राजस्थान में भजनलाल सरकार की कैबिनेट बैठक सोमवार को, 4 महीने बाद होगी मीटिंग

राजस्थान में भजनलाल सरकार की कैबिनेट बैठक 4 महीने बाद अब सोमवार को होगी। कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा और फैसले हो सकते हैं।

author-image
Kamlesh Keshote
New Update
Bhajanlal Sharma
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

राजस्थान की भजनलाल सरकार की कैबिनेट बैठक सोमवार को दोपहर एक बजे होगी। यह बैठक इसलिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है कि इसका आयोजन 4 महीने बाद किया जा रहा है। पिछली कैबिनेट बैठक 8 मार्च, 2025 को हुई थी। अब लंबे समय बाद एक बार फिर कैबिनेट की बैठक होने जा रही है। 

राजस्थान में Local Body Election के लिए कांग्रेस करेगी आंदोलन, जनता को बताएगी भजन सरकार की मंशा

द सूत्र ने 4 महीने से कैबिनेट बैठक नहीं होने का मुद्दा उठाया था। यह भी बताया था कि बैठक रेगुलर नहीं होने से प्रदेश के हितों से जुड़े दो दर्जन से अधिक प्रस्ताव लंबित पड़े हैं। कुछ मामलों में सर्कुलर के जरिए मंत्रियों तक फाइल भेजकर निपटाया जा रहा है। यहां तक कि एक प्रस्ताव की फाइल 14 मंत्रियों के पास पहुंची थी। 

राजस्थान में नेताजी के कारनामे, विधायक ने भी बेच डाला अवैध 4 लाख टन लाइम स्टोन

मंत्रियों को भेजी बैठक की सूचना 

सूत्रों का कहना है कि इस बैठक के बारे में सभी मंत्रियों को अवगत करा दिया गया है। पहले कैबिनेट की बैठक होगी और उसके ठीक बाद मंत्रिमंडल की बैठक होगी। इसमें सभी स्वतंत्र प्रभार वाले और कैबिनेट मंत्रियों से संबद्ध राज्य मंत्री भी शामिल होंगे। सभी मंत्रियों को सोमवार सुबह तक जयपुर पहुंचने के लिए कहा गया है। 

राजस्थान पेंशन घोटाला: मृतकों और पुनर्विवाहिताओं के नाम पर डकार गए 318 करोड़ रुपए

सूत्रों के अनुसार, इस बैठक में कुछ महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर फैसले लिए जाएंगे। इनमें राज्य कर्मचारियों के सेवा नियम और अनुकंपा नियुक्ति से जुड़े मामले बैठक में रखे जाएंगे। पिछली बैठक में निर्णय लिए गए प्रस्तावों को अनुमोदन के लिए पेश किया जाएगा। 

कौन हैं दीया कुमारी जो राम की वंशज होने का करती हैं दावा और राजस्थान की डिप्टी सीएम बनने वाली हैं

निवेश प्रस्तावों पर भी हो सकती है चर्चा 

बैठक में निवेश संबंधी प्रस्तावों पर भी चर्चा हो सकती है। राजस्थान राइजिंग समिट में 35 लाख करोड़ के निवेश के एमओयू साइन हुए थे। इसमें से 3 लाख करोड़ के एमओयू पर काम हो चुका है। शेष राशि के निवेश प्रस्तावों को जमीन पर लाने के लिए सरकार निवेशकों को कुछ प्रोत्साहन पैकेज भी दे सकती है। माना जा रहा है कि इससे जुड़े प्रस्ताव बैठक में रखे जा सकते हैं।  

FAQ

1. राजस्थान सरकार की कैबिनेट बैठक में किस प्रकार के प्रस्तावों पर चर्चा हो सकती है?
इस बैठक में राज्य कर्मचारियों के सेवा नियम, अनुकंपा नियुक्ति, और निवेश संबंधी प्रस्तावों पर चर्चा हो सकती है। इन मुद्दों पर महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे।
2. क्यों चार महीने बाद हो रही है राजस्थान की कैबिनेट बैठक?
चार महीने बाद यह बैठक इसलिए हो रही है क्योंकि पिछले समय में नियमित कैबिनेट बैठकें नहीं हो पाई थीं, जिससे कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव लंबित रह गए थे।
3. राजस्थान में निवेश को बढ़ावा देने के लिए सरकार क्या कदम उठा सकती है?
राजस्थान राइजिंग समिट के दौरान 35 लाख करोड़ रुपये के निवेश के एमओयू साइन हुए थे, जिनमें से 3 लाख करोड़ रुपये के निवेश पर काम शुरू हो चुका है। शेष राशि के निवेश को जमीन पर लाने के लिए सरकार प्रोत्साहन पैकेज दे सकती है।

thesootr links

 सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

Rajasthan राजस्थान कैबिनेट बैठक राजस्थान की भजनलाल सरकार