विधानसभा का बजट सत्र बुधवार से, इन मुद्दों पर भाजपा और कांग्रेस आ सकते हैं आमने-सामने

राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र का आगाज 28 जनवरी को राज्यपाल के अभिभाषण से होगा। भजनलाल सरकार 11 फरवरी को अपना तीसरा बजट पेश कर सकती है। इस दौरान ओएमआर शीट घोटाल,पेपल लीक सहित कई मुद्दों पर हंगामा हो सकता है।

author-image
Mukesh Sharma
New Update
rajasthan assembaly

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

News in Short

  • राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र 28 जनवरी से
  • राज्यपाल के अभिभाषण से शुरू होगा बजट सत्र
  • 11 फरवरी को पेश हो सकता है राजस्थान का बजट 
  • ओएमआर शीट गड़बड़ी पर सत्र में होगा हंगामा
  • पूर्व सीएम और वर्तमान सीएम के बीच हो रही बयानबाजी

News in Detail

राजस्थान विधानसभा का 28 जनवरी से शुरू हो रहा बजट सत्र हंगामेदार हो सकता है। पेपर लीक और कानून व्यवस्था मुद्दे को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष आमने—सामने दिखाई देंगे। कांग्रेस ने इन मुद्दों पर सरकार को घेरने की रणनीति बना रही है। उसने बुधवार शाम 6 बजे विधायक दल की बैठक बुलाई है। दूसरी ओर, सत्ता पक्ष भाजपा बजट सत्र से एक दिन पहले मंगलवार को ​विधायक दल की बैठक करके कांग्रेस के हमलों का आक्रामक जवाब दे सकती है।

भजन सरकार का तीसरा बजट 11 को

भजनलाल सरकार अपना तीसरा बजट 11 फरवरी को पेश करेगी। विधानसभा से जारी बुलेटिन में इस तारीख का उल्लेख किया है, लेकिन इस पर अंतिम मुहर विधानसभा की कार्य सलाहकार समिति यानी बीएसी की बुधवार को होने वाली बैठक में लगेगी।

राज्यपाल के अभिभाषण से होगी शुरुआत 

विधानसभा के बजट सत्र की शुरुआत 28 जनवरी को राज्यपाल के अभिभाषण से होगी। राज्यपाल हरिभाउ बागड़े अभिभाषण पढ़ेंगे। अभिभाषण खत्म होने के आधे घंटे बाद विधानसभा की कार्यवाही शुरू होगी। इसमें विधायकी कामकाज निपटाने के बाद दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि देकर गुरुवार तक के लिए कार्यवाही स्थगित हो जाएगी। 

कार्य सलाहकार समिति की बैठक बुधवार को

बजट सत्र के पहले दिन 28 जनवरी शाम को विधानसभा स्पीकर वासुदेव देवनानी की अध्यक्षता में सदन की कार्य सलाहकार समिति की बैठक होगी। समिति की बैठक में बजट सत्र का कामकाज तय होगा। राज्यपाल के अभिभाषण पर सरकार के जवाब से लेकर बजट पेश करने और बजट पर सरकार के जवाब की तारीख पर मुहर लगेगी। 

अभिभाषण पर दूसरे दिन से बहस 

बुलेटिन के अनुसार विधानसभा में गुरुवार 29 जनवरी से राज्यपाल के अभिभाषण पर बहस शुरू होगी। 31 जनवरी को शनिवार और एक फरवरी को रविवार होने से अवकाश रहेगा। चार दिन बहस होने के बाद 3 फरवरी को राज्यपाल के अभिभाषण पर सरकार का जवाब आ सकता है। इसके बाद राजस्थान विधानसभा की कार्यवाही को सप्ताह भर का ब्रेक देकर 11 फरवरी तक कार्यवाही स्थगित होने की संभावना है।

ओएमआर शीट मामले में आमने सामने होंगे कांग्रेस-भाजपा...

विधानसभा में इस बार ओएमआर शीट फर्जीवाड़े का मामला मुखरता से उठ सकता है। इस मामले में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और पूर्व सीएम अशोक गहलोत के बीच तीखी बयानबाजी हो रही है। इनके अलावा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा व नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भी इस फर्जीवाड़े को लेकर सरकार को कटघरे में खड़ा किया है। उधर, भाजपा यह आरोप लगा रही है कि यह फर्जीवाड़ा कांग्रेस के समय है, जिसमें प्रत्येक भर्ती का पेपर बिक रहा था।

जानिए क्या है ओएमआर शीट फर्जीवाड़ा 

1.आरएसएसबी ओएमआर शीट घोटाला:  राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की तीन भर्ती परीक्षाओं में ओमएमआर शीट में छेड़छाड़ कर नम्बरों में हेरफेर का मामला उजागर हुआ था। एसओजी ने जांच में माना है कि तीन भर्ती परीक्षाएं जिनमें महिला पर्यवेक्षक, लैब असिस्टेंट और कृषि पर्यवेक्षक इस घोटाले की जद में हैं।

2. जांच में सामने आया कि दिल्ली की एक आउटसोर्स फर्म राघव लिमिटेड के साथ मिलकर डिजिटल डेटा में हेरफेर की गई। उम्मीदवारों के असली नंबर (जैसे 30-60) को सॉफ्टवेयर के जरिए बढ़ाकर 180 कर दिया गया था।
3. 5 लोगों की गिरफ्तारी: राजस्थान पुलिस की एसओजी टीम ने 20 जनवरी, 2026 को चयन बोर्ड के तकनीकी प्रमुख संजय माथुर और प्रोग्रामर प्रवीण गंगवाल सहित 5 लोगों को गिरफ्तार किया है।

खबरें यह भी पढ़िए...

राजस्थान सरकारी विभाग में भर्ती, 20 फरवरी तक करें ऑनलाइन आवेदन

एमपी और राजस्थान में कड़ाके की ठंड, बारिश और कोहरे का अलर्ट जारी, छत्तीसगढ़ में मौसम रहेगा शुष्क

राजस्थान में लग सकता है विद्युत का करंट, बढ़ सकते है बिजली के दाम

केंद्र के प्रगति मॉडल पर शुरू हुआ परफॉर्मेंस रिव्यू पोर्टल, ऐसा करने वाला राजस्थान देश का पहला राज्य

राजस्थान विधानसभा पूर्व सीएम अशोक गहलोत मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा राजस्थान विधानसभा की कार्यवाही बजट सत्र आरएसएसबी ओएमआर शीट घोटाला
Advertisment