/sootr/media/media_files/2025/08/19/elections-announcement-2025-08-19-23-02-20.jpg)
Photograph: (THESOOTR)
JAIPUR. राजस्थान हाईकोर्ट आदेश के बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायती राज और शहरी निकायों के चुनाव करवाने की तैयारी शुरू कर दी है। राज्य निर्वाचन आयोग 11 हजार से अधिक ग्राम पंचायतों और 150 से ज्यादा शहरी निकायों के चुनाव की घोषणा 7 से 10 दिन में कर देगा। इससे सरकार के वन इलेक्शन वन स्टेट की कवायद को झटका लगा है।
राज्य निर्वाचन आयुक्त मधुकर गुप्ता ने हाईकोर्ट के आदेशों के मुताबिक जल्द निकाय और पंचायत चुनाव करवाने की घोषणा की है। जिन निकायों और पंचायती राज संस्थाओं का पांच साल का कार्यकाल पूरा हो गया और जिनका दो महीने में पूरा हो जाएगा, वहां भी चुनाव होंगे।
कोर्ट का आदेश मान्य
राज्य निर्वाचन आयुक्त मधुकर गुप्ता ने कहा कि कानूनी प्रावधान साफ है कि 5 साल के अंदर पंचायती राज संस्थाओं और नगर निकायों के चुनाव होने चाहिए। हाईकोर्ट ने जो आदेश दिया है वह इन्हीं प्रावधानों के अंदर दिया है। विभिन्न हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के जो आदेश हैं,, उनसे हमने समय-समय पर राज्य सरकार को आगाह किया।
जहां चुनाव नहीं, कोर्ट का दखल
हरियाणा पंजाब में भी चुनाव में देरी हुई तो पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने उसमें दखल दिया और इसी तरह के आदेश दिया। अभी जो आदेश हुए हैं उसी से मिलते जुलते आदेश हैं। कर्नाटक में भी देरी हो रही थी वहां भी कोर्ट ने दखल दिया। यह केवल राजस्थान की समस्या नहीं अन्य राज्यों में भी है। तो अन्य राज्यों में सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट से दखल दिया है और इसी तरह के निर्देश दिए हैं।
ये खबरें भी पढ़ें...
RAJASTHAN Top News : राजस्थान की बड़ी खबरें
राजस्थान : नीले ड्रम में शव मिलने के बाद पत्नी और प्रेमी गिरफ्तार, 8 साल के बेटे ने किया खुलासा
हाईकोर्ट के आदेश सर्वोपरि, हम जल्द चुनाव करवाएंगे
मधुकर गुप्ता ने कहा कि हमारे लिए हाई कोर्ट के आदेश सर्वोपरि हैं। उसके अनुसार हम जल्द चुनाव करवाएंगे । जिन निकाय और पंचायत के चुनाव को 5 साल हो गया है और जहां 2 महीने के अंदर 5 साल पूरे हो जाएंगे वहां पर आयोग चुनाव करवाएगा।
वन स्टेट वन इलेक्शन व्यावहारिक नहीं
वन स्टेट वन इलेक्शन को लेकर मधुकर गुप्ता ने कहा कि यह व्यावहारिक नहीं है। जब तक संविधान संशोधन नहीं हो जाता, तब तक वन स्टेट वन इलेक्शन पूरा नहीं हो सकता।
जिन पंचायती राज संस्थाओं और निकायों के पांच साल पूरे नहीं हुए,उनके चुनाव समय से पहले किस प्रावधान के तहत करवा सकते हैं। आप किसी भी निकाय या पंचायतीराज संस्था के चुनाव समय से पहले नहीं करवा सकते। वन स्टेट वन इलेक्शन के लिए ईवीएम और दूसरे संसाधनों की भी जरूरत होगी।
ये खबरें भी पढ़ें...
मौसम पूर्वानुमान (20 अगस्त) : अगले 7 दिन MP, राजस्थान और यूपी में भारी बारिश का अलर्ट
राजस्थान: चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा में पांच पारियों के उम्मीदवार प्रश्नपत्र घर नहीं ले जा पाएंगे
राजस्थान पंचायत-निकाय चुनाव की घोषणा
जिला परिषदों और पंचायत समितियों के चुनाव की घोषणा बाद में होगी। नवंबर और दिसंबर में 222 पंचायत समितियों और 21 जिला परिषदों का कार्यकाल खत्म होगा।
पंचायत समिति और जिला परिषद सदस्य, प्रधान और जिला प्रमुख चुनाव की घोषणा बाद में होगी। 21 जिला परिषदों और 222 पंचायत समितियों के सदस्यों और प्रधान, जिला प्रमुखों का कार्यकाल नवंबर, दिसंबर में खत्म होगा। इसलिए उनकी घोषणा बाद में होने के आसार हैं।
6 जिला परिषदों और 78 पंचायत समितियों का कार्यकाल अगस्त सितम्बर 2026 में खत्म होगा। 4 जिला परिषदों और 30 पंचायत समितियों का कार्यकाल नवंबर दिसंबर 2026 में खत्म होगा।
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स औरएजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧