RCA के चुनाव नहीं होने से IPL मैचों पर गहराया संकट, दूसरी बार इलेक्शन कराने में विफल रही एडहॉक कमेटी

राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव को लेकर संशय की स्थिति बन गई है। एडहॉक कमेटी लगातार दूसरी बार चुनाव नहीं करा पाई है। RCA चुनाव न होने से IPL की मेजबानी पर संकट मंडरा रहा है। BCCI ने पहले ही साफ कर चुकी कि IPL मुकाबले राजस्थान में नहीं होंगे।

author-image
Kamlesh Keshote
New Update
IPL Match

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Jaipur. राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव को लेकर एक बार फिर असमंजस की स्थिति बन गई है। राज्य में आईपीएल की मेजबानी से जुड़े कई मुद्दे सामने आ रहे हैं। चुनाव कराने के लिए गठित आरसीए एडहॉक कमेटी लगातार दूसरी बार अपने उद्देश्य में नाकाम रही है। उसका कार्यकाल 26 दिसंबर को समाप्त होने जा रहा है।

सड़क हादसे में राजस्थान हाईकोर्ट के जज घायल, अजमेर के निजी अस्पताल में चल रहा इलाज

7 बार बढ़ाया एडहॉक कमेटी का कार्यकाल 

राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन में लंबे समय से निर्वाचित बॉडी का अभाव है। इस स्थिति में राज्य सरकार द्वारा गठित एडहॉक कमेटी ही संचालन कर रही है। जिसका कार्यकाल अब तक सात बार बढ़ाया जा चुका है। इसके बावजूद चुनाव की कोई ठोस घोषणा नहीं हो पाई है।

कूनो से आया चीता : राजस्थान में बना ली अपनी टेरिटरी, मध्य प्रदेश अपना चीता फिर वापस ले गया

बीसीसीआई की चेतावनी

पिछले आईपीएल सीजन में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने साफ कर दिया था कि अगर अगले चुनाव तक RCA की निर्वाचित बॉडी अस्तित्व में नहीं आती, तो आईपीएल मुकाबलों का आयोजन राजस्थान में संभव नहीं होगा। बीसीसीआई के इस निर्देश के बाद अब एडहॉक कमेटी का कार्यकाल समाप्त होने पर आईपीएल के आयोजन पर संकट खड़ा हो सकता है।

रिपोर्ट कार्ड : राजस्थान सरकार के 2 साल पूरे, CM भजनलाल शर्मा ने लगाई दावों की झड़ी, योजनाएं गिनवाईं

आईपीएल का भविष्य संकट में

अगर आरसीए चुनाव नहीं होते हैं, तो बीसीसीआई जयपुर से आईपीएल के मुकाबले हटाने पर विचार कर सकती है। जयपुर पिछले 18 वर्षों से राजस्थान रॉयल्स का होम ग्राउंड रहा है। लेकिन अब रॉयल्स मैनेजमेंट पुणे को विकल्प के तौर पर देख रहा है।

Weather Update: राजस्थान में धीरे-धीरे बढ़ रही ठंड, दिन में खिली धूप, रात में कड़ाके की सर्दी, शीतलहर नहीं

आईपीएल चेयरमैन की शर्त 

आईपीएल चेयरमैन अरुण सिंह धूमल ने कहा कि जब तक RCA में निर्वाचित बॉडी नहीं बनती। तब तक आईपीएल मुकाबले राजस्थान में आयोजित करना मुश्किल होगा। उन्होंने इस बारे में स्पष्ट बयान देते हुए कहा कि बीसीसीआई ने इस शर्त को पिछले आईपीएल सीजन के ट्राई-पार्टी एग्रीमेंट में भी शामिल किया था।

तांत्रिक की प्रेम कहानी से जुड़ा है राजस्थान का भानगढ़ किला, एक श्राप से आज तक पड़ा है वीरान

राजस्थान रॉयल्स के लिए संकट

राजस्थान रॉयल्स ने भी इस मुद्दे को लेकर स्थिति स्पष्ट करते हुए बताया कि वे आईपीएल के आयोजन को लेकर लगातार नजर बनाए रखे हुए हैं। आने पर समय पर सही निर्णय लिया जाएगा।

सड़क हादसे में राजस्थान हाईकोर्ट के जज घायल, अजमेर के निजी अस्पताल में चल रहा इलाज

मुख्य बिंदु 

IPL मैच: अगर आरसीए चुनाव समय पर नहीं होते हैं, तो बीसीसीआई जयपुर से आईपीएल मैचों को हटाकर दूसरे शहर में शिफ्ट कर सकती है।

BCCI की चेतावनी: बीसीसीआई ने RCA से स्पष्ट रूप से कहा है कि जब तक RCA में निर्वाचित बॉडी नहीं बनती। तब तक आईपीएल मुकाबले राजस्थान में आयोजित नहीं किए जा सकते।

संकट में मेजबानी: यदि आरसीए चुनाव नहीं होते हैं, तो जयपुर में आईपीएल की मेजबानी संकट में पड़ सकती है और मैच किसी दूसरे शहर में शिफ्ट हो सकते हैं।

राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन आरसीए एडहॉक कमेटी आरसीए चुनाव राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव
Advertisment