/sootr/media/media_files/2025/07/13/bhajanlal-sharma-2025-07-13-17-09-29.jpg)
राजस्थान की भजनलाल सरकार की कैबिनेट बैठक सोमवार को दोपहर एक बजे होगी। यह बैठक इसलिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है कि इसका आयोजन 4 महीने बाद किया जा रहा है। पिछली कैबिनेट बैठक 8 मार्च, 2025 को हुई थी। अब लंबे समय बाद एक बार फिर कैबिनेट की बैठक होने जा रही है।
राजस्थान में Local Body Election के लिए कांग्रेस करेगी आंदोलन, जनता को बताएगी भजन सरकार की मंशा
द सूत्र ने 4 महीने से कैबिनेट बैठक नहीं होने का मुद्दा उठाया था। यह भी बताया था कि बैठक रेगुलर नहीं होने से प्रदेश के हितों से जुड़े दो दर्जन से अधिक प्रस्ताव लंबित पड़े हैं। कुछ मामलों में सर्कुलर के जरिए मंत्रियों तक फाइल भेजकर निपटाया जा रहा है। यहां तक कि एक प्रस्ताव की फाइल 14 मंत्रियों के पास पहुंची थी।
राजस्थान में नेताजी के कारनामे, विधायक ने भी बेच डाला अवैध 4 लाख टन लाइम स्टोन
मंत्रियों को भेजी बैठक की सूचना
सूत्रों का कहना है कि इस बैठक के बारे में सभी मंत्रियों को अवगत करा दिया गया है। पहले कैबिनेट की बैठक होगी और उसके ठीक बाद मंत्रिमंडल की बैठक होगी। इसमें सभी स्वतंत्र प्रभार वाले और कैबिनेट मंत्रियों से संबद्ध राज्य मंत्री भी शामिल होंगे। सभी मंत्रियों को सोमवार सुबह तक जयपुर पहुंचने के लिए कहा गया है।
राजस्थान पेंशन घोटाला: मृतकों और पुनर्विवाहिताओं के नाम पर डकार गए 318 करोड़ रुपए
सूत्रों के अनुसार, इस बैठक में कुछ महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर फैसले लिए जाएंगे। इनमें राज्य कर्मचारियों के सेवा नियम और अनुकंपा नियुक्ति से जुड़े मामले बैठक में रखे जाएंगे। पिछली बैठक में निर्णय लिए गए प्रस्तावों को अनुमोदन के लिए पेश किया जाएगा।
कौन हैं दीया कुमारी जो राम की वंशज होने का करती हैं दावा और राजस्थान की डिप्टी सीएम बनने वाली हैं
निवेश प्रस्तावों पर भी हो सकती है चर्चा
बैठक में निवेश संबंधी प्रस्तावों पर भी चर्चा हो सकती है। राजस्थान राइजिंग समिट में 35 लाख करोड़ के निवेश के एमओयू साइन हुए थे। इसमें से 3 लाख करोड़ के एमओयू पर काम हो चुका है। शेष राशि के निवेश प्रस्तावों को जमीन पर लाने के लिए सरकार निवेशकों को कुछ प्रोत्साहन पैकेज भी दे सकती है। माना जा रहा है कि इससे जुड़े प्रस्ताव बैठक में रखे जा सकते हैं।