आरजीएचएस घोटाला : 'किशोरी' को बना लिया कमाई का जरिया, नशा कराते और उठा लेते फर्जी बिल

राजस्थान सरकार की स्वास्थ्य योजना आरजीएचएस में घोटाले का एक नया मामला सामने आया है। आरोप लगाया गया है कि एक कर्मचारी की नशे की आदत का फायदा उठाकर कुछ लोगों ने उसके कार्ड से सरकार को लाखों रुपए का चूना लगाया।

author-image
Gyan Chand Patni
New Update
rghs raj
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

राजस्थान गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम (आरजीएचएस) RGHS घोटाले का पर्याय बनती जा रही है। इसमें प्राइवेट अस्पताल और मेडिकल स्टोरों की मिलीभगत से आरजीएचएस में घोटाले के अजीबोगरीब मामले सामने आ रहे हैं।

इस गठजोड़ ने अलवर में जलदाय विभाग के हेल्पर किशोरी लाल की नशे की आदत का फायदा उठाकर आरजीएचएस योजना का दुरुपयोग किया।

इस कड़ी में सबसे पहले किशोरी का सहयोगी रिटायर्ड कर्मचारी रामोतार उसके नाम पर फर्जी पर्ची बनवाता। दो साल में उसने 26.70 लाख रुएए का घोटाला कर दिया।

अब उसी फर्जीवाड़े के चलते सरकार ने दो डॉक्टरों को निलंबित कर दिया है। रिटायर्ड कर्मचारी और मेडिकल स्टोर्स के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज करा दिया। 

राजस्थान शिक्षा विभाग ने योजनाओं में की कटौती, शिक्षक और विद्यार्थी दोनों असमंजस में, जानें पूरा मामला

विवेकानंद स्कॉलरशिप योजना में अहम बदलाव, अब मुफ्त में पढ़ राजस्थान में तलाशनी होगी जॉब, छात्राओं का कोटा बढ़ा

बना दिए फर्जी दस्तावेज

वित्त विभाग की ओर से बिलों की जांच के लिए गठित क्वालिटी कंट्रोल एंड परफॉर्मेंस ऑडिट टीम की जांच में पाया कि किशोरी लाल ने आरजीएचएस कार्ड का दुरुपयोग किया। उसने सेवानिवृत्त कर्मचारी रामोतार गुप्ता व जिला अस्पताल परिसर स्थित राजस्थान पेंशनर्स एसोसिएशन मेडिकल स्टोर के संचालक से मिलकर गड़बड़ी कर फर्जी दस्तावेज तैयार किए और कार्ड का दुरुपयोग किया। 

वसूली का दिया नोटिस

जलदाय विभाग ने जांच रिपोर्ट के आधार पर किशोरी लाल को ब्याज सहित 32,95,000 रुपए की वसूली का नोटिस दिया है। यह गड़बड़ी वर्ष 2023 से 2025 के बीच की है।

 कई पर्चियों पर परिवार के चार-चार लोगों के नाम एक जैसी महंगी दवाई लिखकर रकम उठाई गई। निजी अस्पताल से भी कर्मचारी के नाम से पर्ची बनाई गई। इस गड़बड़ी से राजकोष को भारी नुकसान पहुंचा है।

राजस्थान: जयपुर में लेपर्ड जंगल की सरहद लांघ आबादी में पहुंचा, मच गई खलबली, जानें पूरा मामला

इस तरह उठाया फायदा

अलवर के खुदनपुरी निवासी किशोरी लाल का कहना है कि वह नशे का आदी रहा है। उसका रिटायर्ड सहकर्मी रामोतार गुप्ता इसी का फायदा उठाता था।

 रामोतार उसे अलवर जिला अस्पताल ले जाता और उसे बाहर बैठाकर आरजीएचएस कार्ड और मोबाइल लेकर अंदर चला जाता और वह बाहर बैठा रहता। लौटते समय नगद रुपए देकर नशा करा देता। उसने बताया कि आज तक यह पता नहीं कि वह किस बीमारी की दवा लेता था, न ही वह मुझे पर्ची देता था।

कोर्ट से रुकवाई रिकवरी

संबंधित कार्मिक ने इन आदेशों के विपरीत कोर्ट में वाद दायर कर अपना सस्पेंशन और रिकवरी को रुकवाया। इसमें किशोरी लाल ने शिकायत दी थी कि वसूली अकेले मुझसे न हो। इसमें शामिल  रामोतार,  मेडिकल स्टोर और पर्ची लिखने वाले डॉक्टर से भी वसूली की जाए। इस मामले में डॉक्टर कपिल भारद्वाज और डॉक्टर नरसी लाल ने पर्ची लिखी। सरकार ने इन दोनों को निलंबित किया है। 

मित्तल हॉस्पिटल भी जांच के दायरे में

किशोरी लाल के कार्ड से अलवर के मित्तल हॉस्पिटल से पांच पर्चियां बनाई गई थी। मित्तल हॉस्पिटल भी जांच के दायरे में है। हालांकि अस्पताल संचालक का कहना है कि एक डॉक्टर ने उनके नाम से मुहर का दुरुपयोग किया। डॉक्टर के खिलाफ संचालक ने मामला भी दर्ज कराया। अब इसमें जांच का विषय यह है कि मित्तल हॉस्पिटल में किस स्तर पर गड़बड़ी हुई है।

साफ है कि अलवर में आरजीएचएस घोटाला सामने आया है, उसमें किशोरी लाल के आरजीएचएस कार्ड का दुरुपयोग किया गया। नशे की लत का फायदा उठाकर आरजीएचएस कार्ड का दुरुपयोग हुआ। 

FAQ

1. अलवर में आरजीएचएस में नया घोटाला क्या है?
जलदाय विभाग के कर्मचारी ने आरोप लगाया है कि उसकी नशे की लत का फायदा उठाकर कुछ लोगों ने उसके आरजीएचएस कार्ड का दुरुपयोग किया गया। इन लोगों ने फर्जी पर्चियां तैयार कर सरकार को लाखों रुपये का नुकसान पहुंचाया।
2. सरकार ने घोटाले के बाद कौन से कदम उठाए हैं?
सरकार ने दो डॉक्टरों को निलंबित कर दिया है और मामले में शामिल अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। 
3. इस घोटाले में निजी अस्पतालों की क्या भूमिका है?
एक निजी अस्पताल के खिलाफ भी जांच चल रही है, क्योंकि अस्पताल से भी पर्चियां बनाई गई थीं।

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट केसाथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧👩

राजस्थान गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम आरजीएचएस घोटाला RGHS अलवर में आरजीएचएस घोटाला किशोरी लाल के आरजीएचएस कार्ड का दुरुपयोग नशे की लत का फायदा उठाकर आरजीएचएस कार्ड का दुरुपयोग