अंता उपचुनाव में मतगणना से एक दिन पहले सीएम भजनलाल गए ​दिल्ली, भाजपा में सियासी हलचल तेज

राजस्थान में अंता उपचुनाव से पहले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का दिल्ली दौरा। केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात के साथ ही मंत्रिमंडल में फेरबदल व नए मुख्य सचिव पर हो सकती है चर्चा। राजस्थान भाजपा में सियासी हलचल बढ़ी।

author-image
Mukesh Sharma
New Update
bhajanlal sharma

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Jaipur. राजस्थान में अंता उपचुनाव के मतदान के दो दिन बाद और मतगणना से एक दिन पहले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा दिल्ली दौरे पर गए हैं। उनके इस दौरे से राजस्थान की राजनीति में पिछले कुछ दिनों से चल रही राजनीतिक सरगर्मियों में तेजी आने के साथ ही राजस्थान भाजपा में हलचल हो गई है। 

गहलोत ने कसा तंज : आखिर कौन है सीएम भजनलाल का सलाहकार, जो अहंकार-बुराई का साथ देने की कह रहा है?

मंत्रिमंडल में फेरबदल पर चर्चा

हालांकि मुख्यमंत्री की यह यात्रा केंद्रीय मंत्री मनोहरलाल खट्टर और जलशक्ति मंत्री सीआर पाटिल के साथ मुलाकात के लिए है, लेकिन इस बात की पूरी संभावना है कि भाजपा आलाकमान उनसे राजस्थान के मंत्रिमंडल में फेरबदल और विस्तार पर चर्चा करने के साथ ही अगले मुख्य सचिव की नियुक्ति पर भी चर्चा करेगा। 

भजनलाल सरकार की कृषि अनुदान की स्वीकृति, 961 गांवों के 8 लाख किसानों को मिलेगी राहत

पंचायत और निकाय चुनावों पर नजर

भाजपा और सरकार से जुड़े सूत्रों के अनुसार, भाजपा आलाकमान आगामी पंचायत और स्थानीय निकाय चुनावों को ध्यान में रखकर मंत्रिमंडल में फेरबदल करने पर गंभीरता से विचार कर रहा है। इसके अतिरिक्त विभिन्न राजनीतिक द्ष्टिकोण के आधार पर राजनीतिक नियुक्तियों पर भी अंतिम मुहर लग सकती है। यह छुपा नहीं है कि राजनीतिक नियुक्तियों में देरी से कार्यकर्ताओं और नेताओं में निराशा का माहौल है। 

दो साल पूरे होने पर चौंकाने वाले फैसले

आ​धिकारिक रूप से मुख्यमंत्री का कार्यक्रम विकास योजनाओं के संबंध में केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात को लेकर है, लेकिन सत्तारूढ़ खेमे के अनुसार यह दौरा​ सिर्फ मंत्रियों से मुलाकात तक सीमित नहीं रहेगा। विशेषकर मुख्य सचिव सुधांश पंत के अचानक बीच में ही पद छोड़ने से इन चर्चाओं को भी बल मिला है कि आलाकमान राजस्थान में सरकार में बड़े पैमाने पर फेरबदल करेगा। 

नीरजा मोदी स्कूल मामले में भजनलाल सरकार एक्शन मोड पर, करवा रही है मान्यता-एनओसी की जांच

पार्टी में जान फूंकने की कवायद

इसमें मंत्रिमंडल में फेरबदल और विस्तार तो शामिल ही है, साथ में राजस्थान के नए मुख्य सचिव का चयन भी महत्वपूर्ण मुद्दा होगा। कहा जा रहा है कि भाजपा आलाकमान अपनी चिर-परिचित शैली के अनुसार चौंकाने वाला फैसला भी ले सकता है, ताकि सरकार के दो साल पूरा होने पर पार्टी में जान फूंकी जा सके।  

भजनलाल सरकार की सर्जरी : राजस्थान की खाकी में जंबो बदलाव, 180 RPS के किए तबादले

खटृर से होगी मुलाकात

मुख्यमंत्री के आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार, वह केंद्रीय ऊर्जा मंत्री एवं आवास और शहरी मामलों के मंत्री मनोहरलाल खट्टर से मिलेंगे। बैठक का एजेंडा राज्य में मेट्रो परियोजना के विस्तार और फंडिंग पर चर्चा, केंद्र की शहरी विकास योजनाओं के तहत राजस्थान की परियोजनाओं की प्रगति पर रिपोर्ट देना और ऊर्जा क्षेत्र से जुड़े राज्य के प्रस्तावों पर बातचीत करना है। 

पीएम नरेंद्र मोदी से सीएम भजनलाल शर्मा की मुलाकात, प्रदेश की राजनीति में बड़े बदलाव के संकेत!

सीएम का एकदिवसीय दौरा

इसके बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा केंद्रीय जलशक्ति मंत्री सीआर पाटिल से मुलाकात में पेयजल, सिंचाई परियोजनाओं की समीक्षा और केंद्र सरकार से वित्तीय सहायता से जुड़े प्रस्तावों पर चर्चा होगी। मुख्यमंत्री का गुरुवार को ही जयपुर लौटने का कार्यक्रम है। यह उनका एकदिवसीय दौरा रहेगा। 

मंत्रिमंडल भाजपा मुख्य सचिव अंता उपचुनाव राजस्थान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
Advertisment