/sootr/media/media_files/2025/09/10/rajasthan-assembly-monsoon-session-camera-privacy-issue-2025-2025-09-10-13-23-49.jpg)
Photograph: (TheSootr)
राजस्थान विधानसभा का मानसून सत्र इस बार एक गंभीर विवाद की वजह से चर्चा में है। विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने आरोप है कि सदन में विपक्षी विधायकों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए अतिरिक्त कैमरे लगाए गए। कांग्रेस ने इसे लेकर गंभीर आपत्ति जताई है। कांग्रेस का आरोप है कि यह कदम निजताका उल्लंघन और जासूसी का एक नया हथकंडा है। इसके जवाब में कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन भी किया और विधानसभा परिसर में मार्च निकालते हुए "जासूसी बंद करो" के नारे लगाए। इस दौरान कांग्रेस विधायक 'जग्गा जासूस' लिखी टोपियां पहने हुए थे।
यह मुद्दा मंगलवार यानि 9 सितंबर 2025 को भी गरमाया था। कांग्रेस ने इस पर सवाल उठाया, लेकिन स्पीकर वासुदेव देवनानी की ओर से कोई स्पष्ट निर्णय नहीं लिया गया। इसके बाद, यह मुद्दा बुधवार यानि 10 सितंबर 2025 को और अधिक तूल पकड़ गया। कांग्रेस विधायकों ने कैमरे की समस्या को लेकर विरोध किया। TheSootr के इस लेख में हम विस्तार से समझेंगे कि यह विवाद क्यों उठा, इसके राजनीतिक परिणाम क्या हो सकते हैं, और सरकार ने इस पर किस तरह की प्रतिक्रिया दी है।
यह खबर भी देखें ...
राजस्थान ऊर्जा विभाग ने निकाली 2163 पदों पर भर्ती, जानें कैसे करें आवेदन
जासूसी करना बंद करो सरकार
— Tika Ram Jully (@TikaRamJullyINC) September 10, 2025
जवाब मांगे जाएंगे, जवाब देने पड़ेंगे!#JawabMangeJayenge#JawabDenePadenge#DigitalTanashahi#LoktantraKiNigrani#PrivacyPeHamla#CameraRaj#LoktantraKaApmaan#LoktantraVsSurveillance#DemocracyUnderWatchpic.twitter.com/oqvzT7zpf4
राजस्थान विधानसभा में कैमरा विवाद कैसे शुरू हुआ?
सदन में यह विवाद उस समय शुरू हुआ जब नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने यह सवाल उठाया कि विधानसभा के अंदर विपक्षी विधायकों पर अतिरिक्त कैमरे क्यों लगाए गए हैं। सरकार ने इसका जवाब देते हुए कहा कि ये कैमरे मुख्यतः सुरक्षा (Security) कारणों से लगाए गए हैं, खासकर विधायकों द्वारा दिए गए आईपैड की निगरानी और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए।
सरकारी मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने इस पर पलटवार करते हुए कहा कि विधानसभा का कक्ष बेडरूम नहीं है, जहां निजता का उल्लंघन किया जाएगा। उनका कहना था कि इन कैमरों का उद्देश्य केवल सुरक्षा सुनिश्चित करना है, न कि किसी की निजता का हनन करना। लेकिन विपक्ष ने इसे लोकतंत्र के लिए खतरे के रूप में देखा और इसे "जासूसी" से जोड़ा।
यह खबर भी देखें ...
Nepal Gen-Z Protest : नेपाल हिंसा में फंसे सैकड़ों राजस्थानी, सरकार से मदद की दरकार
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/09/10/rajasthan-assembly-monsoon-session-camera-privacy-issue-2025-2025-09-10-13-42-11.jpg)
राजस्थान विधानसभा में विपक्ष की जासूसी करना बेहद गंभीर और चकित करने वाला है। ऐसी विध्वंसक सोच देश की महान संसदीय परंपराओं के लिए ख़तरा है।
— Govind Singh Dotasra (@GovindDotasra) September 9, 2025
सदन में विपक्ष के जनप्रतिनिधियों की निगरानी के लिए कैमरे लगाना ना सिर्फ निजता के विशेषाधिकारों का हनन है, बल्कि लोकतंत्र की हत्या है।
नेता…
कांग्रेस ने तीव्र विरोध जताया
कांग्रेस ने इस कदम को लेकर तीव्र विरोध जताया। कांग्रेस विधायकों ने "जासूसी बंद करो" के नारे लगाए और सदन में हंगामा किया। राजस्थान विधानसभा में कांग्रेस का हंगामा जारी रहा। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि विपक्ष की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए ये कैमरे लगाए गए हैं, जो साफ तौर पर एक जासूसी का प्रयास है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह लोकतंत्र के लिए एक गंभीर खतरा है, क्योंकि विपक्षी नेताओं की हर गतिविधि पर निगरानी रखना एक तानाशाही (Dictatorship) की ओर बढ़ने का संकेत है।
इसके बाद, कांग्रेस ने विधानसभा परिसर से लेकर एमएलए क्वार्टर तक एक पैदल मार्च (Foot March) निकाला। इस दौरान विधायक "जासूसी बंद करो" के नारे लगाते हुए प्रदर्शन कर रहे थे। उनका कहना था कि इस प्रकार के कैमरे लगाकर सरकार विपक्षी विचारों को दबाने की कोशिश कर रही है।
यह खबर भी देखें ...
क्या राजस्थान को लेकर झूठ बोल रही भाजपानीत मोदी सरकार! केन्द्र और राज्य के मंत्रियों में ठनी
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/09/10/rajasthan-assembly-monsoon-session-camera-privacy-issue-2025-2025-09-10-13-41-35.jpg)
राजस्थान विधानसभा में विपक्ष और सरकार के बीच टकराव
राजस्थान विधानसभा में विपक्ष और सरकार के बीच टकराव की स्थिति लगातार बढ़ती जा रही है। विपक्षी दलों द्वारा उठाए गए सवाल और सरकार के जवाबों के बीच यह विवाद गहरा रहा है। कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों का आरोप है कि सरकार विपक्षी विचारों को दबाने की कोशिश कर रही है और लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं का उल्लंघन कर रही है।
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/09/10/rajasthan-assembly-monsoon-session-camera-privacy-issue-2025-2025-09-10-13-48-34.jpg)
यह खबर भी देखें ...
राजस्थान मानसून अलर्ट : कमजोर पड़ा मानसून, जानें अगले सात दिन कैसा रहेगा मौसम