राजस्थान में दस सरकारी यूनिवर्सिटी को नहीं ​मिली नैक ग्रेड, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

राजस्थान के 15 सरकारी विश्वविद्यालयों में से केवल 5 के पास NAAC ग्रेडिंग है, कई विश्वविद्यालय ग्रेडिंग के लिए लंबी प्रक्रिया में हैं और कुछ आधारभूत सुविधाओं के अभाव में पात्र नहीं।

author-image
Nitin Kumar Bhal
New Update
rajasthan-government-universities-naac-grading-status

Photograph: (The Sootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मुकेश शर्मा @ जयपुर 

उच्च शिक्षा क्षेत्र में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग यानी यूजीसी (UGC) की ओर से दी जाने वाली नैक की ग्रेडिंग न केवल अनिवार्य है, बल्कि विश्वविद्यालयों के लिए प्रतिष्ठा का विषय भी है।  लेकिन, उच्च शिक्षा विभाग की हाल में सामने आई एक रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान (Rajasthan) के दस सरकारी विश्वविद्यालयों के पास फिलहाल नैक ग्रेडिंग (NAAC) नहीं है। प्रदेश में 15 सरकारी यूनिवर्सिटी हैं।  

हालांकि, इनमें से चार विश्चविद्यालयों ने इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है, जबकि चार ऐसे हैं जो स्थापित तो हो गए, लेकिन स्थायी शिक्षकों और अन्य बुनियादी सुविधाओं के नहीं होने के कारण फिलहाल नैक ग्रेडिंग के पात्र ही नहीं हैं। दो विश्वविद्यालय नैक ग्रेडिंग के लिए आवश्यक छह वर्ष की अवधि पूरी नहीं कर पाए हैं। 

यूजीसी ने करवाया था निरीक्षण

यूजीसी ने हाल ही में नैक अधिस्वीकरण और ग्रेडिंग के लिए विभिन्न विश्वविद्यालयों के निरीक्षण करवाए थे। इन निरीक्षणों में प्रदेश के 15 सरकारी विश्वविद्यालयों में से सिर्फ पांच को ही नैक ग्रेडिंग हासिल हो पाई। नैक अधिस्वीकरण और ग्रेडिंग किसी भी विश्वविद्यालय में शिक्षा के स्तर का सबसे बडा और विश्वसनीय पैमाना माना जाता है। क्योंकि, यह स्वयं विश्वविद्यालय अनुदान आयेाग द्वारा दी जाती है। 

बुनियादी सुविधा बनते हैं आधार

इस अधिस्वीकरण और ग्रेडिंग के लिए विश्वविद्यालय को स्थाई श्क्षिको की उपलब्धता, रिसर्च की स्थिति, प्रयोगशालाओं और पुस्तकालय की स्थिति तथा अन्य आधारभूत सुविधाओं की गहन समीक्षा की जाती है और इसके आधार पर इन्हें ग्रेडिंग दी जाती है। यह ग्रेडिंग विश्वविद्यालय में शिक्षा के स्तर और गुणवत्ता का पैमाना बनती है,जिससे विश्वविद्यालय को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग से अनुदान प्राप्त करने और अन्य संस्थाओ से सहायता प्राप्त करने में मदद मिलती है। चूंकि, अब निजी विश्वविद्यालय भी काफी संख्या में हो गए हैं। ऐसे में छात्र भी अब नैक की ग्रेडिंग देख कर विश्वविद्यालयो में प्रवेश लेते है। 

यह खबर भी देखें ... 

हमारा राजस्थान पाठ्यपुस्तक में राजस्थान के बच्चे पढ़ रहे गलत जानकारी, प्रदेश के नक्शे, जिले और संभागों को लेकर गफलत

राजस्थान चिकित्सा विभाग फार्मासिस्ट भर्ती : सृजित हो सकते हैं 6826 नए पद, वित्त विभाग को भेजा प्रस्ताव

राज्यपाल ने दिए थे निर्देश

सभी सरकारी विश्वविद्यालयों की नैक ग्रेडिंग के लिए पिछले वर्ष राज्यपाल, जो विश्वविद्यालयो के कुलाधिपति भी होते हैं, उन्होंने निर्देश दिए थे। इसके लिए चार कुलपतियों को मैंटोर बनाया गया था और प्रत्येक को दो-दो विश्वविद्यालयों की जिम्मेदारी दी गई थी ताकि ये विश्वविद्यालय ग्रेडिंग की प्रक्रिया पूरी कर सकें। 

यूजीसी के निरीक्षण के बाद प्रदेश पांच विश्वविद्यालयों को ही ग्रेड मिल पाई

  • राजस्थान विश्वविद्यालय - ए प्लस
  • जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर- बी प्लस प्लस
  • सुखाडिया विश्वविद्यालय, उदयपुर - ए
  • वर्धमान महावीर ओपन विश्वविद्यालय, कोटा - ए
  • महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर- सी

इनके पास ग्रेड नहीं, लेकिन प्रयास शुरू

  • एमडीएस विश्वविद्यालय अजमेर- नैक अधिस्वीकरण के तीसरे चक्र में
  • कोटा विश्वविद्यालय - नैक अधिस्वीकरण के दूसरे चक्र के लिए आवेदन किया
  • नेशनल लॉ युनिविर्सिटी, जोधपुर- अधिस्वीकरण की प्रक्रिया शुरू,2026 में होगा आवेदन - हरिदेव जोशी पत्रकारिता
  • विश्वविद्यालय जयपुर-अधिस्वीकरण के लिए तैयारी शुरू 

इन्हें करना पड सकता है लम्बा इंतजार

स्थाई शिक्षक और अन्य आधारभूत सुविधाओं के अभाव में नैक ग्रेडिंग से बाहर

  • महाराजा सूरजमल ब्रज विश्वविद्यालय भरतपुर
  • पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावटी विश्वविद्यालय, सीकर
  • गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय, बांसवाड़ा
  • राजर्षि भृतहरि मत्स्य विश्विद्यालय, अलवर

नैक ग्रेडिंग की पात्रता की छह वर्ष की अवधि पूरी नहीं करने वाले

  • अम्बेडकर लॉ युनिवर्सिटी जयपुर
  • एमबीएम विश्वविद्यालय, जोधपुर

यह खबर भी देखें ... 

NCERT मराठा साम्राज्य नक्शा विवाद: जैसलमेर पूर्व राजपरिवार बोला, हम कभी नहीं रहे हिस्सा

राजस्थान में आरएसी जवान ने आरएएस अधिकारी को गोलियों से भूना, मृतक-आरोपी में जीजा-साले का रिश्ता

FAQ

NAAC ग्रेडिंग क्या है?
NAAC ग्रेडिंग विश्वविद्यालय की शिक्षा गुणवत्ता तथा संस्था की विश्वसनीयता का प्रमाण पत्र है।
राजस्थान में कितने विश्वविद्यालयों के पास NAAC ग्रेडिंग है?
राजस्थान के 15 सरकारी विश्वविद्यालयों में से 5 विश्वविद्यालयों के पास NAAC ग्रेडिंग है।
राजस्थान के विश्वविद्यालय NAAC ग्रेडिंग क्यों नहीं प्राप्त कर पाए?
स्थायी शिक्षक और आवश्यक सुविधाओं की कमी तथा छह वर्षों की विधिवत अवधि न पूरी होने कारण।
NAAC ग्रेडिंग से विश्वविद्यालय को क्या लाभ होता है?
अनुदान प्राप्ति, उच्च शिक्षा गुणवत्ता मान्यता, तथा अधिक छात्रों को आकर्षित करना।
राजस्थान सरकार NAAC ग्रेडिंग के लिए क्या कर रही है?
मेंटरशिप और गुणवत्ता सुधार कार्यक्रम लागू कर विश्वविद्यालयों की सहायक भूमिका निभा रही है।

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧स्थान विश्वविद्यालयों की चुनौतियां

Rajasthan राजस्थान विश्वविद्यालय अनुदान आयोग NAAC ग्रेडिंग राजस्थान विश्वविद्यालय राजस्थान सरकारी विश्वविद्यालय उच्च शिक्षा विभाग राजस्थान NAAC निरीक्षण प्रक्रिया NAAC अधिस्वीकृति राजस्थान के सरकारी विश्वविद्यालयों की NAAC ग्रेडिंग स्थिति NAAC निरीक्षण में राजस्थान विश्वविद्यालयों की चुनौतियां