प्रदेश भाजपा की कार्यकारिणी की घोषणा, राठौड़ की टीम को नड्डा से मिली हरी झंडी, 34 नामों को जगह

आखिरकार राजस्थान भाजपा की नई कार्यकारिणी का ऐलान हो गया है। जानें किसे मिली जगह, किसे मिला प्रमोशन। कई नए चेहरे और बदलाव। देखें कौन बना उपाध्यक्ष, महामंत्री और प्रवक्ता। कई जिलों को नहीं मिला प्रतिनिधित्व।

author-image
Amit Baijnath Garg
New Update
bjp

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Jaipur. राजस्थान भाजपा ने अपनी नई प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा कर दी है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के निर्देश पर भाजपा प्रदेशध्यक्ष मदन राठौड़ ने गुरुवार को यह सूची जारी की। इस नई कार्यकारिणी में कुल 34 नामों को जगह दी गई है। हालांकि कई जिलों को राठौड़ की नई टीम में प्रतिनिधित्व नहीं मिला है।

राजस्थान भाजपा का संगठन विस्तार बना चर्चा का मुद्दा, मदन राठौड़ अभी तक कुछ तय नहीं कर पाए!

इस तरह बनी है टीम

इस टीम में कुल 9 उपाध्यक्ष, 4 महामंत्री, 7 मंत्री, 1 कोषाध्यक्ष, 1 सह कोषाध्यक्ष, 1 प्रकोष्ठ प्रभारी, 7 प्रवक्ता और कई अन्य महत्वपूर्ण पदों पर नाम तय किए गए हैं। यह बदलाव राजस्थान भाजपा के भीतर बदलाव की एक नई लहर का संकेत बताया जा रहा है, जिसमें कई नए चेहरे और पदों में फेरबदल हुआ है। यह कदम आगामी चुनावों को लेकर पार्टी की तैयारियों का हिस्सा है।

राजस्थान भाजपा में क्यों मची खलबली! अचानक कार्यशाला छोड़ चले गए नाराज प्रदेश प्रभारी

उपाध्यक्ष के तौर पर ये नाम शामिल

राठौड़ द्वारा जारी की गई सूची के अनुसार, सुरेंद्र पाल टीटी, नाहर सिंह जोधा, मुकेश दाधीच, बिहारी लाल बिश्नोई, छगन माहुर, हकरू, ज्योति मिर्धा, अलका मूंदड़ा और सरिता गैना को उपाध्यक्ष बनाया गया है। इनमें से ज्योति मिर्धा और मुकेश दाधीच पहले भी कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष थे। अब उन्हें फिर से यह पद सौंपा गया है।

list
Photograph: (the sootr)

महामंत्री कम, कुछ को प्रमोशन

पार्टी की नई कार्यकारिणी में 4 महामंत्री नियुक्त किए गए हैं, जिनमें से श्रवण सिंह बागड़ी, कैलाश मेघवाल, भूपेंद्र सैनी और मिथिलेश गौतम के नाम शामिल हैं। पिछले कार्यकारिणी में 5 महामंत्री थे, लेकिन इस बार संख्या कम की गई है। इस बदलाव के पीछे तर्क है कि पार्टी ने अपने नेतृत्व में नयापन और कार्यक्षमता को प्राथमिकता दी है।

कुछ सीनियर नेताओं को प्रमोशन

इस बार की कार्यकारिणी में कुछ नेताओं को प्रमोशन भी मिला है। भूपेंद्र सैनी और मिथिलेश गौतम को महामंत्री पद पर प्रमोट किया गया है, जबकि नारायण मीणा को प्रदेश मंत्री के रूप में प्रमोट किया गया है। इसके अलावा, प्रवक्ता अपूर्वा सिंह और एकता अग्रवाल को भी प्रमोट किया गया है। वहीं विजेंद्र पूनिया को प्रकोष्ठ प्रभारी बनाया गया है।

राजस्थान भाजपा में नहीं सबकुछ ठीक! लंबे समय से अटकी कार्यकारिणी की घोषणा पर सबकी नजर

पुरानी कार्यकारिणी से बाहर किए गए नेता

नई कार्यकारिणी में बदलाव के साथ कुछ पुराने नेताओं को बाहर किया गया है। इनमें विधायक जितेंद्र गोठवाल, सांसद दामोदर अग्रवाल, पूर्व सांसद संतोष अहलावत और देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष ओमप्रकाश भडाणा के नाम शामिल हैं। इन नेताओं को पार्टी कार्यकारिणी से बाहर कर दिया गया है, जिससे गहरी सियासी हलचल मची हुई है।

राजस्थान भाजपा की कार्यकारिणी सूची वायरल, मदन राठौड़ ने बताया फर्जी, कहा-होगी जांच

आगामी चुनावों के मद्देनजर बदलाव

राजस्थान भाजपा ने यह बदलाव आगामी विधानसभा और पंचायत चुनावों को लेकर किया है। पार्टी ने नए चेहरों को शामिल कर और कुछ पुराने नेताओं को प्रमोट कर कार्यक्षमता और जनसमर्थन बढ़ाने की रणनीति अपनाने का दावा किया है। नई कार्यकारिणी के गठन से पार्टी ने यह संकेत दिया है कि वह चुनावी मैदान में उतरेगी और हर स्तर पर मजबूत उपस्थिति बनाएगी।

राजस्थान भाजपा : गुटबाजी से पार पाने में जुटे मदन राठौड़, कार्यकारिणी की घोषणा अटकी, जानें पूरा मामला

नई कार्यकारिणी के प्रमुख पद

प्रदेश उपाध्यक्ष : सुरेंद्र पाल टीटी, नाहर सिंह जोधा, मुकेश दाधीच, छगन माहुर, हकरू
प्रदेश महामंत्री : श्रवण सिंह बागड़ी, कैलाश मेघवाल, भूपेंद्र सैनी, मिथिलेश गौतम
कोषाध्यक्ष : पंकज गुप्ता
सह कोषाध्यक्ष : श्याम अग्रवाल
प्रवक्ता : कैलाश वर्मा, कुलदीप धनकड़, रामलाल शर्मा, दशरथ सिंह

राजस्थान राजस्थान भाजपा जगत प्रकाश नड्डा कार्यकारिणी भाजपा मदन राठौड़
Advertisment