पढ़ें...Interview Tips: इंटरव्यू में अपनी फर्स्ट इम्प्रेशन कैसे करें मजबूत, न करें ये गलतियां

एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया 

इस प्रवेश परीक्षा (Entrance Exam) में भाग लेने के लिए बालिकाओं को निम्नलिखित पात्रता शर्तों को पूरा करना होगा:

  • शैक्षणिक योग्यता: आवेदिका राजस्थान के किसी भी सरकारी या निजी विद्यालय की कक्षा 5 में  पढ़ाई कर रही हों।

  • लिंग: यह स्कूल और परीक्षा केवल बालिकाओं (top education news) के लिए है।

परीक्षा पैटर्न और पाठ्यक्रम 

चयन परीक्षा का आधार कक्षा 5 का पाठ्यक्रम (Syllabus) होगा। परीक्षा का स्वरूप वस्तुनिष्ठ (Objective) रखा गया है।

ये भी पढ़ें...Skill India Internship 2026 से घर बैठे पाएं फ्री सरकारी सर्टिफिकेट

क्वेश्चन पेपर स्ट्रक्चर 

परीक्षा में कुल 100 बहुविकल्पीय क्वेश्चन पूछे जाएंगे, जिन्हें हल करने के लिए ओएमआर (OMR) शीट दी जाएगी। विषयों का विवरण नीचे दिया गया है।

  1. गणित (Mathematics): 25 क्वेश्चन

  2. हिंदी (Hindi): 25 क्वेश्चन

  3. अंग्रेजी (English): 25 क्वेश्चन

  4. पर्यावरण अध्ययन (EVS): 25 क्वेश्चन

आवेदन कैसे करें? (How to Apply)

इच्छुक अभिभावक अब अपनी बालिकाओं का आवेदन (Sainik School Admission) शाला दर्पण पोर्टल पर कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो चुकी है। आवेदन के लिए आवेदिका का आधार कार्ड, फोटो और स्कूल का प्रमाण पत्र तैयार रखना होगा।

परीक्षा के बाद चयनित बालिकाओं का स्वास्थ्य परीक्षण (Medical Examination) अनिवार्य होगा। चिकित्सा मानकों पर खरा उतरने के बाद ही अंतिम प्रवेश दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें...SSC CGL Tier-1 Result जारी, ऐसे डाउनलोड करें फाइनल आंसर-की

क्या है बालिका सैनिक स्कूल 

ये स्कूल सिर्फ अच्छी शिक्षा नहीं देंगे, बल्कि बालिकाओं को भारतीय सेना में करियर बनाने के लिए तैयार करेंगे। यहां वे अनुशासन, नेतृत्व और शारीरिक दक्षता भी सीखेंगी। राज्य सरकार का मकसद ऐसे और स्कूल खोलना है, ताकि अधिक से अधिक लड़कियों को ये अवसर मिल सके। इन स्कूलों का उद्देश्य बालिकाओं को सेना में शामिल होने के लिए पूरी तरह तैयार करना है।

Rajasthan News Sainik School Admission सैनिक स्कूल प्रवेश Education news Entrance Exam top education news
Advertisment