/sootr/media/media_files/2025/12/24/madan-dilawar-2025-12-24-17-11-07.jpeg)
Photograph: (the sootr)
Kota. राजस्थान में भाजपा सरकार के दो साल पूरे होने पर शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने अपने विधानसभा क्षेत्र रामगंज मंडी में विकास रथ यात्रा निकाली। इस दौरान ग्राम निमाना में सफाई कर्मियों ने अपनी समस्याएं मंत्री के सामने रखीं, खासकर वेतन और बकाया भुगतान को लेकर। मंत्री दिलावर ने अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दी और अधिकारियों को इस पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।
राजस्थान पहुंची एमपी की बाघिन, 25 दिन के बाद लगी हाथ, अधिकारी बोले एमपी के बाघ ताकतवर
सफाई कर्मियों की वेतन की समस्या
मंत्री मदन दिलावर के दौरे के दौरान ग्राम निमाना के सफाई कर्मियों ने उनसे शिकायत की कि पिछले दो महीनों से उनका वेतन नहीं दिया गया है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि काम के बदले उन्हें केवल चार हजार रुपए ही मासिक वेतन मिल रहा है, जो वर्तमान महंगाई में बेहद कम है। यह वेतन उनके जीवन यापन के लिए अपर्याप्त है और उन्हें इसे बढ़ाने की जरूरत है।
मंत्री ने दिए सख्त निर्देश
मंत्री दिलावर ने तुरंत ग्राम पंचायत पिपाखेड़ी की ग्राम विकास अधिकारी शोभा कुमारी को बुलाकर सफाई कर्मियों की शिकायत पर सवाल पूछे। उन्होंने सीधे सवाल किया कि इन कर्मचारियों को इतना कम वेतन क्यों दिया जा रहा है। इसके बाद ग्राम विकास अधिकारी के जवाब से नाराज होकर मंत्री ने सफाई कर्मियों को 8 घंटे काम करने का निर्देश दिया।
घंटे के अनुसार वेतन
ग्राम विकास अधिकारी शोभा कुमारी ने मंत्री को बताया कि सफाई कर्मी केवल 4 घंटे काम करते हैं, जिसके कारण उन्हें सिर्फ चार हजार रुपए मासिक वेतन दिया जाता है। हालांकि उन्होंने यह भी बताया कि कई बार इन कर्मचारियों से पूरे समय काम करने को कहा गया है, लेकिन वे निर्धारित समय तक काम नहीं करते हैं।
सफाई कर्मियों की मुख्य समस्या
रामगंज मंडी विधानसभा क्षेत्र के सफाई कर्मियों ने मंत्री दिलावर से शिकायत की कि उन्हें पिछले दो महीने से वेतन नहीं मिला और जो पहले मिला, वह भी अत्यधिक कम था। इस वेतन से उनका जीवन यापन करना मुश्किल हो रहा था और उन्हें वेतन में वृद्धि की आवश्यकता थी।
राजस्थान के 10वीं-12वीं बोर्ड एग्जाम का टाइम टेबल जारी, एग्जाम में हुए ये दो बड़े बदलाव
राज्य सरकार द्वारा तय बीएसआर रेट
मंत्री मदन दिलावर ने साफ शब्दों में कहा कि राजस्थान सरकार ने ग्राम पंचायतों के सफाई कार्य के लिए बीएसआर रेट पहले से तय कर रखे हैं। इन दरों के अनुसार, सफाई कर्मियों को आठ घंटे काम करने होंगे और उन्हें प्रति दिन 297 रुपए के हिसाब से लगभग 10,000 रुपए मासिक वेतन मिलना चाहिए।
#jaipur पंचायतीराज मंत्री मदन दिलावर का नया फरमान, क्या ? pic.twitter.com/o8Wm6iLop9
— PURSHOTTAM JOSHI (@pkjoshizee) December 24, 2025
ग्राम विकास अधिकारी पर भड़के दिलावर
मंत्री दिलावर ने ग्राम विकास अधिकारी को कड़े शब्दों में निर्देश दिया कि अब से सफाई कर्मियों से पूरे 8 घंटे काम लिया जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि उन्हें हर हाल में 10,000 रुपए प्रतिमाह वेतन मिले। इस कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि कोई सफाई कर्मी 8 घंटे का काम नहीं करता है, तो उसे काम से हटा दिया जाएगा। उसकी जगह पर ऐसा व्यक्ति काम पर रखा जाएगा, जो पूरा समय काम करेगा।
सफाई कर्मियों की सहमति
मंत्री दिलावर के स्पष्ट निर्देश के बाद सफाई कर्मियों ने सहमति दी कि वे अब प्रतिदिन 8 घंटे काम करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने यह भी भरोसा दिलाया कि वे पूरी मेहनत के साथ काम करेंगे। बकाया वेतन के बारे में ग्राम विकास अधिकारी ने बताया कि ठेकेदार के खाते में भुगतान डाल दिया गया है। दो दिनों के भीतर सभी सफाई कर्मियों को उनका बकाया वेतन मिल जाएगा।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us