राजस्थान में मावठ और ओलावृष्टि, जयपुर में बढ़ी सर्दी, घने कोहरे कारण फ्लाइट लेट

राजस्थान में एक जनवरी को मावठ और ओलावृष्टि के साथ तेज बारिश हुई। बीकानेर, जयपुर, कोटा, और अलवर में सर्दी बढ़ी, जबकि जोधपुर में घना कोहरा रहा।

author-image
Anjali Dwivedi
New Update
rajasthan-hailstorm-rain-cold-2026
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

पांच प्वाइंट में जानें राजस्थान मौसम अपडेट 

  • राजस्थान में नए साल के पहले दिन तेज बारिश और ओलावृष्टि हुई।
  • बीकानेर और सीकर में ओलावृष्टि से सर्दी का असर बढ़ा।
  • घने कोहरे के कारण जोधपुर में फ्लाइट्स लेट हुईं।
  • अलवर, कोटा और जालोर में कोहरे का असर बढ़ा।
  • मौसम विभाग ने शीतलहर और कोहरे की चेतावनी जारी की।

Rajsthan weather update. राजस्थान में नए साल के पहले दिन तेज बारिश और ओलावृष्टि ने सर्दी का सितम बढ़ा दिया है। जयपुर, चित्तौड़गढ़, अजमेर और आसपास के क्षेत्रों में सुबह से रुक-रुक कर बारिश हो रही है। इस दौरान बीकानेर में देर रात हुई ओलावृष्टि ने तापमान में गिरावट ला दी और सर्दी का दौर फिर से लौट आया।

बीकानेर में ओलावृष्टि से बढ़ा सर्दी का असर 

बीकानेर के ग्रामीण क्षेत्रों में 31 दिसंबर बुधवार देर रात ओलावृष्टि हुई, जिससे ठंडी का असर बढ़ गया। ओले गिरने से कड़ाके की सर्दी महसूस होने लगी है। साथ ही सीकर के रामगढ़ में भी आज सुबह तेज बारिश हुई। बारिश और ओलावृष्टि के कारण तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट आई है।

घने कोहरे ने बढ़ाई परेशानी

राजस्थान के अधिकांश हिस्से में आज सुबह घना कोहरा छाया रहा। जोधपुर में कोहरे के कारण फ्लाइट्स भी लेट हो गईं। बुधवार रात हल्की बूंदाबांदी के बाद एक जनवरी गुरुवार सुबह शहर में धुंध फैल गई। इससे विजिबिलिटी कम हो गई और दिल्ली से आने वाली कई फ्लाइट्स अपने निर्धारित समय से देर से जोधपुर एयरपोर्ट पहुंची।

अलवर और कोटा में घना कोहरा, बारिश का असर

अलवर में चौथे दिन भी घना कोहरा रहा, जहां गुरुवार यानी आज सुबह विजिबिलिटी सिर्फ 50 मीटर के करीब थी। अलवर का न्यूनतम तापमान पांच डिग्री रिकॉर्ड किया गया। वहीं, कोटा में सुबह से रिमझिम बारिश हो रही है और गलन बढ़ गई है।

जालोर और सीमा क्षेत्र में कोहरे का असर

जालोर में आज सुबह घना कोहरा छाया था, जिससे विजिबिलिटी 10 मीटर से भी कम रही। इसके अलावा, जैसलमेर और बीकानेर के बॉर्डर एरिया में भी घना कोहरा देखने को मिला। यहां के सोनार फोर्ट से पूरे शहर को धुंध में ढका हुआ देखा गया।

टोंक और शेखावाटी में बदला मौसम

टोंक जिले में कल रात से रुक-रुक कर बारिश हो रही है, जबकि शेखावाटी के कई क्षेत्रों में भी तेज बारिश के कारण सर्दी बढ़ गई है। सीकर में भी मौसम ने अचानक करवट ली, जिससे सर्दी बढ़ गई है।

सीजन का सबसे ठंडा दिन, तापमान में गिरावट

नए साल के पहले दिन, 1 जनवरी 2026 को राजस्थान के अधिकतर हिस्सों में मौसम ने ठंडक बढ़ा दी। बारिश और बादल के असर से दिन का तापमान 25 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया। जयपुर में 23.4 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रिकॉर्ड किया गया। rajasthan weather news

ये खबरें भी पढ़ें... 

पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से बदलेगा मौसम, नए साल में छाएगा घना कोहरा

पश्चिमी विक्षोभ से बदल सकता है मौसम का मिजाज, तापमान में गिरावट, दो दिन हल्की बारिश होने की संभावना

MP Weather Update : प्रदेश में बारिश का अलर्ट, इन जिले में ओलावृष्टि गिरने का अनुमान, जानें मौसम का हाल

मौसम विभाग का शीतलहर का अलर्ट, तापमान 2 डिग्री तक गिरने का अनुमान, बादल छाए रहने की संभावना

राजस्थान rajasthan weather news मौसम अपडेट राजस्थान मौसम अपडेट बीकानेर ओलावृष्टि Rajsthan weather update
Advertisment