/sootr/media/media_files/2025/12/19/sobia-syed-2025-12-19-19-22-24.jpg)
Photograph: (the sootr)
Jaipur. राजस्थान में स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप (SOG) ने एक और बड़ी गड़बड़ी का पर्दाफाश किया है। साल 2021 में हुई फायर भर्ती परीक्षा के मामले में SOG ने एक महिला अधिकारी को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी राजस्थान पुलिस की विशेष टीम द्वारा की गई है। महिला अधिकारी असिस्टेंट फायर ऑफिसर सोबिया सैयद हैं। जो जयपुर में तैनात थीं। उन पर परीक्षा में फर्जी तरीके से सफलता प्राप्त करने का आरोप है।
सड़क हादसे में राजस्थान हाईकोर्ट के जज घायल, अजमेर के निजी अस्पताल में चल रहा इलाज
फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल
SOG को इस घोटाले की जानकारी एक शिकायत के माध्यम से मिली थी। जांच में पता चला कि सोबिया सैयद ने फायर भर्ती परीक्षा में धांधली की थी। उन्होंने फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल कर अधिकारियों के पद पर चयन प्राप्त किया। इसके अलावा उन्होंने एक ही समय में अलग-अलग डिग्रियां और सर्टिफिकेट हासिल करने का दावा किया। जो कि नियमों के खिलाफ था।
कूनो से आया चीता : राजस्थान में बना ली अपनी टेरिटरी, मध्य प्रदेश अपना चीता फिर वापस ले गया
फिजिकल परीक्षा में भी धांधली
सिर्फ दस्तावेजों तक ही मामला सीमित नहीं था। जांच के दौरान यह भी सामने आया कि सोबिया ने फिजिकल परीक्षा में भी धांधली की थी। SOG ने दावा किया कि फिजिकल टेस्ट में लाखों रुपए का लेन-देन हुआ और भर्ती कमेटी के कुछ सदस्यों ने मिलकर मार्क्स बढ़ाने के लिए सौदा किया।
रिपोर्ट कार्ड : राजस्थान सरकार के 2 साल पूरे, CM भजनलाल शर्मा ने लगाई दावों की झड़ी, योजनाएं गिनवाईं
मामले में और गिरफ्तारियां संभव
SOG को अब इस मामले में और भी गिरफ्तारियां होने की संभावना है। जांच में यह भी सामने आया कि अन्य असिस्टेंट फायर ऑफिसर और दमकल कर्मी भी इस घोटाले में शामिल हो सकते हैं। SOG का मानना है कि इस पूरे घोटाले में एक संगठित नेटवर्क काम कर रहा था। जिसमें दलाल, परीक्षा कमेटी के सदस्य और अभ्यर्थी शामिल हो सकते हैं।
SOG करेगी मामले की जांच
SOG की इस कार्रवाई को ADG विशाल बंसल के निर्देशन में अंजाम दिया गया था। यह कार्यवाही डीआईजी परिस देशमुख की निगरानी में की गई। SOG की टीम अब इस मामले की जांच को और भी गहरे तक ले जाने की योजना बना रही है। ताकि इस घोटाले से जुड़े सभी लोगों को पकड़कर न्याय की प्रक्रिया पूरी की जा सके।
तांत्रिक की प्रेम कहानी से जुड़ा है राजस्थान का भानगढ़ किला, एक श्राप से आज तक पड़ा है वीरान
मुख्य बिंदु
फायर भर्ती परीक्षा घोटाला: राजस्थान में फायर भर्ती परीक्षा में घोटाला तब सामने आया। जब एसओजी को इस संबंध में एक शिकायत मिली। जांच के बाद यह पाया गया कि सोबिया सैयद ने फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल किया और फिजिकल परीक्षा में भी धांधली की।
घोटाले की जांच: एसओजी को आशंका है कि इस घोटाले में अन्य असिस्टेंट फायर ऑफिसर और दमकल कर्मी भी शामिल हो सकते हैं। जल्दी ही इस मामले में और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।
परीक्षा में धांधली का तरीका: फायर भर्ती परीक्षा में धांधली फर्जी दस्तावेजों के इस्तेमाल और फिजिकल परीक्षा में पैसे का लेन-देन करके की गई थी। एसओजी ने दावा किया कि भर्ती कमेटी के कुछ सदस्य भी इसमें शामिल थे।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us