राजस्थान के कोटा-बूंदी जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट, कई जिलों में तेज बारिश की चेतावनी, सेना ने संभाला मोर्चा

राजस्थान में 8 जिलों में अगले 3 दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी, बाढ़ जैसे हालात पैदा होने का खतरा, एनडीआरएफ-एसडीआरएफ और सेना ने बचाव कार्य शुरू किया। कोटा, बूंदी, बारां और भीलवाड़ा में अतिभारी बारिश का खतरा है।

author-image
Sanjay Dhiman
New Update
heavy rain alart in raj

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

राजस्थान में मानसून का दूसरा चरण अभी जारी है, राज्य के कई हिस्सों में मूसलधार बारिश हो रही है। मौसम केंद्र ने आगामी 3 दिनों तक राजस्थान के 8 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में कोटा, बूंदी, बारां, भीलवाड़ा, जयपुर, दौसा, सवाईमाधोपुर और टोंक शामिल हैं। खासतौर पर कोटा, बूंदी, बारां और भीलवाड़ा में अतिभारी बारिश का खतरा है, जबकि अन्य जिलों में भी भारी बारिश का पूर्वानुमान है।

बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति

राजस्थान में पिछले दो दिनों से हो रही बारिश के कारण कुछ जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है। कोटा, बूंदी, सवाईमाधोपुर और टोंक में लगातार बारिश हो रही है, जिससे नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। खासकर बूंदी के नैनवां और कापरेन क्षेत्र में सेना को बचाव कार्य में मदद के लिए बुलाना पड़ा है। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों ने इलाके में बचाव कार्य शुरू कर दिया है। 

यह खबरें भी पढ़ें...

राजस्थान का किशनगढ़ एयरपोर्ट : रनवे विस्तार योजना का रास्ता साफ, देश में बनेगी नई पहचान

राजस्थान में प्री-मैच्योर डिलीवरी से जन्मीं तीन बेटियां, 5-5 मिनट के अंतराल पर तीनों का जन्म

नैनवां में रिकॉर्ड 20 इंच बारिश:

बूंदी जिले के नैनवां क्षेत्र में पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 20 इंच बारिश हुई है। इसके अलावा, टोंक जिले के उनियारा और निवाई में भी भारी बारिश दर्ज की गई है। बारिश के कारण कई रास्तों पर पानी भर गया है और यातायात में रुकावटें आई हैं।

प्रभावित क्षेत्र और राहत कार्य

सवाईमाधोपुर में लगातार हो रही बारिश से कई रास्ते बह गए हैं और बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। खण्डार-श्योपुर मार्ग, शिवाड़-जयपुर मार्ग, गंगापुरसिटी-हिण्डौन मार्ग, और गंगापुरसिटी-सवाईमाधोपुर मार्ग पर आवागमन बाधित हो गया है।

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे बंद:

हाड़ौती में हो रही मूसलधार बारिश के कारण दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे भी एक बार फिर बंद हो गया है। कोटा-दौसा मेगा हाईवे के पापड़ी पुलिया और बाबई पुलिया जलमग्न हो गए हैं, जिससे एक्सप्रेसवे पर यातायात को रोका गया है।

जयपुर में जोरदार बारिश, शहर की सड़कों पर पानी जमा

जयपुर में हो रही निरंतर बारिश ने एक बार फिर सरकारी दावों की पोल खोल दी है। जुलाई में हुए हादसों के बाद भी नगर निगम ने कोई ठोस कदम नहीं उठाए। शनिवार सुबह से हो रही बारिश के कारण शहर की सड़कों की स्थिति बिगड़ गई है।

शहर के पॉश इलाकों की कॉलोनियों में पानी भर गया है और सीवर सिस्टम जाम हो गए हैं। प्रमुख सड़कों पर पानी जमा होने के कारण ट्रैफिक में भी भारी रुकावटें आ रही हैं। हालांकि, इन सभी समस्याओं के बावजूद जयपुरवासियों को गर्मी और उमस से राहत मिली है। पिछले 48 घंटों में तापमान 5 डिग्री तक गिरा है, जिससे मौसम थोड़ा ठंडा हुआ है। 

राजस्थान में बाढ़-बारिश के हालातों को ऐसे समझें  

Rajasthan Weather Update: कोटा में मूसलाधार बारिश से सड़कें बनी दरिया, मकान  में करंट दौड़ने से मां-बेटी की मौत | Patrika News | हिन्दी न्यूज

अलवर में मकान ढहने से सात लोग दबे: रामगढ़ में तेज बारिश के कारण एक मकान ढह गया, जिसमें एक बच्ची की हालत गंभीर है।

दौसा में स्कूल की छत गिरी: लालसोट के जोहरी का तिबारा स्थित राजकीय संस्कृत स्कूल की छत की दो पट्टियां गिर गईं, हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई।

करौली में पुलिया पार करते समय हादसा: बुगड़ार गांव में पुलिया पार करते समय वीरसिंह जाटव बह गया, जिसके बाद राहत कार्य शुरू किया गया।

बांधों के गेट खोले गए: राजस्थान में भारी बारिश के कारण करौली, बीसलपुर और अन्य बांधों के गेट खोलकर पानी की निकासी की जा रही है।

RSCIT परीक्षा निरस्त: भारी बारिश के कारण कोटा-बूंदी में RSCIT परीक्षा के कुछ केंद्रों को निरस्त किया गया और ट्रैफिक में रुकावट आई।

भारी बारिश का कारण

मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार, पिछले 48 घंटों से मध्य प्रदेश-राजस्थान सीमा पर स्थित साइक्लोनिक सर्कुलेशन अब थोड़ा आगे बढ़कर दक्षिण-पश्चिम उत्तर प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में आ गया है। इसके अलावा, मानसून ट्रफ लाइन शनिवार को गंगानगर, चूरू, ग्वालियर (एमपी), सतना (एमपी), डालटनगंज (झारखंड) से होकर बंगाल की खाड़ी में बने लो-प्रेशर सिस्टम तक पहुंच रही है। इसी कारण बारिश का सिलसिला लगातार जारी है।

Heavy rain worsened the situation in Bundi Rajasthan | बूंदी में तेज बरसात  से हालात बिगडे़: कॉलोनियों में भरा पानी, सड़कें बनी दरिया; घरों से पानी  निकालने में जुटे ...

मकान के मलबे में दबा परिवार, स्कूल में फिर हादसा

अलवर के रामगढ़ में शनिवार सुबह तेज बारिश के कारण एक मकान ढह गया। हादसे में परिवार के सात लोग मलबे में दब गए, जिनमें एक बच्ची की हालत गंभीर है। इस घटना ने क्षेत्र में गहरी चिंता पैदा कर दी है। राहत कार्य शुरू कर दिया गया है, और स्थानीय प्रशासन मलबा हटाने में जुटा हुआ है।

दौसा के लालसोट स्थित जोहरी का तिबारा में बने राजकीय संस्कृत स्कूल की छत की दो पट्टियां गिर गईं। इस हादसे से स्कूल के छात्रों में घबराहट फैल गई, लेकिन किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। प्रशासन ने घटनास्थल पर राहत कार्य शुरू कर दिया है। 

यह खबरें भी पढ़ें...

राजस्थान में पंचायत-निकाय चुनाव जल्द होने की संभावना, निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन जारी

खाटूश्यामजी भक्तों के लिए रेलवे का तोहफा, चलाएगी दो स्पेशल ट्रेनें, शनिवार और रविवार को मिलेगी भीड़ से मुक्ति

राजस्थान के 8 जिलों में बाढ़ के हालात, बूंदी में फंसे 500 लोगों को निकाला  गया; सेना ने संभाला मोर्चा - Rajasthan Floods Heavy Rains Cause Havoc  Rescue Operations Underway

बुगड़ार गांव में पुलिया पार करते समय हादसा

करौली के बुगड़ार गांव (लांगरा) में पुलिया पार करते समय वीरसिंह जाटव (22) दोपहर करीब 2 बजे बह गया। हादसे के बाद आसपास के लोग और स्थानीय प्रशासन ने उसे खोजने के लिए राहत कार्य शुरू किया। पानी के तेज बहाव के कारण बचाव कार्य में दिक्कतें आ रही हैं। इस घटना ने क्षेत्र में सावधानी बरतने की आवश्यकता को महसूस कराया।

बांधों के गेट खोले गए, पानी की निकासी

प्रदेश में तेज बारिश के साथ कई बांधों के गेट फिर से खोले गए, और पानी की निकासी शुरू कर दी गई। करौली के पांचना बांध के 4 गेटों से 17,496 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। बीसलपुर बांध के 6 गेटों से 72,120 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है, जिससे आसपास के इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति बन सकती है। प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है।

RSCIT परीक्षा निरस्त

जयपुर के चौमूं और टोंक के नासिरदा थाने में पानी भर जाने के कारण 24 अगस्त को होने वाली RSCIT परीक्षा निरस्त कर दी गई। कोटा और बूंदी जिलों के कुछ परीक्षा केंद्रों पर भी परीक्षा स्थगित की गई है। इस दौरान परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को नए तिथियों के बारे में सूचित किया जाएगा।

पटरियों के नीचे से मिट्टी खिसकी,रोकी गईं ट्रेनें 

टोंक के देवली में भारी बारिश के चलते जयपुर-कोटा हाईवे पर पानी भर गया है, जिससे ट्रैफिक में रुकावट आई है। इसके अलावा, बूंदी के लबान के पास दिल्ली-मुंबई रेलवे ट्रैक पर पटरियों के नीचे से मिट्टी खिसक गई, जिसके कारण ट्रेनों को आसपास के स्टेशनों पर रोक दिया गया।

मौसम विभाग का पूर्वानुमान

राजस्थान मौसम विभाग के अनुसार, अरब सागर से उठा मानसूनी तंत्र राजस्थान और मध्य भारत के कुछ हिस्सों में भारी बारिश लाने का कारण बन रहा है। पिछले 24 घंटों में राजस्थान में 21.9 मिमी बारिश हुई है। वहीं, अन्य राज्य जैसे पश्चिम बंगाल, मेघालय, झारखंड, मध्य प्रदेश, गुजरात और बिहार में भी वर्षा हो रही है। - मानसून 2025

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट केसाथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧👩

राजस्थान एनडीआरएफ भारी बारिश का अलर्ट राजस्थान मौसम विभाग राजस्थान में भारी बारिश मानसून 2025 राजस्थान में मानसून